Question :

नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक थे-


A) ह्यूगो डी ब्रीज
B) कार्ल लिनियस
C) बेन्थम और हुकर
D) विलियम हार्बे

Answer : B

Description :


नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक कार्ल लिनियस थे।

 

* ह्यूगो डी ब्रीज (Hugo-de-vries) ने Mutateon Theory (उत्परिवर्तनवाद) का प्रतिपादन 1901 में किया।

* जाति की उत्पत्ति अचानक परिवर्तन के कारण होता है जीवों में अचानक परिवर्तन को उत्परिवर्तन कहते हैं।

* रक्त परिसंचरण की खोज विलियम हार्बे ने किया।


Related Questions - 1


मनुष्यों में त्वचा के रंग का नियंत्रण होता है-


A) मल्टीपिल एलील्स द्वारा
B) लीथल जीन्स द्वारा
C) पोलीजीन्स द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का उच्चतम आवर्धन (Magnification) होता है-


A) 2,000 गुना
B) 20,00,000 गुना
C) 20,000 गुना
D) 2,00,000 गुना

View Answer

Related Questions - 3


पौधों की लम्बाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है-


A) सोडियम
B) कैल्शियम
C) नाइट्रोजन
D) फॉस्फोरस

View Answer

Related Questions - 4


चर्बी को हजम करने में जो पित्त द्रव सहायता करता है वह स्रावित है-


A) श्लेष्मीय से
B) पेट से
C) अग्न्याशय से
D) जिगर से

View Answer

Related Questions - 5


फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है। इसे किसके द्वारा रोका जा सकता है ?


A) समुचित सिंचाई द्वारा
B) ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा
C) उर्वरक के प्रयोग को बढ़ाकर
D) खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर

View Answer