Question :

मूल गोप (Root cap) नहीं पाया जाता है-


A) मरुस्थलीय पौधों (मरुद्भिद्) में
B) जलीय पौधों (जलोद्भिद्) में
C) समोद्भिद् (मीजोफाइट) में
D) लवणमृदोद्भिद् (हैलोफाइट) में

Answer : B

Description :


मूल गोप (Root cap) जलीय पौधों में नहीं पाया जाता है।

 

Hydrophytes (जलोदभिद्) वैसे पौधे जो आंशिक या पूर्णरुप से जल में डूबे रहते हैं Hydrophytes कहलाते हैं।

Ex. कमल, सिंघाड़ा

 

Xerophytes (मरुद्भिद्) वैसे पौधे जो शुष्क भूमि एवं जलवायु में उगते हैं मरुद्भिद् कहलाते हैं

Ex. नागफनी मदग्र (ओक)

 

Mesophytes (समोद्भिद्) वैसे पौधे जो सामान्य मिट्टी तथा साधारण ताप एवं नमी में उगते है Mesophytes कहलाते हैं

Ex. धान, गेहूँ, मक्का इत्यादि

 

Halophytes (लवणोभिद्) वैसे पौधे जो लवणीय स्थान (समुद्र, समुद्र के किनारे या दलदली भूमि) में उगते हैं।

Ex. राइजोफोरा, पोई, सोनेरेशिया


Related Questions - 1


पादप कोशिका में जन्तु कोशिका से भिन्नता के लिए निम्नलिखित में से एक लक्षण प्रमुख है-


A) सभी पादप कोशिकाओं में क्लोरोफिल होता है
B) पादप कोशिकाओं में केवल Smooth ER होता है
C) पादप कोशिकाओं की कोशा-भित्ति सेलूलोज की बनी होती है
D) पादप कोशिकाएँ विशिष्ट नहीं होती हैं

View Answer

Related Questions - 2


एलर्जी प्रतिक्रिया के कारण उत्पन्न रोग है-


A) दमा
B) अनीमिया
C) हीमोफीलिया
D) पोलियो

View Answer

Related Questions - 3


जीव विज्ञान के जनक (Father of Biology) हैं -


A) अरस्तू (Aristotle)
B) गाल्टन (Galton)
C) सुकरात (Socrates)
D) जी.जे. मेण्डेल (G.J. Mendel)

View Answer

Related Questions - 4


वायरस (Virus) की सर्वप्रथम खोज किसने की थी ?


A) W.M. Stanley
B) K.M. Smith
C) D. lwanowski
D) E.C. Stakman

View Answer

Related Questions - 5


किडनी की समस्या के रोगियों के अपोहन (डाइलिसिस) की प्रक्रिया में कौन-से तत्व का प्रयोग सम्मिलित है?


A) विसरण
B) अवशोषण
C) परासरण
D) इलेक्ट्रोफोरेसिस

View Answer