Question :

नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक थे-


A) ह्यूगो डी ब्रीज
B) कार्ल लिनियस
C) बेन्थम और हुकर
D) विलियम हार्बे

Answer : B

Description :


नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक कार्ल लिनियस थे।

 

* ह्यूगो डी ब्रीज (Hugo-de-vries) ने Mutateon Theory (उत्परिवर्तनवाद) का प्रतिपादन 1901 में किया।

* जाति की उत्पत्ति अचानक परिवर्तन के कारण होता है जीवों में अचानक परिवर्तन को उत्परिवर्तन कहते हैं।

* रक्त परिसंचरण की खोज विलियम हार्बे ने किया।


Related Questions - 1


‘ओजोन दिवस’ मनाया जाता है-


A) जनवरी, 30 को
B) अप्रैल, 21 को
C) सितम्बर, 16 को
D) दिसम्बर, 5 को

View Answer

Related Questions - 2


बीज की बुआई के समय सामान्यतया निम्नयुक्त उवर्रक का उपयोग किया जाता है-


A) नाइट्रेट
B) पोटाश
C) फॉस्फोरस
D) कैल्शियम

View Answer

Related Questions - 3


स्कर्वी (Scurvy) रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?


A) विटामिन C
B) विटामिन K
C) विटामिन E
D) विटामिन D

View Answer

Related Questions - 4


फसलों का हेर फेर किस लिए आवश्यक है ? 


A) विभिन्न फसल पाने के लिए
B) खनिजों के गुण बढ़ाने के लिए
C) प्रोटीन के गुण बढ़ाने के लिए
D) मृदा की उर्वरता बढ़ाने के लिए

View Answer

Related Questions - 5


एक लम्बे संकर (Tt) पौधे मे स्वपरागण (Self pollination) कराने पर लम्बे व बौने 3 : 1 में प्राप्त होते हैं, यह परिणाम सिद्ध करता है-


A) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम (Law of Independent assortment)
B) पृथक्करण का नियम (Law of segregation)
C) प्रभाविता का नियम (Law of dominance)
D) सहलग्नता का नियम (Law of linkage)

View Answer