Question :

नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक थे-


A) ह्यूगो डी ब्रीज
B) कार्ल लिनियस
C) बेन्थम और हुकर
D) विलियम हार्बे

Answer : B

Description :


नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक कार्ल लिनियस थे।

 

* ह्यूगो डी ब्रीज (Hugo-de-vries) ने Mutateon Theory (उत्परिवर्तनवाद) का प्रतिपादन 1901 में किया।

* जाति की उत्पत्ति अचानक परिवर्तन के कारण होता है जीवों में अचानक परिवर्तन को उत्परिवर्तन कहते हैं।

* रक्त परिसंचरण की खोज विलियम हार्बे ने किया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पेट के जीवाणुओं का नाश करता है?


A) H2SO4
B) HCI
C) HNO3
D) H3PO4

View Answer

Related Questions - 2


त्वचा से प्रतिदिन पानी खर्च होता है लगभग-


A) 400 मिलीलीटर
B) 900 मिलीलीटर
C) 200 मिलीलीटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से आँखों के किस दोष को दुरुस्त नहीं किया जा सकता ?


A) मायोपिया
B) हाइपरमेट्रोपिया
C) वर्णांधता
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


गलसुआ (मम्प्स) एक वायरल रोग है जो सूजन पैदा करता है-


A) कर्णपूर्व (Parotid) ग्रंथि में
B) अधोजिह्वा (Sublingual) ग्रंथि में
C) अधोजंभ (Submaxillary) ग्रंथि में
D) अवाक्षि (Infra orbital) ग्रंथि में

View Answer

Related Questions - 5


मूल गोप (Root cap) नहीं पाया जाता है-


A) मरुस्थलीय पौधों (मरुद्भिद्) में
B) जलीय पौधों (जलोद्भिद्) में
C) समोद्भिद् (मीजोफाइट) में
D) लवणमृदोद्भिद् (हैलोफाइट) में

View Answer