Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ पौधे के लिए सूक्ष्म पोषक होता है?


A) कार्बन
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) बोरॉन

Answer : D

Description :


बोरॉन पौधे के लिए सूक्ष्म पोषक तत्व है।

* सूक्ष्म पोषक तत्व (Micronutrients) – कुछ पादप पोषक कम मात्रा में ही पौधे के लिए आवश्यक होते हैं वे सूक्ष्म पोषक तत्व कहलाते हैं। इनकी संख्या 7 है। जैसे - लोहा, ताँबा, जस्ता, मैगनीज, बोरॉन, क्लोरीन एवं मॉलिब्डेनम

 

* पौधों के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण पोषक तत्व नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं पोटैशियम है जिन्हें NPK कहा जाता है।


Related Questions - 1


एन्टीजन है-


A) एक एन्जाइम
B) एक प्रोटीन
C) उपजात पदार्थ
D) हॉरमोन

View Answer

Related Questions - 2


मानव शरीर में फेसियल हड्डियों की संख्या होती है-


A) पाँच
B) सत्रह
C) आठ
D) चौदह

View Answer

Related Questions - 3


क्रॉप-रोटेशन (Crop-rotation) से लाभ है - 


A) भिन्न-भिन्न प्रकार की फसल प्राप्ति
B) प्रोटीन के गुणों में बढ़ोत्तरी
C) भूमि में उर्वरकता (Fertility) में बढ़ोत्तरी
D) खनिज के गुणों में बढ़ोत्तरी

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान (I.A.R.I) स्थित है-


A) पुणे (Pune) में
B) पटना (Patna) में
C) नई दिल्ली (New Delhi) में
D) लखनऊ (Lucknwo) में

View Answer

Related Questions - 5


पादपों को मिट्टी से जो जल मिलता हैं, वह है - 


A) वाहित जल (Run away water)
B) गुरूत्वीय जल (Gravitational water)
C) केशिका जल (Capillary)
D) आर्द्रता जल

View Answer