Question :

साइकस में परागण (Pollination) किस माध्यम से होता है?


A) वायु (Air)
B) कीड़े (Insects)
C) जल (Water)
D) मनुष्य (Man)

Answer : A

Description :


साइकस में परागण (Pollination) वायु (Air) के माध्यम से होता है।

 

जब परागण की क्रिया वायु द्वारा हो तब ऐसे परागण को Anemophily कहते हैं Ex. धान, गेहूँ, मक्का Cycus etc.

 

जब परागण की क्रिया कीट द्वारा हो तब ऐसे परागण को कीट परागण (Entomophily) कहते हैं। सबसे अधिक Cross Pollination की क्रिया कीटों द्वारा होता है।

 

जब परागण की क्रिया जल (Water) से हो तब ऐसे परागण को Hydrophily कहते हैं।


Related Questions - 1


पनीर (Cheese) बनाने में किस किण्वक का प्रयोग होता है-


A) रेनिन
B) पेप्सीन
C) ट्रिप्सिन
D) एमाइलेज

View Answer

Related Questions - 2


पिता A रुधिर वर्ग और माता B वर्ग की हो तो इसकी सन्तानों में कौन-सा रुधिर वर्ग सम्भव है ?


A) केवल A
B) केवल B
C) केवल AB
D) A, B, O, AB चारों

View Answer

Related Questions - 3


‘गैसोहॉल’ पर्यावरण मित्र ईधन है, जो _________ के मिश्रण से बनता है-


A) पेट्रोल तथा डीजल
B) पेट्रोल तथा इथेनॉल
C) डीजल तथा इथेनॉल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


प्रोटीन की इकाई (Unit) हैं -


A) ग्लूकोज
B) फ्रक्टोज
C) अमीनो एसिड
D) न्यूक्लिओटाइड

View Answer

Related Questions - 5


आँखों के दृष्टिपटल पर बनने वाला प्रतिबिम्ब है -


A) वास्तविक एवं उल्टा
B) सीधा एवं वास्तविक
C) आभासी एवं सीधा
D) परिवर्धित एवं वास्तविक

View Answer