Question :

नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक थे-


A) ह्यूगो डी ब्रीज
B) कार्ल लिनियस
C) बेन्थम और हुकर
D) विलियम हार्बे

Answer : B

Description :


नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक कार्ल लिनियस थे।

 

* ह्यूगो डी ब्रीज (Hugo-de-vries) ने Mutateon Theory (उत्परिवर्तनवाद) का प्रतिपादन 1901 में किया।

* जाति की उत्पत्ति अचानक परिवर्तन के कारण होता है जीवों में अचानक परिवर्तन को उत्परिवर्तन कहते हैं।

* रक्त परिसंचरण की खोज विलियम हार्बे ने किया।


Related Questions - 1


जलीय काई (Water bloom) का कारण है-


A) हरे शैवाल
B) जीवाणु
C) हाइड्रिला
D) नील-हरित शैवाल (Blue-green algae)

View Answer

Related Questions - 2


सूक्ष्म जीवाणुओं से प्राप्त वे तत्व कौन-से है। जिनका उपयोग सूक्ष्म जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए किया जाता है?


A) प्रतिजन
B) प्रतिजैविक
C) रोग प्रतिकारक
D) रोगाणुरोधक

View Answer

Related Questions - 3


कार्बन डाइऑक्साइड युक्त रक्त कहाँ ऑक्सीकृत होता है ?


A) लीवर में
B) आमाशय में
C) फेफड़ो में
D) किडनी में

View Answer

Related Questions - 4


ब्रायोफाइट्स है-


A) जलीय
B) स्थलीय
C) उभयचर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


ह्रदय (Heart) का काम है-


A) ऊतकों को ऑक्सीजन पहुँचाना
B) ऊतकों से कार्बन डाइऑक्साइड ले जाना
C) अपशिष्ट द्रव्यों का उत्सर्जन
D) रुधिर को शरीर के विभिन्न अंगों मे पम्प करना

View Answer