Question :

मनुष्यों में त्वचा के रंग का नियंत्रण होता है-


A) मल्टीपिल एलील्स द्वारा
B) लीथल जीन्स द्वारा
C) पोलीजीन्स द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


मनुष्यों में पॉलीजीन्स द्वारा त्वचा के रंग का निर्धारण होता है।

 

मनुष्य के त्वचा के नीचे Melanin Pigment पायी जाती है। यह Pigment जिस व्यक्ति में जितना अधिक होता है वे काले होता है। एवं जिनमें कम होता है वे गोरे होते हैं।


Related Questions - 1


मानव नेत्र के दूरदृष्टि दोष को यह भी कहा जाता है-


A) मायोपिया
B) मोतिया बिन्द
C) रतौंधी
D) हाइपरमेट्रोपिया

View Answer

Related Questions - 2


मनुष्य का अँगूठा बाकी अंगुलियों की अपेक्षा अधिक स्वतन्त्रता से गति करता है, क्योंकि इसमें उपस्थित होती है-


A) धुराग्र संधि (Pivotal Joint)
B) ग्लाइडिंग संधि (Gliding joint)
C) हिंज संधि (Hinge joint)
D) सैडल संधि (Saddle Joint)

View Answer

Related Questions - 3


एकल कोशा प्राणियों को वर्गीकृत किया जाता है-


A) आर्थोपोड के रुप में
B) स्तनियों के रुप में
C) प्रोटोजोअन के रुप में
D) मोलस्क के रुप में

View Answer

Related Questions - 4


स्मरण शक्ति की हानि किसके नष्ट होने से होती है ?


A) सेरीब्रम (Cerebrum)
B) मेड्यूला (Medulla)
C) सेरीबेलम (Cerebellum)
D) मैन्डीबूलर तंत्रिका

View Answer

Related Questions - 5


ओनकॉलोजी किनका अध्ययन है?


A) पक्षियों
B) कैंसर
C) स्तनपायी प्राणी
D) भूमि

View Answer