Question :

बेरी-बेरी (Beri-Beri) रोग किस विटामिन की कमी से होता है?


A) विटामिन A
B) विटामिन B1
C) विटामिन C
D) विटामिन B12

Answer : B

Description :


विटामिन B1 की कमी से बेरी-बेरी नमक रोग होता है|

विटामिन B1 का रासायनिक नाम Thymin (थाइमिन) है|

यह फल, चावल, अंडा, मांस, दूध, सोयाबीन, अंकुरित अनाज इत्यादि में पाया जाता है|

 

विटामिन A का रासायनिक नाम Retinol (रेटिनॉल) है| एवं अणु सूत्र C2OH2qOH है|

यह गाजर, हरी पत्तीदार सब्जी, पपीता पका आम , फल , दूध, अंडा इत्यादि में पाया जाता है|

विटामिन A की कमी से रतौंधी (Night Blindness) रोग होता है| इस बीमारी में व्यक्ति को रात में दिखाई नहीं देता है|

 

विटामिन C का रासायनिक नाम Ascorbic acid (एस्कार्बिक एसिड) है एवं अणु सूत्र C6H8O6 है|

विटामिन C की कमी से स्कर्वी नामक रोग होता है|

यह खट्टे रसदार फल (नींबू, संतरा, मौसमी) आंवला, टमाटर इत्यादि में पाया जाता है|

गर्म करने पर यह विटामिन नष्ट हो जाता है|

 

विटामिन B12 का रासायनिक नाम Cyanocobalamine (साएनोकोबालामिन) है|

इसमें कोबाल्ट (CO) धातु पाया जाता है|

यह RBC के निर्माण एवं प्रोटीन संश्लेषण में सहायक होता है|

यह मांस, कलेजी, दूध इत्यादि में पाया जाता है|

इसकी कमी से शरीर में रक्त (Blood) की कमी होती है|

वर्षा के जल और समुद्र के जल में विटामिन B12 पाया जाता है|


Related Questions - 1


मिऑसिस के लिए कौनसा कथन सही है ?


A) मिऑसिस I समसूत्री विभाजन है
B) मिऑसिस I अर्द्धसूत्री विभाजन है
C) मिऑसिस II अर्द्धसूत्री विभाजन है
D) मिऑसिस I और II दोनों अर्द्धसूत्री विभाजन है

View Answer

Related Questions - 2


केसर (Saffron) प्राप्त होती है-


A) हिबिस्कस के पुंकेसर से
B) क्रोकस (Crocus) पादप के वर्तिकाग्र और वर्तिका (Style और Stigma) से
C) इन्डिगोफेरा की जड़ से
D) मूसा (Musa) के दल से

View Answer

Related Questions - 3


मशरुम से बहुतायात में मिलता है -


A) प्रोटीन
B) खनिज
C) कार्बोहाइड्रेट्स
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


ह्रदय के ऊपरी चैम्बर को कहते हैं-


A) निलय
B) अलिन्द
C) (A) तथा (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘बी.सी.जी’ टीके किस रोग के विरोध में लगाए जाते है?


A) मीजल्स
B) टयूबरक्यूलोसिस (क्षय रोग)
C) पोलियो
D) हेपेटाइटिस-A

View Answer