Question :

हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे-


A) वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते हैं
B) दिन के समय कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ते है और ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं
C) वायु को शुद्ध करने के लिए उससे आर्गन का उपभोग करते है
D) दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते है

Answer : D

Description :


हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे  दिन में ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करते हैं।


Related Questions - 1


पौधों की चालनी-नलिका कोशिकाओं और स्तनधारियों की लाल रक्त कोशिकाओं की संरचना में एक विशेष समानता है-


A) केन्द्रक (Nucleus) की अनुपस्थिति
B) हरितलवक (Chloroplast) की अनुपस्थिति
C) कोशिका भित्ति (Cell wall) की अनुपस्थिति
D) हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) की अनुपस्थिति

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस जन्तु में तंत्रिका तंत्र तो होता है, परन्तु मस्तिष्क नहीं होता है ?


A) अमीबा
B) केंचुआ
C) कॉकरोच
D) हाइड्रा

View Answer

Related Questions - 3


पौधे जो अपना खाद्य बना सकते हैं, कहलाते हैं-


A) आटोट्राफ
B) हेटेरोट्राफ
C) सैप्रोफाइट
D) पैरासाइट

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा वाहक (Vector) तथा रोग का जोड़ा सही है ?


A) क्यूलेक्स - फाइलेरियेसिस
B) गृहमक्खी - पीत ज्वर
C) सैण्डफालाई - प्लेग
D) पैरामीशियम - अमीबियासिस

View Answer

Related Questions - 5


ऊष्मा द्वारा तत्काल नष्ट हो जाने वाला विटामिन है-


A) राइबोफ्लेविन
B) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
C) टोकॉफेरॉल
D) थायेमीन

View Answer