Question :

बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग बना होता है -


A) कण्डरा (Tendon) का
B) अस्थि (Bone) का
C) उपास्थि (Cartilage) का
D) स्नायु (Ligament) का

Answer : C

Description :


बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग उपास्थि (cartilage) का बना होता है |

 

* उपास्थि का निर्माण कंकाली संयोजी ऊतकों से होता है | यह अर्द्ध ठोस पारदर्शक एवं लचीला ग्लाइकोप्रोटीन से बने मैट्रिक्स से निर्मित होता है |

* अस्थि (Bone) एक ठोस, कठोर, मजबूत, संयोजी ऊतक है जो तन्तुओं एवं मैट्रिक्स का बना होता है मैट्रिक्स में कैल्शियम और मैग्नीशियम के लवण पाये जाते है |

* मांसपेशी एवं अस्थि के जोड़ को टेण्डटन (Tendon) कहते है |

* अस्थि से अस्थि के जोड़ को लिगामेन्ट (Ligament) कहते है | 


Related Questions - 1


अनिषेक फल (Parthenocarpic fruit) वह है जिसमें होते हैं -


A) अपरिपक्व बीज
B) बीजरहित फल
C) बिना परागण और निषेचन के बना फल
D) केवल बीज फल नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘गोएटर’ अथवा थायरॉइड ग्रांथि की अस्वाभाविक वृद्धि निम्न की कमी से होती है


A) आयोडीन
B) लौह
C) कैल्सियम
D) पोटैशियम

View Answer

Related Questions - 3


मनुष्य में प्लाज्मोडियम (Plasmodium) हमला करता है -


A) यकृत कोशिकाओं पर
B) श्वेत रूधिर कोशिकाओं (WBC) पर
C) माँसपेशियों की कोशिकाओं पर
D) तंत्रिका कोशिकाओं पर

View Answer

Related Questions - 4


बोटुलिज्म (Botulism) क्या है?


A) एक प्रकार का भोजन दूषण जो Clostridium botulinum जीवाणु द्वारा होता है जो poisonous toxin स्त्रावित करता है, जिससे मृत्यु हो जाती है
B) मनुष्य में परजीवी विषाणु द्वारा जनित रोग
C) विभिन्न जीवों का रोग
D) पादपों के विषाणु के कारण रोग

View Answer

Related Questions - 5


प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत हैं। इन चारों में, नुकीला एक मूलवाला दाँत _________ कहलाता है -


A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक

View Answer