Question :

मानव त्वचा है-


A) एक कोशिका
B) एक ऊत्तक
C) एक अंग
D) उपर्युक्त सभी

Answer : C

Description :


मानव त्वचा एक अंग है।

 

* जीवों के रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कोशिका कहते हैं।

* कई कोशिकाओं से मिलकर एक उत्तक का निर्माण होता है।


Related Questions - 1


रेशों की फसल जो भारत मे सबसे अधिक क्षेत्र में होती है -  


A) जूट
B) कपास
C) फ्लेक्स
D) सेमल

View Answer

Related Questions - 2


मनुष्य में मादा स्पष्ट यूग्मनज का संघटन होता है 


A) 22 X
B) 22 + Y
C) 44 + XX
D) 44 + XY

View Answer

Related Questions - 3


वायरस (Virus) की सर्वप्रथम खोज किसने की थी ?


A) W.M. Stanley
B) K.M. Smith
C) D. lwanowski
D) E.C. Stakman

View Answer

Related Questions - 4


दीमक (Termite) लकड़ी का पाचन ऐसे एन्जाइम की सहायता से करती है, जो स्रावित होता है-


A) लार ग्रन्थियों से
B) मध्यांत्र में कोशिकाओं से
C) सहजीवी प्रोटोजोआ द्वारा
D) शरीर के बाहर जीवाणु तथा कवकों द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


किस ताप पर एन्जाइम अधिक सक्रिय होते हैं


A) 30° C
B) 40° C
C) 20° C
D) 62° C

View Answer