मूल गोप (Root cap) नहीं पाया जाता है-
A) मरुस्थलीय पौधों (मरुद्भिद्) में
B) जलीय पौधों (जलोद्भिद्) में
C) समोद्भिद् (मीजोफाइट) में
D) लवणमृदोद्भिद् (हैलोफाइट) में
Answer : B
Description :
मूल गोप (Root cap) जलीय पौधों में नहीं पाया जाता है।
Hydrophytes (जलोदभिद्) वैसे पौधे जो आंशिक या पूर्णरुप से जल में डूबे रहते हैं Hydrophytes कहलाते हैं।
Ex. कमल, सिंघाड़ा
Xerophytes (मरुद्भिद्) वैसे पौधे जो शुष्क भूमि एवं जलवायु में उगते हैं मरुद्भिद् कहलाते हैं
Ex. नागफनी मदग्र (ओक)
Mesophytes (समोद्भिद्) वैसे पौधे जो सामान्य मिट्टी तथा साधारण ताप एवं नमी में उगते है Mesophytes कहलाते हैं
Ex. धान, गेहूँ, मक्का इत्यादि
Halophytes (लवणोभिद्) वैसे पौधे जो लवणीय स्थान (समुद्र, समुद्र के किनारे या दलदली भूमि) में उगते हैं।
Ex. राइजोफोरा, पोई, सोनेरेशिया
Related Questions - 1
कहाँ पाचन एवं श्वसन मार्ग एक दूसरे को अतिक्रम करता है?
A) स्वरयंत्र में
B) श्वासनली में
C) ग्रसनी में
D) भोजन नलिका में
Related Questions - 2
मिऑसिस के लिए कौनसा कथन सही है ?
A) मिऑसिस I समसूत्री विभाजन है
B) मिऑसिस I अर्द्धसूत्री विभाजन है
C) मिऑसिस II अर्द्धसूत्री विभाजन है
D) मिऑसिस I और II दोनों अर्द्धसूत्री विभाजन है
Related Questions - 3
Related Questions - 4
हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे-
A) वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते हैं
B) दिन के समय कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ते है और ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं
C) वायु को शुद्ध करने के लिए उससे आर्गन का उपभोग करते है
D) दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते है
Related Questions - 5
मानव शरीर में रक्तचाप निम्नलिखित द्वारा नियंत्रित होता है-
A) एडरीनल ग्लैंड
B) थायरॉयड ग्लैंड
C) थायमस
D) कॉर्पस लुटियम