Question :

मनुष्यों में त्वचा के रंग का नियंत्रण होता है-


A) मल्टीपिल एलील्स द्वारा
B) लीथल जीन्स द्वारा
C) पोलीजीन्स द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


मनुष्यों में पॉलीजीन्स द्वारा त्वचा के रंग का निर्धारण होता है।

 

मनुष्य के त्वचा के नीचे Melanin Pigment पायी जाती है। यह Pigment जिस व्यक्ति में जितना अधिक होता है वे काले होता है। एवं जिनमें कम होता है वे गोरे होते हैं।


Related Questions - 1


कालाजार के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है -


A) जियार्डिया (Giardia)
B) ट्रिपेनोसोमा (Trypanosoma)
C) मोनो सिस्टस (Monocystes)
D) लीशमानिया (Leismania)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव निर्मित तन्तु है ?


A) ऊन
B) रेयान
C) रेशम
D) कपास

View Answer

Related Questions - 3


कोशिका के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही नहीं है ?


A) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से सम्बन्धित होते हैं
B) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते हैं
C) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है
D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएँ विद्यमान हैं

View Answer

Related Questions - 4


वाइरस होते है -


A) एककोशिकीय (Unicellular)
B) अकोशिकीय (Acellular)
C) बहुकोशिकीय (Multicellular)
D) स्वतंत्र जीन (Independent genes)

View Answer

Related Questions - 5


डी. एन. ए. (DNA) में होते हैं -


A) अमीनों एसिड
B) पेप्टाइड्स
C) पेप्टोन्स
D) न्यूक्लिओटाइड्स

View Answer