Question :

मूल गोप (Root cap) नहीं पाया जाता है-


A) मरुस्थलीय पौधों (मरुद्भिद्) में
B) जलीय पौधों (जलोद्भिद्) में
C) समोद्भिद् (मीजोफाइट) में
D) लवणमृदोद्भिद् (हैलोफाइट) में

Answer : B

Description :


मूल गोप (Root cap) जलीय पौधों में नहीं पाया जाता है।

 

Hydrophytes (जलोदभिद्) वैसे पौधे जो आंशिक या पूर्णरुप से जल में डूबे रहते हैं Hydrophytes कहलाते हैं।

Ex. कमल, सिंघाड़ा

 

Xerophytes (मरुद्भिद्) वैसे पौधे जो शुष्क भूमि एवं जलवायु में उगते हैं मरुद्भिद् कहलाते हैं

Ex. नागफनी मदग्र (ओक)

 

Mesophytes (समोद्भिद्) वैसे पौधे जो सामान्य मिट्टी तथा साधारण ताप एवं नमी में उगते है Mesophytes कहलाते हैं

Ex. धान, गेहूँ, मक्का इत्यादि

 

Halophytes (लवणोभिद्) वैसे पौधे जो लवणीय स्थान (समुद्र, समुद्र के किनारे या दलदली भूमि) में उगते हैं।

Ex. राइजोफोरा, पोई, सोनेरेशिया


Related Questions - 1


भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान (I.A.R.I) स्थित है-


A) पुणे (Pune) में
B) पटना (Patna) में
C) नई दिल्ली (New Delhi) में
D) लखनऊ (Lucknwo) में

View Answer

Related Questions - 2


चोट लगने पर रक्तस्राव को रोकने एवं रक्त जमने में कौन-सा तत्व सहायक है ?


A) रेल ब्लड सेल्स
B) ह्राइट ब्लड सेल्स
C) लिम्फोसाइट्स
D) थ्रोम्बोसाइट्स

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा वाहक (Vector) तथा रोग का जोड़ा सही है ?


A) क्यूलेक्स - फाइलेरियेसिस
B) गृहमक्खी - पीत ज्वर
C) सैण्डफालाई - प्लेग
D) पैरामीशियम - अमीबियासिस

View Answer

Related Questions - 4


मानव त्वचा है-


A) एक कोशिका
B) एक ऊत्तक
C) एक अंग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मृदा कण की सतह पर मजबूती से चिपकी पतली जल पर्त कहलाती है - 


A) वाहित जल (Run away water)
B) आर्द्रता जल (Hygroscopic water)
C) कोशिका जल (Capillary water)
D) गुरूत्वीय जल (Gravitational water)

View Answer