Question :

निम्न में से कौन-सी जांच एक बच्चे के पिता का निर्धारण करती है?


A) ब्लड ग्रुप
B) टिसू कल्चर
C) डी.एन.ए. फिंगर प्रिटिंग
D) थ्रू जेनेटिक कोड

Answer : C

Description :


एक बच्चे के पिता का निर्धारण DNA फिंगर प्रिंटिंग से होता है।


Related Questions - 1


परागण का अर्थ है -


A) परागधानी (Anther) से परागकण का वर्तिकाग्र (Stigma) पर जाना
B) परागकण का अंकुरण
C) परागनली (Pollen tube) की बीजाण्ड (Ovule) में वृद्धि
D) पुष्य में कीड़ों का आना

View Answer

Related Questions - 2


ऊष्मा द्वारा तत्काल नष्ट हो जाने वाला विटामिन है-


A) राइबोफ्लेविन
B) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
C) टोकॉफेरॉल
D) थायेमीन

View Answer

Related Questions - 3


जीवाणुओं की रोम जैसी संरचना को कहा जाता है?


A) फ्लैजिला
B) एट्रिक्स
C) क्लॉस्ट
D) सिलिंडरी

View Answer

Related Questions - 4


जोंक (Leech) अपने शिकार से लगातार रक्त धारा प्राप्त करता है ________________  को उसमें उड़ेल कर |


A) हिपैरिन
B) हिरुडिन
C) इन्सुलिन
D) पेप्सिन

View Answer

Related Questions - 5


खाद्य कड़ी (Food chain) में शाकाहारी होते हैं - 


A) अपघटक
B) द्वितीयक उपभोक्ता
C) प्राथमिक उपभोक्ता
D) प्राथमिक उत्पादक

View Answer