Question :

एच.आई. वी. में किस तरह का आर. एन. ए./डी. एन. ए. पाया जाता है?


A) सिंगल स्ट्रांडेड डी.एन.ए.
B) डबल स्ट्रांडेड आर.एन.ए.
C) डबल स्ट्रांडेड डी.एन.ए.
D) सिंगल स्ट्रांडेड आर.एन.ए.

Answer : D

Description :


HIV (Human Immunodeficiency Virus ) में Single Stranded RNA पाया जाता है।

 

* HIV virus से AIDS (Acquired Immunodeficiency Syndrome) होता है।

* यह रोग असुरक्षित यौन संबंध तथा असुरक्षित रक्तादान से होता है।

* इस रोग से ग्रसित रोगी की प्रतिरोधक क्षमता समाप्त हो जाता है। यह रोग जिस व्यक्ति को होता है उसकी मौत निश्चित है।


Related Questions - 1


चोट लगने पर रक्तस्राव को रोकने एवं रक्त जमने में कौन-सा तत्व सहायक है ?


A) रेल ब्लड सेल्स
B) ह्राइट ब्लड सेल्स
C) लिम्फोसाइट्स
D) थ्रोम्बोसाइट्स

View Answer

Related Questions - 2


कोशिका में भोजन या ग्लूकोज का ऑक्सीकरण कहाँ होता है?


A) कोशिका द्र्व्य (Cytoplasm)
B) माइटोकॉण्ड्रिया
C) ग्राना
D) राइबोसोम

View Answer

Related Questions - 3


यकृत में यूरिया का संश्लेषण होता है


A) नाइट्रोजन-चक्र द्वारा
B) क्रेब्स चक्र द्वारा
C) ग्लाइकोलाइसिस चक्र
D) आर्नीथीन- चक्र द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक थे-


A) ह्यूगो डी ब्रीज
B) कार्ल लिनियस
C) बेन्थम और हुकर
D) विलियम हार्बे

View Answer

Related Questions - 5


वर्गीकरण (Classification) की आधार इकाई है -


A) जीनस (Exocoetus)
B) स्पीशीज (Species)
C) वर्ग (Group)
D) फाइलम (Phylum)

View Answer