Question :

बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग बना होता है -


A) कण्डरा (Tendon) का
B) अस्थि (Bone) का
C) उपास्थि (Cartilage) का
D) स्नायु (Ligament) का

Answer : C

Description :


बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग उपास्थि (cartilage) का बना होता है |

 

* उपास्थि का निर्माण कंकाली संयोजी ऊतकों से होता है | यह अर्द्ध ठोस पारदर्शक एवं लचीला ग्लाइकोप्रोटीन से बने मैट्रिक्स से निर्मित होता है |

* अस्थि (Bone) एक ठोस, कठोर, मजबूत, संयोजी ऊतक है जो तन्तुओं एवं मैट्रिक्स का बना होता है मैट्रिक्स में कैल्शियम और मैग्नीशियम के लवण पाये जाते है |

* मांसपेशी एवं अस्थि के जोड़ को टेण्डटन (Tendon) कहते है |

* अस्थि से अस्थि के जोड़ को लिगामेन्ट (Ligament) कहते है | 


Related Questions - 1


पित्त का मुख्य कार्य है -


A) वसा का एन्जाइम द्वारा पाचन
B) उत्सर्जी पदार्थो का निवारण
C) प्रोटीन के पाचन का नियन्त्रण
D) पाचन तथा शोषण हेतु वसा का इमल्सन करना

View Answer

Related Questions - 2


नाइट्रोजन फिक्सिंग जीवाणु सामान्यतता पाए जाते हैं ?


A) परजीवी पौधों में
B) अधिपादपीय पौधों में
C) लेग्युमिनस पौधों में
D) जलीय पौधों में

View Answer

Related Questions - 3


जेली, स्टार्च, प्रोटीन उदाहरण है-


A) द्रव का गैस में विलयन
B) द्रव का द्रव में विलयन
C) द्रव का ठोस में विलयन
D) गैस का द्र्व में विलयन

View Answer

Related Questions - 4


शीतकाल में तुषार पाले का वितरण कहाँ पाया जाता है ?


A) कम तापमान पर वाष्पोत्सर्जन नही होता
B) ऊतकों में निर्जलीकरण तथा यांत्रिक क्षति हो जाती है
C) कम तापक्रम पर श्वसन क्रिया रुक जाती है
D) कम तापमान पर प्रकाशसंश्लेषण नहीं होता

View Answer

Related Questions - 5


पक्षी होते हैं -


A) अमोनोटीलिक
B) यूरिओटीलिक
C) यूरिकोटीलिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer