बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग बना होता है -
A) कण्डरा (Tendon) का
B) अस्थि (Bone) का
C) उपास्थि (Cartilage) का
D) स्नायु (Ligament) का
Answer : C
Description :
बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग उपास्थि (cartilage) का बना होता है |
* उपास्थि का निर्माण कंकाली संयोजी ऊतकों से होता है | यह अर्द्ध ठोस पारदर्शक एवं लचीला ग्लाइकोप्रोटीन से बने मैट्रिक्स से निर्मित होता है |
* अस्थि (Bone) एक ठोस, कठोर, मजबूत, संयोजी ऊतक है जो तन्तुओं एवं मैट्रिक्स का बना होता है मैट्रिक्स में कैल्शियम और मैग्नीशियम के लवण पाये जाते है |
* मांसपेशी एवं अस्थि के जोड़ को टेण्डटन (Tendon) कहते है |
* अस्थि से अस्थि के जोड़ को लिगामेन्ट (Ligament) कहते है |
Related Questions - 1
एन्टीबायोटिक क्लोरेलिन प्राप्त होता है-
A) जीवाणु से
B) विषाणु से
C) शैवाल से
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
रसायन प्रयोगशाला (Chemistry Lab) में उपयोग में लाए जाने वाला लिटमस (Litmus) प्राप्त किया जाता है-
A) हरी शैवाल (Green Algae) से
B) शैक (Lichens) से
C) कवक (Fungi) से
D) नीली-हरित शैवाल (Blue-green Algae) से
Related Questions - 3
बैक्टीरियोफेज (Bacteriophage) है -
A) वायरस जो विषाणु पर भक्षण करता है
B) जीवाणु जो पादप कोशा पर भक्षण करता है
C) जीवाणु अंगक
D) जीवाणु जो प्राणी कोशा भक्षण करता है
Related Questions - 4
निम्नलिखित पादप अंगों में से कौन-सा अंग श्वसन अंग है?
A) फूल
B) पत्ती
C) जड़
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
वाष्पोत्सर्जन नापने का यन्त्र है-
A) पोटोमीटर
B) ऑक्जेनोमीटर
C) हाइड्रोमीटर
D) लेक्टोमीटर