Question :

बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग बना होता है -


A) कण्डरा (Tendon) का
B) अस्थि (Bone) का
C) उपास्थि (Cartilage) का
D) स्नायु (Ligament) का

Answer : C

Description :


बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग उपास्थि (cartilage) का बना होता है |

 

* उपास्थि का निर्माण कंकाली संयोजी ऊतकों से होता है | यह अर्द्ध ठोस पारदर्शक एवं लचीला ग्लाइकोप्रोटीन से बने मैट्रिक्स से निर्मित होता है |

* अस्थि (Bone) एक ठोस, कठोर, मजबूत, संयोजी ऊतक है जो तन्तुओं एवं मैट्रिक्स का बना होता है मैट्रिक्स में कैल्शियम और मैग्नीशियम के लवण पाये जाते है |

* मांसपेशी एवं अस्थि के जोड़ को टेण्डटन (Tendon) कहते है |

* अस्थि से अस्थि के जोड़ को लिगामेन्ट (Ligament) कहते है | 


Related Questions - 1


यीस्ट है-


A) प्रोकैरियोटिक
B) यूकैरियोटिक
C) एककोशिक
D) बहुकोशिक

View Answer

Related Questions - 2


हाइबरनेशन के समय मेढ़क श्वसन करता है


A) बाह्रा गिल्स द्वारा
B) फेफड़े एवं बक्कोफैरिनजियल लाइनिंग द्वारा
C) बाह्रा गिल्स एवं फेफड़ों द्वारा
D) नम त्वचा द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


आहार नाल (Alimentary Canal) के किस भाग में प्रोटीन्स का अमीनों अम्लों में निम्नीकरण (Degradation) होता है ?


A) छोटी आँत
B) कोलन
C) स्टोमक (उदर)
D) सीकम

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित में से कौन-सा तत्व मानव जाति में प्राकृतिक रुप से नहीं पाया जाता?


A) ताँबा
B) जिंक
C) आयोडीन
D) सीसा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा लार (Saliva) का लाभ नहीं है?


A) यह निगलने में मदद करती है
B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
C) यह मुख तथा दाँतों को साफ रखती है
D) यह होठों तथा जिह्वा की गति को अनुकूल बनाकर बोलने में मदद करती है।

View Answer