Question :

साइकस में परागण (Pollination) किस माध्यम से होता है?


A) वायु (Air)
B) कीड़े (Insects)
C) जल (Water)
D) मनुष्य (Man)

Answer : A

Description :


साइकस में परागण (Pollination) वायु (Air) के माध्यम से होता है।

 

जब परागण की क्रिया वायु द्वारा हो तब ऐसे परागण को Anemophily कहते हैं Ex. धान, गेहूँ, मक्का Cycus etc.

 

जब परागण की क्रिया कीट द्वारा हो तब ऐसे परागण को कीट परागण (Entomophily) कहते हैं। सबसे अधिक Cross Pollination की क्रिया कीटों द्वारा होता है।

 

जब परागण की क्रिया जल (Water) से हो तब ऐसे परागण को Hydrophily कहते हैं।


Related Questions - 1


कौन-सा अंग रोगाणुओं का विनाश करता है तथा शरीर का पुलिस रक्षक कहलाता है ?


A) टॉन्सिल (Tonsil)
B) यकृत (Liver)
C) वृक्क (kidney)
D) लसिका ऊतक (Lymphatic tissue)

View Answer

Related Questions - 2


किण्वन (फर्मेन्टेशन) के खोजकर्ता थे-


A) बुकनर
B) ब्लैकमैन
C) पाश्चर
D) कैल्विन

View Answer

Related Questions - 3


नारियल में खाने योग्य भाग होता है -


A) भ्रूणपोष (Endosperm)
B) मध्य फलभित्ति
C) अन्तः फलभित्ति
D) बाह्रा फलभित्ति

View Answer

Related Questions - 4


केले के पौधे की जड़ है-


A) आरोही मूल
B) अवस्तंभ मूल
C) श्वसन मूल
D) अपस्थानिक मूल

View Answer

Related Questions - 5


एपीफाइट वे पौधे हैं, जो दूसरे पौधों पर आश्रित हैं-


A) भोजन के लिए
B) छाया के लिए
C) जल के लिए
D) यांत्रिक अवलम्बन के लिए

View Answer