Question :

बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग बना होता है -


A) कण्डरा (Tendon) का
B) अस्थि (Bone) का
C) उपास्थि (Cartilage) का
D) स्नायु (Ligament) का

Answer : C

Description :


बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग उपास्थि (cartilage) का बना होता है |

 

* उपास्थि का निर्माण कंकाली संयोजी ऊतकों से होता है | यह अर्द्ध ठोस पारदर्शक एवं लचीला ग्लाइकोप्रोटीन से बने मैट्रिक्स से निर्मित होता है |

* अस्थि (Bone) एक ठोस, कठोर, मजबूत, संयोजी ऊतक है जो तन्तुओं एवं मैट्रिक्स का बना होता है मैट्रिक्स में कैल्शियम और मैग्नीशियम के लवण पाये जाते है |

* मांसपेशी एवं अस्थि के जोड़ को टेण्डटन (Tendon) कहते है |

* अस्थि से अस्थि के जोड़ को लिगामेन्ट (Ligament) कहते है | 


Related Questions - 1


कोबाल्ट धातु किस विटामिन में होती है ?


A) B1
B) B2
C) B6
D) B12

View Answer

Related Questions - 2


AB रुधिर वर्ग के व्यक्ति का रुधिर दिया जा सकता है -


A) A को
B) AB को
C) B को
D) O को

View Answer

Related Questions - 3


क्रोमोसोम किसके बने होते है - 


A) DNA
B) RNA
C) प्रोटीन
D) उपर्युक्त सभी के द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


टिबिया अस्थि ________ में होती है-


A) कपाल
B) भुजा
C) पैर
D) जाँघ

View Answer

Related Questions - 5


कोशिका के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही नहीं है ?


A) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से सम्बन्धित होते हैं
B) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते हैं
C) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है
D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएँ विद्यमान हैं

View Answer