Question :

हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे-


A) वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते हैं
B) दिन के समय कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ते है और ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं
C) वायु को शुद्ध करने के लिए उससे आर्गन का उपभोग करते है
D) दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते है

Answer : D

Description :


हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे  दिन में ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करते हैं।


Related Questions - 1


बीजों का अंकुरण जब वे फल के अन्दर ही होते हैं, कहलाता है-


A) आधोमूमिक अंकुरण (Hypogeal germination)
B) ओवीपेरी (Ovipary)
C) विवीपेरी (Vivipary)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘गोएटर’ अथवा थायरॉइड ग्रांथि की अस्वाभाविक वृद्धि निम्न की कमी से होती है


A) आयोडीन
B) लौह
C) कैल्सियम
D) पोटैशियम

View Answer

Related Questions - 3


मनुष्य के शरीर में निष्किय अंगों (Vestigial organs) का समूह है-


A) कृमि रुप परिशेषिका, आलीक्रेनन प्रवर्ध, रोम तथा काकलिया
B) बुद्धि दंत, स्तन ग्रन्थियाँ, पटेला तथा कॉक्सीवोन
C) निमेषक पटल, कृमि रुप परिशेषिका, कर्ण पेशियाँ, कॉक्सी अस्थि
D) रोम, कर्ण पेशियाँ, पटेला तथा एटलस कशेरुक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस एक भारतीय वैज्ञानिक ने, पादपों में जल के लम्बी दूरी के अभिगमन का सिद्धान्त प्रस्तावित किया ?


A) जे. सी. बोस
B) बीरबल साहनी
C) पी. माहेश्वरी
D) एन.एस.परिहार

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से अभ्रूणपोषी बीज कौन-सा है?


A) मक्का
B) मटर
C) गेहूँ
D) धान

View Answer