Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी एक नोबल गैस नहीं है?


A) जीनॉन
B) आर्गन
C) हीलियम
D) क्लोरिन

Answer : D

Description :


क्लोरिन नोबल गैस नहीं है। यह हैलोजन है।

 

* नोबल गैस के अन्तर्गत, हीलियम, आर्गन, क्रिप्टन, जेनॉन एवं रेडौन है।


Related Questions - 1


पादप जो चट्टानों की सतह पर उगते हैं - 


A) लिथोफाइट्स (Lithophytes)
B) एरेमोफाइट्स (Eremophytes)
C) कैज्मोंफाइ़ट्स (Chasmophytes)
D) सैमोंफाइट्स (Psammophytes)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन एनेलिडा और मोलस्का के बीच की कड़ी है ?


A) आर्कियोप्टेरिक्स
B) पेरीपेटस
C) नियोपाइलाइना
D) सीलाकैंथ

View Answer

Related Questions - 3


एकल कोशा प्राणियों को वर्गीकृत किया जाता है-


A) आर्थोपोड के रुप में
B) स्तनियों के रुप में
C) प्रोटोजोअन के रुप में
D) मोलस्क के रुप में

View Answer

Related Questions - 4


लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है, यह दर्शाता है-


A) प्रभाविता का नियम
B) अपूर्ण प्रभाविता का नियम
C) उत्परिवर्तन
D) संकर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा मांसभक्षी पौधा है ?


A) हिबिस्कस
B) बटरवर्ट्स
C) पोम्पी
D) मिमोसा

View Answer