Question :

बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग बना होता है -


A) कण्डरा (Tendon) का
B) अस्थि (Bone) का
C) उपास्थि (Cartilage) का
D) स्नायु (Ligament) का

Answer : C

Description :


बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग उपास्थि (cartilage) का बना होता है |

 

* उपास्थि का निर्माण कंकाली संयोजी ऊतकों से होता है | यह अर्द्ध ठोस पारदर्शक एवं लचीला ग्लाइकोप्रोटीन से बने मैट्रिक्स से निर्मित होता है |

* अस्थि (Bone) एक ठोस, कठोर, मजबूत, संयोजी ऊतक है जो तन्तुओं एवं मैट्रिक्स का बना होता है मैट्रिक्स में कैल्शियम और मैग्नीशियम के लवण पाये जाते है |

* मांसपेशी एवं अस्थि के जोड़ को टेण्डटन (Tendon) कहते है |

* अस्थि से अस्थि के जोड़ को लिगामेन्ट (Ligament) कहते है | 


Related Questions - 1


प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषण करते है?


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) आक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) हाइड्रोजन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित गैसों में से कौनसी प्रकाश–संश्लेषण (Photosynthesis) प्रक्रिया के लिए आवश्यक है ?


A) CO
B) CO2
C) N2
D) O2

View Answer

Related Questions - 3


किस रुप में प्रोटीन्स का शरीर में संचरण होता है ?


A) एन्जाइम
B) वसीय अम्ल
C) न्यूक्लीय अम्ल
D) अमीनो अम्ल

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा पदार्थ श्वसन तथा प्रकाशसंश्लेषण दोनों में कार्य करता है?


A) प्रकाश ऊर्जा
B) क्लोरोफिल
C) साइटोक्रोम
D) माइटोकॉण्ड्रिया

View Answer

Related Questions - 5


‘ओजोन दिवस’ मनाया जाता है-


A) जनवरी, 30 को
B) अप्रैल, 21 को
C) सितम्बर, 16 को
D) दिसम्बर, 5 को

View Answer