Question :

रंग-अन्ध व्यक्ति इनमें से किस रंगों का भेद नहीं कर सकता?


A) पीला और हरा
B) काला और नीला
C) लाल और हरा
D) नीला और हरा

Answer : C

Description :


रंग-अन्ध (Color blindness) व्यक्ति लाल एवं हरा में रंग भेद नहीं कर सकता है।


Related Questions - 1


समुद्र की सतह पर पाई जाने वाली वनस्पति को क्या कहते हैं?


A) वेंयोग
B) नेकस
C) प्लेंकस
D) न्यूआँस

View Answer

Related Questions - 2


जलीय काई (Water bloom) का कारण है-


A) हरे शैवाल
B) जीवाणु
C) हाइड्रिला
D) नील-हरित शैवाल (Blue-green algae)

View Answer

Related Questions - 3


जैविक रंजक (बायोलॉजिकल पिगमेंट) जिनसे मनुष्यों में त्वचा का रंग निर्धारित होता है, को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?


A) प्रोटीन
B) मेलानिन
C) विटामिन
D) टॉक्सिन

View Answer

Related Questions - 4


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


जीव वैज्ञानिक 5 जून का दिन किस लिए मनाते हैं ? 


A) विश्व जनसंख्या दिवस
B) विश्व पर्यावरण दिवस
C) विश्व स्वच्छता दिवस
D) वन संरक्षण दिवस

View Answer