Question :

निम्नांकित में से कौन-सा श्रेणी-प्रथम लिवर का उदाहरण है?


A) प्लायर
B) सरौता
C) चिमटा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


- प्रथम श्रेणी का लिवर का उदाहरण प्लायर है।

 Ex. कैची, पिलाश, सिंडासी, कील उखाड़ने की मशीन, साइकिल का ब्रेक, हैड पम्प

 

- द्वितीय श्रेणी का उत्तोलक - Ex. सरौता, नींबू निचोड़ने की मशीन, एक पहिए की कूड़ा ढोंने की गाड़ी

 

- तृतीय श्रेणी का उत्तोलक - चिमटा मनुष्य का हाथ।


Related Questions - 1


CO2 का उपयोग किसमें होता है?


A) प्रकाशिक प्रक्रिया
B) अन्धकार प्रक्रिया
C) फोटोलिसिस
D) ग्रेना निर्माण

View Answer

Related Questions - 2


प्याज है-


A) प्रकंद(राइजोम)
B) बल्ब
C) ट्यूबर
D) कॉर्न

View Answer

Related Questions - 3


बीज किससे बनता है?


A) भ्रूण से
B) भ्रूणकोष से
C) अण्डाशय से
D) बीजाण्ड से

View Answer

Related Questions - 4


नेत्रदान में दाता के आँख का कौन-सा भाग प्रत्यारोपित किया जाता है?


A) कोर्निया
B) लेंस
C) रेटिना
D) पूरी आँख

View Answer

Related Questions - 5


अधिकांशतः प्रयोग किया जाने वाला प्रतिजैविक पेनिसिलिन बनता है-


A) शैवाल से
B) जीवाणु से
C) कवक से
D) रासायनिक साधनों से

View Answer