Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी एक नोबल गैस नहीं है?


A) जीनॉन
B) आर्गन
C) हीलियम
D) क्लोरिन

Answer : D

Description :


क्लोरिन नोबल गैस नहीं है। यह हैलोजन है।

 

* नोबल गैस के अन्तर्गत, हीलियम, आर्गन, क्रिप्टन, जेनॉन एवं रेडौन है।


Related Questions - 1


प्याज है-


A) प्रकंद(राइजोम)
B) बल्ब
C) ट्यूबर
D) कॉर्न

View Answer

Related Questions - 2


सूची I तथा सूची II का सुमेलन कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 A. लैंगरहैंस द्वीप  1. कैल्सिट्रॉन
 B. पीयूष ग्रंथि  2. एपिनेफ्रीन
 C. थाइराइड ग्रंथि  3. वृद्धि हॉर्मोन
 D. एड्रिनल ग्रंथि  4. इन्सुलिन

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 4 3 2 1
C) 4 3 1 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 3


शीतकाल में तुषार पाले का वितरण कहाँ पाया जाता है ?


A) कम तापमान पर वाष्पोत्सर्जन नही होता
B) ऊतकों में निर्जलीकरण तथा यांत्रिक क्षति हो जाती है
C) कम तापक्रम पर श्वसन क्रिया रुक जाती है
D) कम तापमान पर प्रकाशसंश्लेषण नहीं होता

View Answer

Related Questions - 4


एक वयस्क मनुष्य में रक्त की औसत मात्रा होती है-


A) 3-4 लीटर
B) 4-5 लीटर
C) 5-6 लीटर
D) 6-7 लीटर

View Answer

Related Questions - 5


पीत ज्वर (Yellow fever) का स्थानान्तरण होता है-


A) मादा क्यूलेक्स द्वारा
B) मादा एनोफिलीज द्वारा
C) मादा ऐडीज द्वारा
D) घरेलू मक्खी द्वारा

View Answer