Question :

फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है। इसे किसके द्वारा रोका जा सकता है ?


A) समुचित सिंचाई द्वारा
B) ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा
C) उर्वरक के प्रयोग को बढ़ाकर
D) खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर

Answer : B

Description :


ऑक्सिन (Auxin) के छिड़काव द्वारा फलों के पकने से पहले गिरने से रोका जा सकता है।


Related Questions - 1


त्वचा से प्रतिदिन पानी खर्च होता है लगभग-


A) 400 मिलीलीटर
B) 900 मिलीलीटर
C) 200 मिलीलीटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘O’ रक्त समूह वाले आदमी का रक्त किसे दिया जा सकता है ?


A) A रक्त समूह को
B) B रक्त समूह को
C) AB रक्त समूह को
D) सभी रक्त समूह को

View Answer

Related Questions - 3


खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाने के लिए प्रयोग किया जाता है-


A) ऑक्जेलिक एसिड
B) बोरिक एसिड
C) एसिटिक एसिड
D) बेन्जोईक अम्ल

View Answer

Related Questions - 4


आयोडीनयुक्त नमक की मानव शरीर में क्या भूमिका है ?


A) थाइराइड ग्रांथि के कार्य का नियमन करना
B) अग्न्याशय ग्रांथि को सक्रिय बनाना
C) गुर्दों की क्रियाशीलता को तीव्रता प्रदान करना
D) मस्तिष्क की कोशिकाओं को सशक्त बनाना

View Answer

Related Questions - 5


नेत्रदान में दाता के आँख का कौन-सा भाग प्रत्यारोपित किया जाता है?


A) कोर्निया
B) लेंस
C) रेटिना
D) पूरी आँख

View Answer