Question :

मनुष्यों में त्वचा के रंग का नियंत्रण होता है-


A) मल्टीपिल एलील्स द्वारा
B) लीथल जीन्स द्वारा
C) पोलीजीन्स द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


मनुष्यों में पॉलीजीन्स द्वारा त्वचा के रंग का निर्धारण होता है।

 

मनुष्य के त्वचा के नीचे Melanin Pigment पायी जाती है। यह Pigment जिस व्यक्ति में जितना अधिक होता है वे काले होता है। एवं जिनमें कम होता है वे गोरे होते हैं।


Related Questions - 1


वह प्रक्रिया जिसका प्रयोग पौधे रात में ऊर्जा प्राप्त करने के लिए करते हैं-


A) परासरण
B) श्वसन
C) दहन
D) प्रकाश संश्लेषण

View Answer

Related Questions - 2


लैंगर हैंस के द्वीप जो इन्सुलिन का स्राव करते हैं, स्थित होते हैं -


A) तिल्ली
B) मस्तिष्क
C) जनद
D) अग्न्याशय

View Answer

Related Questions - 3


यकृत में यूरिया का संश्लेषण होता है


A) नाइट्रोजन-चक्र द्वारा
B) क्रेब्स चक्र द्वारा
C) ग्लाइकोलाइसिस चक्र
D) आर्नीथीन- चक्र द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस पदार्थ को लगाने से रक्त का बहना रुक जाता है-


A) अमोनिया क्लोराइड
B) सोडियम क्लोराइड
C) फेरिक क्लोराइड
D) पोटैशियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौनसा एक अंग वसा का भंजन कर कोलेस्टेरॉल उत्पन्न करता है ?


A) आंत्र (Intestine)
B) यकृत (Liver)
C) फुफ्फुस (Lungs)
D) वृक्क (Kidneys)

View Answer