Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ पौधे के लिए सूक्ष्म पोषक होता है?


A) कार्बन
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) बोरॉन

Answer : D

Description :


बोरॉन पौधे के लिए सूक्ष्म पोषक तत्व है।

* सूक्ष्म पोषक तत्व (Micronutrients) – कुछ पादप पोषक कम मात्रा में ही पौधे के लिए आवश्यक होते हैं वे सूक्ष्म पोषक तत्व कहलाते हैं। इनकी संख्या 7 है। जैसे - लोहा, ताँबा, जस्ता, मैगनीज, बोरॉन, क्लोरीन एवं मॉलिब्डेनम

 

* पौधों के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण पोषक तत्व नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं पोटैशियम है जिन्हें NPK कहा जाता है।


Related Questions - 1


एक मनुष्य स्मृति (Memory) खो बैठा है, इस मनुष्य के मस्तिष्क का कौन-सा भाग प्रभावति हुआ है ?


A) प्रणस्तिष्क (Cerebrum)
B) मेज्यूला (Medulla)
C) अनुमस्तिष्क (Cerebellum)
D) डायनसिफेलॉन (Diencephalon)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी एक नोबल गैस नहीं है?


A) जीनॉन
B) आर्गन
C) हीलियम
D) क्लोरिन

View Answer

Related Questions - 3


अधिकतर पौधे भूमि से किस रुप में नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं?


A) स्वतन्त्र नाइट्रोजन
B) नाइट्रिक अम्ल
C) नाइट्राइट
D) नाइट्रेट

View Answer

Related Questions - 4


साइकस में परागण (Pollination) किस माध्यम से होता है?


A) वायु (Air)
B) कीड़े (Insects)
C) जल (Water)
D) मनुष्य (Man)

View Answer

Related Questions - 5


अधिकतर पोषक तत्व रक्त में अवशोषित किए जाते हैं -


A) बड़ी आँत से
B) मुँह से
C) छोटी आँत से
D) पेट से

View Answer