Question :

निम्नांकित में से कौन-सा श्रेणी-प्रथम लिवर का उदाहरण है?


A) प्लायर
B) सरौता
C) चिमटा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


- प्रथम श्रेणी का लिवर का उदाहरण प्लायर है।

 Ex. कैची, पिलाश, सिंडासी, कील उखाड़ने की मशीन, साइकिल का ब्रेक, हैड पम्प

 

- द्वितीय श्रेणी का उत्तोलक - Ex. सरौता, नींबू निचोड़ने की मशीन, एक पहिए की कूड़ा ढोंने की गाड़ी

 

- तृतीय श्रेणी का उत्तोलक - चिमटा मनुष्य का हाथ।


Related Questions - 1


हीमोफिलिया रोग है जो -


A) आनुवांशिकी तथा लिंग सहलग्न है
B) कैल्सियम की कमी से होता है
C) रुधिर की कमी से होता है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


रेशम के कीड़े का पालन कहलाता है-


A) एपीकल्चर
B) हॉर्टिकल्चर
C) पिसीकल्चर
D) सेरीकल्चर

View Answer

Related Questions - 3


किडनी की समस्या के रोगियों के अपोहन (डाइलिसिस) की प्रक्रिया में कौन-से तत्व का प्रयोग सम्मिलित है?


A) विसरण
B) अवशोषण
C) परासरण
D) इलेक्ट्रोफोरेसिस

View Answer

Related Questions - 4


आनुवंशिक यांत्रिकी (Genetic engineering) में -


A) एक जीव के जीन्स में परिवर्तन किया जाता है
B) उसके गुणसूत्रों में परिवर्तन किया जाता है
C) टेस्ट ट्यूब बेबी (Test tube baby) बनाए जाते हैं
D) उपर्यक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


अधिक समय तक जब किसी व्यक्ति मे रक्तस्राव (Bleeding) रूकता नही तो इसका कारण निम्नलिखित में से किसी एक में दोष (Defect) होता है-                                


A) आर. बी. सी. (RBC)
B) रूधिर प्लाज्मा (Blood Plasma)
C) बिम्बाणु (Thrombocytes)
D) लसीका कोशिका (Lymphocytes)

View Answer