Question :

एच.आई. वी. में किस तरह का आर. एन. ए./डी. एन. ए. पाया जाता है?


A) सिंगल स्ट्रांडेड डी.एन.ए.
B) डबल स्ट्रांडेड आर.एन.ए.
C) डबल स्ट्रांडेड डी.एन.ए.
D) सिंगल स्ट्रांडेड आर.एन.ए.

Answer : D

Description :


HIV(Human Immunodeficiency Virus ) में Single Stranded RAN पाया जाता है।

 

HIV virus से AIDS (Acquired Immunodeficiency Syndrome) होता है।

 

यह रोग असुरक्षित यौन संबंध तथा असुरक्षित रक्तादान से होता है।

 

इस रोग से ग्रसित रोगी की प्रतिरोधक क्षमता समाप्त हो जाता है। यह रोग जिस व्यक्ति को होता है उसकी मौत निश्चित है।


Related Questions - 1


स्फिग्मोमैनोमीटर चिकित्सकीय उपकरण का उपयोग किसके परीक्षण के लिए किया जाता है?


A) हॉर्मोन क्रिया
B) ब्रेन ट्यूमर
C) आँत का कार्य
D) रक्त चाप

View Answer

Related Questions - 2


वह पदार्थ जिसकी कमी से डिहाइड्रेशन होता है?


A) नमक की कमी से
B) खून की कमी से
C) पानी की कमी से
D) लवण की कमी से

View Answer

Related Questions - 3


जीन (Gene) में होता है-


A) पॉली न्यूक्लियोटाइड (Poly nucleotide)
B) हिस्टोन प्रोटीन (Histone protein)
C) लाइपोप्रोटीन (Lipoprotein)
D) हाइड्रोकार्बन्स (Hydrocarbons)

View Answer

Related Questions - 4


एक जीव दूसरे जीव पर वृद्धि करता है, परन्तु उससे भोजन नहीं लेता तो वह कहलाता है-


A) अधिपादप (Epiphytic)
B) परजीवी (Parasitic)
C) मृतोपजीवी(Saprophytic)
D) सहजीवी

View Answer

Related Questions - 5


प्रकाशसंश्लेषण की क्रिया में-


A) ATP का निर्माण होता है
B) उत्पन्न ऑक्सीजन CO2 से आती है
C) कोई ATP का निर्माण नहीं होता है
D) जल माध्यम के रुप में आवश्यक है, परन्तु यह क्रिया में कोई भाग नहीं लेता

View Answer