Question :

विकिरण ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा के रुप में एकत्रित की जाती है-


A) संचित भोजन में
B) ATP में
C) DNA में
D) RNA में

Answer : A

Description :


संचित भोजन के विकिरण ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा के रुप में एकत्रित की जाती है।


Related Questions - 1


शरीर के लिये एन्जाइम बहुत आवश्यक हैं, क्योंकि


A) शरीर का रचनात्मक भाग हैं
B) ऊर्जा प्रदान करते हैं
C) जीव रासायनिक क्रियाओं के उत्प्रेरक (Catalyst) हैं
D) तंत्रिका क्रियाओं का नियन्त्रण करते है

View Answer

Related Questions - 2


नदियों, तालाबों आदि में पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को कहा जाता है-


A) प्रवाल
B) शैवाल
C) फंगस
D) अमीबा

View Answer

Related Questions - 3


बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग बना होता है -


A) कण्डरा (Tendon) का
B) अस्थि (Bone) का
C) उपास्थि (Cartilage) का
D) स्नायु (Ligament) का

View Answer

Related Questions - 4


राइबोसोम्स किसके बने होते हैं -


A) DNA + प्रोटीन
B) केवल DNA
C) RNA + प्रोटीन
D) RNA + DNA

View Answer

Related Questions - 5


ह्रदय (Heart) का काम है-


A) ऊतकों को ऑक्सीजन पहुँचाना
B) ऊतकों से कार्बन डाइऑक्साइड ले जाना
C) अपशिष्ट द्रव्यों का उत्सर्जन
D) रुधिर को शरीर के विभिन्न अंगों मे पम्प करना

View Answer