Question :

हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे-


A) वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते हैं
B) दिन के समय कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ते है और ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं
C) वायु को शुद्ध करने के लिए उससे आर्गन का उपभोग करते है
D) दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते है

Answer : D

Description :


हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे  दिन में ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करते हैं।


Related Questions - 1


वन पारिस्थितिक तन्त्र (Forest ecosystem) में हरे पौधे होते हैं-


A) प्राथमिक उत्पादक (Primary producers)
B) प्राथमिक उपभोक्ता (Primary consumers)
C) अपघटक (Decomposers)
D) उत्पादक (Producers)

View Answer

Related Questions - 2


रबर (Rubber) एकत्रित की जाती है-


A) यूफोर्बिया के तने को पीस कर
B) पपीता (Carica papaya) के तने पर कट लगा कर
C) हिविया ब्राजीलेन्सिस के तने पर टैपिंग करके
D) ऐक्रस जपोटा के फल को पीस कर

View Answer

Related Questions - 3


एकल कोशा प्राणियों को वर्गीकृत किया जाता है-


A) आर्थोपोड के रुप में
B) स्तनियों के रुप में
C) प्रोटोजोअन के रुप में
D) मोलस्क के रुप में

View Answer

Related Questions - 4


मियोसिस (meiosis) की किस स्टेज पर गुणसूत्रों की संख्या आधी हो जाती है ?


A) मेटाफेज I
B) एनाफेज I
C) मेटाफेज II
D) ऐनाफेज II

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी गैस वायु को प्रदूषित नहीं करती है?


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) कार्बन मोनोऑक्साइड
C) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
D) सल्फर डाइऑक्साइड

View Answer