Question :

बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग बना होता है -


A) कण्डरा (Tendon) का
B) अस्थि (Bone) का
C) उपास्थि (Cartilage) का
D) स्नायु (Ligament) का

Answer : C

Description :


बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग उपास्थि (cartilage) का बना होता है |

 

* उपास्थि का निर्माण कंकाली संयोजी ऊतकों से होता है | यह अर्द्ध ठोस पारदर्शक एवं लचीला ग्लाइकोप्रोटीन से बने मैट्रिक्स से निर्मित होता है |

* अस्थि (Bone) एक ठोस, कठोर, मजबूत, संयोजी ऊतक है जो तन्तुओं एवं मैट्रिक्स का बना होता है मैट्रिक्स में कैल्शियम और मैग्नीशियम के लवण पाये जाते है |

* मांसपेशी एवं अस्थि के जोड़ को टेण्डटन (Tendon) कहते है |

* अस्थि से अस्थि के जोड़ को लिगामेन्ट (Ligament) कहते है | 


Related Questions - 1


श्वसन क्रिया किसके द्वारा नियन्त्रित है ?


A) सेरेब्रम
B) सेरीबेलम
C) स्पाइनल कॉर्ड
D) मेड्यूला ऑबलांगेटा

View Answer

Related Questions - 2


प्लेग किसके द्वारा फैलता है ?


A) रैट फ्ली (Rat flea) के काटने से
B) चूहों के काटने से
C) उपर्यक्त दोनों के काटने से
D) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं

View Answer

Related Questions - 3


ऊँचाई पर मनुष्य में लाल रुधिर कणों की संख्या बढ़ जाती है , क्योंकि वहाँ -


A) ऑक्सीजन अधिक होता है
B) ऑक्सीजन कम होता है
C) वायु में सूक्ष्म जीव होते है
D) शरीर को गर्म रखने के लिये अधिक ऊर्जा होती है

View Answer

Related Questions - 4


प्याज है-


A) प्रकंद(राइजोम)
B) बल्ब
C) ट्यूबर
D) कॉर्न

View Answer

Related Questions - 5


शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन है?


A) स्टेपी
B) फीमर
C) कशेरुक
D) कपाल हड्डी

View Answer