Question :

नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक थे-


A) ह्रूगो डी ब्रीज
B) कार्ल लिनियस
C) बेन्थम और हुकर
D) विलियम हार्बे

Answer : B

Description :


नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक कार्ल लिनियस थे।

 

ह्रागो डी ब्रीज (Hugo-de-vries) ने Mutateon Theory (उत्परिवर्तनवाद) का प्रतिपादन 1901 में किया।

 

जाति की उत्पति अचानक परिवर्तन के कारण होता है जीवों में अचानक परिवर्तन को उत्परिवर्तन कहते हैं।

 

रक्त परिसंचरण की खोज विलियम हार्बे ने किया।


Related Questions - 1


क्लोरोफिल किसमें पाया जाता है - 


A) ल्यूकोप्लास्ट्स
B) क्लोरोप्लास्ट के ग्राना
C) स्ट्रोमा
D) मेम्ब्रेन

View Answer

Related Questions - 2


बन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute) स्थित है-


A) मद्रास (Madras) में
B) कलकत्ता (Calcutta) में
C) शिमला (Shimla) में
D) देहरादून (Dehradun) में

View Answer

Related Questions - 3


पादप जो चट्टानों की सतह पर उगते हैं - 


A) लिथोफाइट्स (Lithophytes)
B) एरेमोफाइट्स (Eremophytes)
C) कैज्मोंफाइ़ट्स (Chasmophytes)
D) सैमोंफाइट्स (Psammophytes)

View Answer

Related Questions - 4


आँख का अन्दरुनी पीछे का पृष्ठ कहलाता है-


A) पुतली (प्यूपिल)
B) दृष्टि पटल (रेटिना)
C) रक्त पटल (कोरोयड)
D) स्वच्छमण्डल (कॉर्निया)

View Answer

Related Questions - 5


श्वसन केन्द्र कहाँ स्थित होता है?


A) प्रमस्तिष्क
B) सेरेब्रम
C) मेडुला
D) फेफड़ा

View Answer