Question :

नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक थे-


A) ह्यूगो डी ब्रीज
B) कार्ल लिनियस
C) बेन्थम और हुकर
D) विलियम हार्बे

Answer : B

Description :


नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक कार्ल लिनियस थे।

 

* ह्यूगो डी ब्रीज (Hugo-de-vries) ने Mutateon Theory (उत्परिवर्तनवाद) का प्रतिपादन 1901 में किया।

* जाति की उत्पत्ति अचानक परिवर्तन के कारण होता है जीवों में अचानक परिवर्तन को उत्परिवर्तन कहते हैं।

* रक्त परिसंचरण की खोज विलियम हार्बे ने किया।


Related Questions - 1


मशरुम से बहुतायत में मिलता है -


A) प्रोटीन
B) खनिज
C) कार्बोहाइड्रेट्स
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मानव शरीर में फेसियल हड्डियों की संख्या होती है-


A) पाँच
B) सत्रह
C) आठ
D) चौदह

View Answer

Related Questions - 3


जीवों तथा वातावरण के पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन कहलाता है -


A) इकोतंत्र (Ecosystem)
B) इकोलोजी (Ecology)
C) औटइकोलोजी (Autecology)
D) सिनइकोनोजी (Synecology)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है?


A) विटामिन-A
B) विटामिन-B
C) विटामिन-C
D) विटामिन-D

View Answer

Related Questions - 5


मनुष्य में प्लाज्मोडियम (Plasmodium) हमला करता है -


A) यकृत कोशिकाओं पर
B) श्वेत रूधिर कोशिकाओं (WBC) पर
C) माँसपेशियों की कोशिकाओं पर
D) तंत्रिका कोशिकाओं पर

View Answer