नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक थे-
A) ह्यूगो डी ब्रीज
B) कार्ल लिनियस
C) बेन्थम और हुकर
D) विलियम हार्बे
Answer : B
Description :
नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक कार्ल लिनियस थे।
* ह्यूगो डी ब्रीज (Hugo-de-vries) ने Mutateon Theory (उत्परिवर्तनवाद) का प्रतिपादन 1901 में किया।
* जाति की उत्पत्ति अचानक परिवर्तन के कारण होता है जीवों में अचानक परिवर्तन को उत्परिवर्तन कहते हैं।
* रक्त परिसंचरण की खोज विलियम हार्बे ने किया।
Related Questions - 1
मांसपेशियों में किस तत्व के पर्याप्त होने से खिलाड़ी देर तक नहीं थकता है ?
A) फैटी एसिड
B) ग्लाइकोजन
C) एमिनो एसिड
D) बायोटिन
Related Questions - 2
कोई B प्रकार के रक्त वाला व्यक्ति किसी आकस्मिक संकट में किस प्रकार के रक्त वाले व्यक्ति को रक्त दान कर सकता है ?
A) B या A
B) AB या A
C) A या O
D) AB या B
Related Questions - 3
खाद्य-पदार्थों में अधिक मात्रा में नमक और चीनी डालकर उन्हें लम्बे समय तक परिरक्षित किया जा सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अधिक नमक और चीनी-
A) सूक्ष्मजीवी कोशिकाओं का द्रव्य-सकुंचन करते हैं
B) के कारण सूक्ष्मजीवी कोशिकाएं फट जाती हैं
C) के कारण सूक्ष्मजीवी कोशिकाओं का आकार बदल जाता है
D) खाद्य-पदार्थों से पानी निकाल देते हैं
Related Questions - 4
वाटसन एवं क्रिक ने जिस DNA अणु की संरचना का प्रतिरुप प्रस्तुत किए उसे अब कहते हैं-
A) A-DNA
B) Z-DNA
C) B-DNA
D) D-DNA
Related Questions - 5
भारत में मृदा-अपरदन (Soil erosion) का सबसे गम्भीर कारण है -
A) वायु द्वारा मिट्टी का उड़ान
B) जल बाढ़ द्वारा मिट्टी का विस्थापन
C) शुष्क दशाएँ
D) वन कटाव