Question :

नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक थे-


A) ह्यूगो डी ब्रीज
B) कार्ल लिनियस
C) बेन्थम और हुकर
D) विलियम हार्बे

Answer : B

Description :


नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक कार्ल लिनियस थे।

 

* ह्यूगो डी ब्रीज (Hugo-de-vries) ने Mutateon Theory (उत्परिवर्तनवाद) का प्रतिपादन 1901 में किया।

* जाति की उत्पत्ति अचानक परिवर्तन के कारण होता है जीवों में अचानक परिवर्तन को उत्परिवर्तन कहते हैं।

* रक्त परिसंचरण की खोज विलियम हार्बे ने किया।


Related Questions - 1


किस अवस्था में एरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटेलिस (Erythroblastosis foetalis) रोग गर्भपात कर सकता है?


A) Rh- पति तथा Rh-
B) Rh- पति तथा Rh+
C) Rh+ पति तथा Rh-
D) Rh+ पति तथा Rh+

View Answer

Related Questions - 2


कोशिका में भोजन या ग्लूकोज का ऑक्सीकरण कहाँ होता है?


A) कोशिका द्र्व्य (Cytoplasm)
B) माइटोकॉण्ड्रिया
C) ग्राना
D) राइबोसोम

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा मानव रक्त का घटक नहीं है ?


A) DNA
B) प्लाज्मा
C) RBC (लाल रुधिर कणिका)
D) प्लेटलेट्स

View Answer

Related Questions - 4


गलसुआ (मम्प्स) एक वायरल रोग है जो सूजन पैदा करता है-


A) कर्णपूर्व (Parotid) ग्रंथि में
B) अधोजिह्वा (Sublingual) ग्रंथि में
C) अधोजंभ (Submaxillary) ग्रंथि में
D) अवाक्षि (Infra orbital) ग्रंथि में

View Answer

Related Questions - 5


कवकों में संग्रहित भोज्य पदार्थ (Reserve food material) है-


A) ग्लाइकोजन
B) मण्ड
C) सुक्रोज
D) माल्टोज

View Answer