Question :

मूल गोप (Root cap) नहीं पाया जाता है-


A) मरुस्थलीय पौधों (मरुद्भिद्) में
B) जलीय पौधों (जलोद्भिद्) में
C) समोद्भिद् (मीजोफाइट) में
D) लवणमृदोद्भिद् (हैलोफाइट) में

Answer : B

Description :


मूल गोप (Root cap) जलीय पौधों में नहीं पाया जाता है।

 

Hydrophytes (जलोदभिद्) वैसे पौधे जो आंशिक या पूर्णरुप से जल में डूबे रहते हैं Hydrophytes कहलाते हैं।

Ex. कमल, सिंघाड़ा

 

Xerophytes (मरुद्भिद्) वैसे पौधे जो शुष्क भूमि एवं जलवायु में उगते हैं मरुद्भिद् कहलाते हैं

Ex. नागफनी मदग्र (ओक)

 

Mesophytes (समोद्भिद्) वैसे पौधे जो सामान्य मिट्टी तथा साधारण ताप एवं नमी में उगते है Mesophytes कहलाते हैं

Ex. धान, गेहूँ, मक्का इत्यादि

 

Halophytes (लवणोभिद्) वैसे पौधे जो लवणीय स्थान (समुद्र, समुद्र के किनारे या दलदली भूमि) में उगते हैं।

Ex. राइजोफोरा, पोई, सोनेरेशिया


Related Questions - 1


खरगोश में दाँत होते हैं -


A) होमोडोन्ट
B) एक्रोडोन्ट
C) थीकोडोन्ट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


रंग-अन्ध व्यक्ति इनमें से किस रंगों का भेद नहीं कर सकता?


A) पीला और हरा
B) काला और नीला
C) लाल और हरा
D) नीला और हरा

View Answer

Related Questions - 3


बुद्धि भागफल (I.Q) मानसिक आयु का किससे अनुपात होता है?


A) वास्तविक आयु से
B) वास्तविक आयु से और दस से गुणा करके
C) वास्तविक आयु से और सौ से गुणा करके
D) वास्तविक आयु से और सौ से भाग करके

View Answer

Related Questions - 4


किसी घोल की अम्लता या क्षारीयता नापने के लिए पीएच स्केल किसने सबसे पहले दिया?


A) फैंकॉइस रॉउल्ट
B) सोरेन सोरेनसेन
C) एडवर्ड फैंकलैंड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


पौधों में CO2 का अवशोषण और O2 का निकास किस क्रिया से होता है?


A) वाष्पोत्सर्जन
B) श्वसन
C) अन्तः परासरण
D) प्रकाशसंश्लेषण

View Answer