Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ पौधे के लिए सूक्ष्म पोषक होता है?


A) कार्बन
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) बोरॉन

Answer : D

Description :


बोरॉन पौधे के लिए सूक्ष्म पोषक तत्व है।

* सूक्ष्म पोषक तत्व (Micronutrients) – कुछ पादप पोषक कम मात्रा में ही पौधे के लिए आवश्यक होते हैं वे सूक्ष्म पोषक तत्व कहलाते हैं। इनकी संख्या 7 है। जैसे - लोहा, ताँबा, जस्ता, मैगनीज, बोरॉन, क्लोरीन एवं मॉलिब्डेनम

 

* पौधों के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण पोषक तत्व नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं पोटैशियम है जिन्हें NPK कहा जाता है।


Related Questions - 1


तिलचट्टे में श्वसन अंग है -


A) फेफड़े (Lungs)
B) क्यूटिकल (Cuticle)
C) ट्रेकिया (Trachea)
D) गिल्स (Gills)

View Answer

Related Questions - 2


जेली, स्टार्च, प्रोटीन उदाहरण है-


A) द्रव का गैस में विलयन
B) द्रव का द्रव में विलयन
C) द्रव का ठोस में विलयन
D) गैस का द्र्व में विलयन

View Answer

Related Questions - 3


यकृत में यूरिया का संश्लेषण होता है


A) नाइट्रोजन-चक्र द्वारा
B) क्रेब्स चक्र द्वारा
C) ग्लाइकोलाइसिस चक्र
D) आर्नीथीन- चक्र द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा काला अजार रोग का परजीवी है ?


A) लीशमैनिया डोनोवानी (Leishmania donovani)
B) ट्रिपैनोसोमा गैम्बियन्स (Trypanosoma gambiense)
C) प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम (Plasmodium falciparum)
D) वुचेरेरिया बैंक्रोफ्टाई (Wucheria banerofti)

View Answer

Related Questions - 5


प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत हैं। इन चारों में, नुकीला एक मूलवाला दाँत _________ कहलाता है -


A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक

View Answer