Question :

मनुष्यों में त्वचा के रंग का नियंत्रण होता है-


A) मल्टीपिल एलील्स द्वारा
B) लीथल जीन्स द्वारा
C) पोलीजीन्स द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


मनुष्यों में पॉलीजीन्स द्वारा त्वचा के रंग का निर्धारण होता है।

 

मनुष्य के त्वचा के नीचे Melanin Pigment पायी जाती है। यह Pigment जिस व्यक्ति में जितना अधिक होता है वे काले होता है। एवं जिनमें कम होता है वे गोरे होते हैं।


Related Questions - 1


अनिषेक फल (Parthenocarpic fruit) वह है जिसमें होते हैं -


A) अपरिपक्व बीज
B) बीजरहित फल
C) बिना परागण और निषेचन के बना फल
D) केवल बीज फल नहीं

View Answer

Related Questions - 2


फाइलेरिया रोग का संचरण होता है -


A) गृह मधुमक्खी द्वारा (By housefly)
B) क्यूलेक्स द्वारा (By culex)
C) तिलचट्टा द्वारा (By cockroach)
D) एडिस द्वारा (By aedes)

View Answer

Related Questions - 3


हीमोग्लोबिन में उपस्थित होता है-


A) कॉपर
B) आयरन
C) कोबाल्ट
D) निकिल

View Answer

Related Questions - 4


पेलियेन्टोलॉजी (Paleontology) अध्ययन है -


A) पक्षियों (Birds) का
B) अस्थियों (Bones) का
C) प्राइमेट्स (Primates) का
D) जीवाश्मों (Fossils) का

View Answer

Related Questions - 5


कहाँ पाचन एवं श्वसन मार्ग एक दूसरे को अतिक्रम करता है?


A) स्वरयंत्र में
B) श्वासनली में
C) ग्रसनी में
D) भोजन नलिका में

View Answer