बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग बना होता है -
A) कण्डरा (Tendon) का
B) अस्थि (Bone) का
C) उपास्थि (Cartilage) का
D) स्नायु (Ligament) का
Answer : C
Description :
बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग उपास्थि (cartilage) का बना होता है |
* उपास्थि का निर्माण कंकाली संयोजी ऊतकों से होता है | यह अर्द्ध ठोस पारदर्शक एवं लचीला ग्लाइकोप्रोटीन से बने मैट्रिक्स से निर्मित होता है |
* अस्थि (Bone) एक ठोस, कठोर, मजबूत, संयोजी ऊतक है जो तन्तुओं एवं मैट्रिक्स का बना होता है मैट्रिक्स में कैल्शियम और मैग्नीशियम के लवण पाये जाते है |
* मांसपेशी एवं अस्थि के जोड़ को टेण्डटन (Tendon) कहते है |
* अस्थि से अस्थि के जोड़ को लिगामेन्ट (Ligament) कहते है |
Related Questions - 1
किस तत्व की कमी के कारण बेरी-बेरी रोग होता है ?
A) थियामिन
B) रिबोफ्लेविन
C) कोबालेमिन
D) नियासिन
Related Questions - 2
किसके बीजाणुओं में क्लोरोप्लास्ट होता है?
A) यीस्ट (Yeast)
B) राइजोपस
C) फ्यूनेरिया
D) ड्रायोप्टेरिस (Dryopteris)
Related Questions - 3
पुरुषों के बंध्याकरण शल्य क्रिया को कहते है -
A) हिस्टेरोटोमी
B) सुपरमेक्टोमी
C) वैसेक्टोमी
D) गैमेंटेल्टोमी
Related Questions - 4
लाल सागर (Red sea) का लालपन (Redness) किसके कारण है?
A) सागर में उपस्थित लाल रंग
B) सागर के जल में Trichodesmium erythrium की उपस्थिति
C) लाल शैवाल
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
वन पारिस्थितिक तन्त्र (Forest ecosystem) में हरे पौधे होते हैं-
A) प्राथमिक उत्पादक (Primary producers)
B) प्राथमिक उपभोक्ता (Primary consumers)
C) अपघटक (Decomposers)
D) उत्पादक (Producers)