Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ पौधे के लिए सूक्ष्म पोषक होता है?


A) कार्बन
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) बोरॉन

Answer : D

Description :


बोरॉन पौधे के लिए सूक्ष्म पोषक तत्व है।

* सूक्ष्म पोषक तत्व (Micronutrients) – कुछ पादप पोषक कम मात्रा में ही पौधे के लिए आवश्यक होते हैं वे सूक्ष्म पोषक तत्व कहलाते हैं। इनकी संख्या 7 है। जैसे - लोहा, ताँबा, जस्ता, मैगनीज, बोरॉन, क्लोरीन एवं मॉलिब्डेनम

 

* पौधों के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण पोषक तत्व नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं पोटैशियम है जिन्हें NPK कहा जाता है।


Related Questions - 1


‘ट्रेड मिल टेस्ट’ कौन-सी चिकित्सा से सम्बन्धित है ?


A) ह्रदय
B) फेफड़ा
C) गुर्दा
D) पैर

View Answer

Related Questions - 2


‘एपिडर्मिक’ रोग संबंधित है-


A) गला
B) कान
C) त्वचा
D) नाक

View Answer

Related Questions - 3


बच्चों में रिकेट्स (Rickets) तथा ऑस्टियोमेलेशिया (Osteomalacia) रोग किसकी कमी से होते हैं ?


A) विटामिन A
B) विटामिन C
C) विटामिन B
D) विटामिन D

View Answer

Related Questions - 4


प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषण करते है?


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) आक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) हाइड्रोजन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से आँखों के किस दोष को दुरुस्त नहीं किया जा सकता ?


A) मायोपिया
B) हाइपरमेट्रोपिया
C) वर्णांधता
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer