मूल गोप (Root cap) नहीं पाया जाता है-
A) मरुस्थलीय पौधों (मरुद्भिद्) में
B) जलीय पौधों (जलोद्भिद्) में
C) समोद्भिद् (मीजोफाइट) में
D) लवणमृदोद्भिद् (हैलोफाइट) में
Answer : B
Description :
मूल गोप (Root cap) जलीय पौधों में नहीं पाया जाता है।
Hydrophytes (जलोदभिद्) वैसे पौधे जो आंशिक या पूर्णरुप से जल में डूबे रहते हैं Hydrophytes कहलाते हैं।
Ex. कमल, सिंघाड़ा
Xerophytes (मरुद्भिद्) वैसे पौधे जो शुष्क भूमि एवं जलवायु में उगते हैं मरुद्भिद् कहलाते हैं
Ex. नागफनी मदग्र (ओक)
Mesophytes (समोद्भिद्) वैसे पौधे जो सामान्य मिट्टी तथा साधारण ताप एवं नमी में उगते है Mesophytes कहलाते हैं
Ex. धान, गेहूँ, मक्का इत्यादि
Halophytes (लवणोभिद्) वैसे पौधे जो लवणीय स्थान (समुद्र, समुद्र के किनारे या दलदली भूमि) में उगते हैं।
Ex. राइजोफोरा, पोई, सोनेरेशिया
Related Questions - 1
पके हुए आम में कौन-सा विटामिन होता है?
A) विटामिन ए
B) विटामिन बी
C) विटामिन सी
D) विटामिन ई
Related Questions - 2
वाटसन एवं क्रिक ने जिस DNA अणु की संरचना का प्रतिरुप प्रस्तुत किए उसे अब कहते हैं-
A) A-DNA
B) Z-DNA
C) B-DNA
D) D-DNA
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन आधुनिक मानव का सबसे निकट सम्बन्धी है ?
A) ओरैंगुटान (Orangutan)
B) गौरिल्ला (Gorilla)
C) गिब्बन (Gibbon)
D) सिनैनथ्रोपस
Related Questions - 4
एच.आई. वी. में किस तरह का आर. एन. ए./डी. एन. ए. पाया जाता है?
A) सिंगल स्ट्रांडेड डी.एन.ए.
B) डबल स्ट्रांडेड आर.एन.ए.
C) डबल स्ट्रांडेड डी.एन.ए.
D) सिंगल स्ट्रांडेड आर.एन.ए.
Related Questions - 5
मिऑसिस के लिए कौनसा कथन सही है ?
A) मिऑसिस I समसूत्री विभाजन है
B) मिऑसिस I अर्द्धसूत्री विभाजन है
C) मिऑसिस II अर्द्धसूत्री विभाजन है
D) मिऑसिस I और II दोनों अर्द्धसूत्री विभाजन है