Question :

साइकस में परागण (Pollination) किस माध्यम से होता है?


A) वायु (Air)
B) कीड़े (Insects)
C) जल (Water)
D) मनुष्य (Man)

Answer : A

Description :


साइकस में परागण (Pollination) वायु (Air) के माध्यम से होता है।

 

जब परागण की क्रिया वायु द्वारा हो तब ऐसे परागण को Anemophily कहते हैं Ex. धान, गेहूँ, मक्का Cycus etc.

 

जब परागण की क्रिया कीट द्वारा हो तब ऐसे परागण को कीट परागण (Entomophily) कहते हैं। सबसे अधिक Cross Pollination की क्रिया कीटों द्वारा होता है।

 

जब परागण की क्रिया जल (Water) से हो तब ऐसे परागण को Hydrophily कहते हैं।


Related Questions - 1


जीन म्यूटेशन (Gene mutation) उत्पन्न होता है-


A) प्रजनन के कारण
B) सहलग्नता (Linkage) के कारण
C) नाइट्रोजनीवेस के क्रम में परिवर्तन के कारण
D) डी.एन.ए. के जीनों के क्रम में परिवर्तन से

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम ट्रांसजेनिक (Transgenic) पौधा, जिसका प्रयोग व्यावसायिक स्तर पर उत्पादन के लिए हुआ था-


A) कपास
B) टमाटर
C) तम्बाकू
D) चावल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित प्राइमेट में मनुष्य का निकट सम्बन्धी है -


A) गोरिल्ला
B) चम्पैंजी
C) गिब्बन
D) ओरंगउदांग

View Answer

Related Questions - 4


बुद्धि भागफल (I.Q) मानसिक आयु का किससे अनुपात होता है?


A) वास्तविक आयु से
B) वास्तविक आयु से और दस से गुणा करके
C) वास्तविक आयु से और सौ से गुणा करके
D) वास्तविक आयु से और सौ से भाग करके

View Answer

Related Questions - 5


कार्बोहाइड्रेट का पाचन होता है -


A) इरेप्सिन (Erapsin) द्वारा
B) स्टीयप्सिन (Steapsin) द्वारा
C) पेप्सिन (Pepsin) द्वारा
D) एमाइलोप्सिन (Amylopsin) द्वारा

View Answer