Question :

नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक थे-


A) ह्यूगो डी ब्रीज
B) कार्ल लिनियस
C) बेन्थम और हुकर
D) विलियम हार्बे

Answer : B

Description :


नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक कार्ल लिनियस थे।

 

* ह्यूगो डी ब्रीज (Hugo-de-vries) ने Mutateon Theory (उत्परिवर्तनवाद) का प्रतिपादन 1901 में किया।

* जाति की उत्पत्ति अचानक परिवर्तन के कारण होता है जीवों में अचानक परिवर्तन को उत्परिवर्तन कहते हैं।

* रक्त परिसंचरण की खोज विलियम हार्बे ने किया।


Related Questions - 1


सर्पदंश का प्रभाव शरीर के किस अंग पर सबसे पहले होता है ?


A) नाड़ी मण्डल पर
B) मस्तिष्क पर
C) तंत्रिका तंत्र
D) फेफड़ो पर

View Answer

Related Questions - 2


अधिकतर पोषक तत्व रक्त में अवशोषित किए जाते हैं -


A) बड़ी आँत से
B) मुँह से
C) छोटी आँत से
D) पेट से

View Answer

Related Questions - 3


भारत में निम्नलिखित में से किस वस्तु श्रेणी पर खाने का व्यय सर्वाधिक तेजी से बढ़ रहा है?


A) दूध व उत्पाद
B) दालें
C) अनाज
D) सब्जियाँ

View Answer

Related Questions - 4


बायोम (Biome) हैं - 


A) पृथ्वी का स्थान और उसका वायुमण्डल जिसमें जीव रहते हैं
B) जीवों का समुदाय जो परस्पर प्रतिक्रिया करे
C) स्थलीय वनस्पति
D) सागरीय वनस्पति

View Answer

Related Questions - 5


श्वसन केन्द्र कहाँ स्थित होता है?


A) प्रमस्तिष्क
B) सेरेब्रम
C) मेडुला
D) फेफड़ा

View Answer