Question :

मूल गोप (Root cap) नहीं पाया जाता है-


A) मरुस्थलीय पौधों (मरुद्भिद्) में
B) जलीय पौधों (जलोद्भिद्) में
C) समोद्भिद् (मीजोफाइट) में
D) लवणमृदोद्भिद् (हैलोफाइट) में

Answer : B

Description :


मूल गोप (Root cap) जलीय पौधों में नहीं पाया जाता है।

 

Hydrophytes (जलोदभिद्) वैसे पौधे जो आंशिक या पूर्णरुप से जल में डूबे रहते हैं Hydrophytes कहलाते हैं।

Ex. कमल, सिंघाड़ा

 

Xerophytes (मरुद्भिद्) वैसे पौधे जो शुष्क भूमि एवं जलवायु में उगते हैं मरुद्भिद् कहलाते हैं

Ex. नागफनी मदग्र (ओक)

 

Mesophytes (समोद्भिद्) वैसे पौधे जो सामान्य मिट्टी तथा साधारण ताप एवं नमी में उगते है Mesophytes कहलाते हैं

Ex. धान, गेहूँ, मक्का इत्यादि

 

Halophytes (लवणोभिद्) वैसे पौधे जो लवणीय स्थान (समुद्र, समुद्र के किनारे या दलदली भूमि) में उगते हैं।

Ex. राइजोफोरा, पोई, सोनेरेशिया


Related Questions - 1


क्रॉप-रोटेशन (Crop-rotation) से लाभ है - 


A) भिन्न-भिन्न प्रकार की फसल प्राप्ति
B) प्रोटीन के गुणों में बढ़ोत्तरी
C) भूमि में उर्वरकता (Fertility) में बढ़ोत्तरी
D) खनिज के गुणों में बढ़ोत्तरी

View Answer

Related Questions - 2


रेनिन (Rennin) का स्रवण करने वाला अंग है-


A) यकृत (liver)
B) आमाशय (stomach)
C) वृक्क (kidney)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


अधिक समय तक जब किसी व्यक्ति मे रक्तस्राव (Bleeding) रूकता नही तो इसका कारण निम्नलिखित में से किसी एक में दोष (Defect) होता है-                                


A) आर. बी. सी. (RBC)
B) रूधिर प्लाज्मा (Blood Plasma)
C) बिम्बाणु (Thrombocytes)
D) लसीका कोशिका (Lymphocytes)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस युग में कोई जीवन नहीं था ?


A) मेसोज्वाइक (Mesozoic) काल
B) एज्वायक (Azoic) काल
C) कैम्ब्रियन (Cambrian) काल
D) पेलीज्वाइक (Palaezoic) काल

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा जन्तु श्वसन तो करता है, परन्तु श्वसन अंग नही होते ?


A) कॉकरोच
B) मेढक का टैडपोल पार्वा
C) केंचुआ
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer