Question :

बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग बना होता है -


A) कण्डरा (Tendon) का
B) अस्थि (Bone) का
C) उपास्थि (Cartilage) का
D) स्नायु (Ligament) का

Answer : C

Description :


बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग उपास्थि (cartilage) का बना होता है |

 

* उपास्थि का निर्माण कंकाली संयोजी ऊतकों से होता है | यह अर्द्ध ठोस पारदर्शक एवं लचीला ग्लाइकोप्रोटीन से बने मैट्रिक्स से निर्मित होता है |

* अस्थि (Bone) एक ठोस, कठोर, मजबूत, संयोजी ऊतक है जो तन्तुओं एवं मैट्रिक्स का बना होता है मैट्रिक्स में कैल्शियम और मैग्नीशियम के लवण पाये जाते है |

* मांसपेशी एवं अस्थि के जोड़ को टेण्डटन (Tendon) कहते है |

* अस्थि से अस्थि के जोड़ को लिगामेन्ट (Ligament) कहते है | 


Related Questions - 1


सुक्रोज में होता है-


A) ग्लूकोज एवं गेलेक्टोज
B) ग्लूकोज एवं फ्रक्टोज
C) फ्रक्टोज एवं गेलेक्टोज
D) ग्लूकोज, फ्रक्टोज एवं गेलेक्टोज

View Answer

Related Questions - 2


रजत मछली (Silver fish) होती है एक -


A) निडेरियन (Cniderian)
B) मछली (Pisces)
C) क्रस्टेशियन (Crustacean)
D) कीट (Insect)

View Answer

Related Questions - 3


सिनकोना (Cinchona officinalis) के पौधे के किस भाग से मलेरिया की औषधि कुनैन प्राप्त की जाती है?


A) पत्ती
B) तना
C) छाल (Bark)
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 4


मानव शरीर के रक्त में से अशुद्धियों को छानकर अलग करता है-


A) ह्रदय
B) फेफड़े
C) गुर्दा
D) आंत

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी एक नोबल गैस नहीं है?


A) जीनॉन
B) आर्गन
C) हीलियम
D) क्लोरिन

View Answer