Question :

मूल गोप (Root cap) नहीं पाया जाता है-


A) मरुस्थलीय पौधों (मरुद्भिद्) में
B) जलीय पौधों (जलोद्भिद्) में
C) समोद्भिद् (मीजोफाइट) में
D) लवणमृदोद्भिद् (हैलोफाइट) में

Answer : B

Description :


मूल गोप (Root cap) जलीय पौधों में नहीं पाया जाता है।

 

Hydrophytes (जलोदभिद्) वैसे पौधे जो आंशिक या पूर्णरुप से जल में डूबे रहते हैं Hydrophytes कहलाते हैं।

Ex. कमल, सिंघाड़ा

 

Xerophytes (मरुद्भिद्) वैसे पौधे जो शुष्क भूमि एवं जलवायु में उगते हैं मरुद्भिद् कहलाते हैं

Ex. नागफनी मदग्र (ओक)

 

Mesophytes (समोद्भिद्) वैसे पौधे जो सामान्य मिट्टी तथा साधारण ताप एवं नमी में उगते है Mesophytes कहलाते हैं

Ex. धान, गेहूँ, मक्का इत्यादि

 

Halophytes (लवणोभिद्) वैसे पौधे जो लवणीय स्थान (समुद्र, समुद्र के किनारे या दलदली भूमि) में उगते हैं।

Ex. राइजोफोरा, पोई, सोनेरेशिया


Related Questions - 1


कोशिका में भोजन या ग्लूकोज का ऑक्सीकरण कहाँ होता है?


A) क्रोमोसोम्स
B) कोशिका द्रव्य
C) केन्द्रक
D) माइटोकॉण्ड्रिया

View Answer

Related Questions - 2


रेशम किससे उत्पन्न होता है?


A) रेशम के कीड़े के अण्डे से
B) रेशम के कीड़े के प्यूपा से
C) रेशम के कीड़े के लारवा से
D) स्वयं कीड़े से

View Answer

Related Questions - 3


न्यूरॉन इकाई है -


A) संयोजी ऊतक का
B) पेशी ऊतक
C) एपिथीलियम ऊतक का
D) तंत्रिका ऊतक का

View Answer

Related Questions - 4


सुपारी (Areca nut) का खाने योग्य भाग है -


A) बीजावरण
B) भ्रूणपोष (Endosperm)
C) अन्तः फलभित्ति (Emdocarp)
D) मध्य फलभित्ति (Mesocarp)

View Answer

Related Questions - 5


पौधे का वह भाग जो पानी एवं विलेयों को जड़ों से पौधों के अनेक भागों में ले जाता है, वह है-


A) फ्लोएम
B) जाइलम
C) ड्यूडिनम
D) स्कलेरसिड्स

View Answer