Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ पौधे के लिए सूक्ष्म पोषक होता है?


A) कार्बन
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) बोरॉन

Answer : D

Description :


बोरॉन पौधे के लिए सूक्ष्म पोषक तत्व है।

सूक्ष्म पोषक तत्व (Micronutrients) – कुछ पादप पोषक कम मात्रा में ही पौधे के लिए आवश्यक होते हैं वे सूक्ष्म पोषक तत्व कहलाते हैं। इनकी संख्या 7 है। जैसे-लोहा, ताँबा, जस्ता, मैगनीज बोरॉन, क्लोरीन एवं मॉलिब्डेनम

 

पौधों के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण पोषक तत्व नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटैशियम है जिन्हें NPK कहा जाता है।


Related Questions - 1


बायोम (Biome) हैं - 


A) पृथ्वी का स्थान और उसका वायुमण्डल जिसमें जीव रहते हैं
B) जीवों का समुदाय जो परस्पर प्रतिक्रिया करे
C) स्थलीय वनस्पति
D) सागरीय वनस्पति

View Answer

Related Questions - 2


हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे-


A) वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते हैं
B) दिन के समय कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ते है और ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं
C) वायु को शुद्ध करने के लिए उससे आर्गन का उपभोग करते है
D) दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते है

View Answer

Related Questions - 3


रक्त के प्लाज्मा मे सबसे अधिक होता है -


A) जल (Water)
B) हॉर्मोन्स (Hormones)
C) एन्टबॉडी (Antibody)
D) लिम्फ (Lymph)

View Answer

Related Questions - 4


कौनसा वायवीय एवं अवायवीय श्वसन में समान है ?


A) समान अवस्तर
B) ग्लाइकोलिसिस
C) पाइरुविक अम्ल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मनुष्य का एक कवक जनित रोग (Fungal borne disease) है-


A) कॉलेरा (Cholera)
B) तपेदिक (Tuberculosis)
C) प्लेग (Plague)
D) रिंगवॉर्म (Ringworm)

View Answer