Question :

बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग बना होता है -


A) कण्डरा (Tendon) का
B) अस्थि (Bone) का
C) उपास्थि (Cartilage) का
D) स्नायु (Ligament) का

Answer : C

Description :


बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग उपास्थि (cartilage) का बना होता है |

 

* उपास्थि का निर्माण कंकाली संयोजी ऊतकों से होता है | यह अर्द्ध ठोस पारदर्शक एवं लचीला ग्लाइकोप्रोटीन से बने मैट्रिक्स से निर्मित होता है |

* अस्थि (Bone) एक ठोस, कठोर, मजबूत, संयोजी ऊतक है जो तन्तुओं एवं मैट्रिक्स का बना होता है मैट्रिक्स में कैल्शियम और मैग्नीशियम के लवण पाये जाते है |

* मांसपेशी एवं अस्थि के जोड़ को टेण्डटन (Tendon) कहते है |

* अस्थि से अस्थि के जोड़ को लिगामेन्ट (Ligament) कहते है | 


Related Questions - 1


नामकरण की द्विनाम पद्धति (Binomial system of classification) के प्रस्तावक थे-


A) ह्यूगो डी ब्रीज
B) कार्ल लिनियस
C) बेन्थम और हुकर
D) विलियम हार्बे

View Answer

Related Questions - 2


उपापचय (Metabolism) की दृष्टि में निम्नलिखित में से किस अवस्था की कोशिका ज्यादा सक्रिय होती है?


A) इंटरफेज (Interphase)
B) टीलोफेज (Telophase)
C) प्रोफेज (Prophase)
D) मेटाफेज (Metaphase)

View Answer

Related Questions - 3


हरे पौधे दिन के समय कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बजाय वायुमण्डल में ऑक्सीजन छोड़ते प्रतीत होते हैं, क्योंकि


A) हरे पौधे रात के समय श्वसन नहीं करते
B) हरे पौधे केवल रात के समय श्वसन करते हैं
C) हरे पौधे दिन के समय श्वसन करते हैं पर रात के समय प्रकाश-संश्लेषण करते हैं
D) दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है

View Answer

Related Questions - 4


कीटो का मुख्य लक्षण है -


A) दो जोड़ी पंख (Two pair wings)
B) तीन जोड़ी टाँगे (three pair leg)
C) संयुक्त नेत्र (Compound Eye)
D) एक लम्बा उदर (Long abdomen)

View Answer

Related Questions - 5


हीमोफिलिया रोग है जो -


A) आनुवांशिकी तथा लिंग सहलग्न है
B) कैल्सियम की कमी से होता है
C) रुधिर की कमी से होता है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer