बेरी-बेरी (Beri-Beri) रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
A) विटामिन A
B) विटामिन B1
C) विटामिन C
D) विटामिन B12
Answer : B
Description :
विटामिन B1 की कमी से बेरी-बेरी नमक रोग होता है|
विटामिन B1 का रासायनिक नाम Thymin (थाइमिन) है|
यह फल, चावल, अंडा, मांस, दूध, सोयाबीन, अंकुरित अनाज इत्यादि में पाया जाता है|
विटामिन A का रासायनिक नाम Retinol (रेटिनॉल) है| एवं अणु सूत्र C2OH2qOH है|
यह गाजर, हरी पत्तीदार सब्जी, पपीता पका आम , फल , दूध, अंडा इत्यादि में पाया जाता है|
विटामिन A की कमी से रतौंधी (Night Blindness) रोग होता है| इस बीमारी में व्यक्ति को रात में दिखाई नहीं देता है|
विटामिन C का रासायनिक नाम Ascorbic acid (एस्कार्बिक एसिड) है एवं अणु सूत्र C6H8O6 है|
विटामिन C की कमी से स्कर्वी नामक रोग होता है|
यह खट्टे रसदार फल (नींबू, संतरा, मौसमी) आंवला, टमाटर इत्यादि में पाया जाता है|
गर्म करने पर यह विटामिन नष्ट हो जाता है|
विटामिन B12 का रासायनिक नाम Cyanocobalamine (साएनोकोबालामिन) है|
इसमें कोबाल्ट (CO) धातु पाया जाता है|
यह RBC के निर्माण एवं प्रोटीन संश्लेषण में सहायक होता है|
यह मांस, कलेजी, दूध इत्यादि में पाया जाता है|
इसकी कमी से शरीर में रक्त (Blood) की कमी होती है|
वर्षा के जल और समुद्र के जल में विटामिन B12 पाया जाता है|
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से जन्तु में तंत्रिका-तंत्र पाया जाता है, लेकिन मस्तिष्क नहीं ?
A) अमीबा
B) हाइड्रा
C) तिलचट्टा
D) केंचुआ
Related Questions - 2
रेनिन (Rennin) का स्रवण करने वाला अंग है-
A) यकृत (liver)
B) आमाशय (stomach)
C) वृक्क (kidney)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
शरीर मे सबसे अधिक पाया जाने वाला ऊतक है -
A) संयोजी ऊतक(Connective tissue)
B) उपकला ऊतक(Epithelial tissue)
C) पेशी ऊतक(Muscular tissue)
D) तंत्रिका ऊतक (Nervous tissue)
Related Questions - 4
वह पदार्थ जिसकी कमी से डिहाइड्रेशन होता है?
A) नमक की कमी से
B) खून की कमी से
C) पानी की कमी से
D) लवण की कमी से
Related Questions - 5
पराग कण क्या हैं ?
A) नर युग्मकोजद्भिद्
B) मादा युग्मकोद्भिद्
C) नर बीजाणुद्भिद्
D) मादा बीजाणुकोद्भिद्