बेरी-बेरी (Beri-Beri) रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
A) विटामिन A
B) विटामिन B1
C) विटामिन C
D) विटामिन B12
Answer : B
Description :
विटामिन B1 की कमी से बेरी-बेरी नमक रोग होता है|
विटामिन B1 का रासायनिक नाम Thymin (थाइमिन) है|
यह फल, चावल, अंडा, मांस, दूध, सोयाबीन, अंकुरित अनाज इत्यादि में पाया जाता है|
विटामिन A का रासायनिक नाम Retinol (रेटिनॉल) है| एवं अणु सूत्र C2OH2qOH है|
यह गाजर, हरी पत्तीदार सब्जी, पपीता पका आम , फल , दूध, अंडा इत्यादि में पाया जाता है|
विटामिन A की कमी से रतौंधी (Night Blindness) रोग होता है| इस बीमारी में व्यक्ति को रात में दिखाई नहीं देता है|
विटामिन C का रासायनिक नाम Ascorbic acid (एस्कार्बिक एसिड) है एवं अणु सूत्र C6H8O6 है|
विटामिन C की कमी से स्कर्वी नामक रोग होता है|
यह खट्टे रसदार फल (नींबू, संतरा, मौसमी) आंवला, टमाटर इत्यादि में पाया जाता है|
गर्म करने पर यह विटामिन नष्ट हो जाता है|
विटामिन B12 का रासायनिक नाम Cyanocobalamine (साएनोकोबालामिन) है|
इसमें कोबाल्ट (CO) धातु पाया जाता है|
यह RBC के निर्माण एवं प्रोटीन संश्लेषण में सहायक होता है|
यह मांस, कलेजी, दूध इत्यादि में पाया जाता है|
इसकी कमी से शरीर में रक्त (Blood) की कमी होती है|
वर्षा के जल और समुद्र के जल में विटामिन B12 पाया जाता है|
Related Questions - 1
रेशम किससे उत्पन्न होता है?
A) रेशम के कीड़े के अण्डे से
B) रेशम के कीड़े के प्यूपा से
C) रेशम के कीड़े के लारवा से
D) स्वयं कीड़े से
Related Questions - 2
किस अवस्था में एरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटेलिस (Erythroblastosis foetalis) रोग गर्भपात कर सकता है?
A) Rh- पति तथा Rh-
B) Rh- पति तथा Rh+
C) Rh+ पति तथा Rh-
D) Rh+ पति तथा Rh+
Related Questions - 3
पिता A रुधिर वर्ग और माता B वर्ग की हो तो इसकी सन्तानों में कौन-सा रुधिर वर्ग सम्भव है ?
A) केवल A
B) केवल B
C) केवल AB
D) A, B, O, AB चारों
Related Questions - 4
अम्ल वर्षा (Acid rain) होती है जब जल, पर्यावरणीय प्रदूषक से संयोग करता है, जैसे-
A) CO तथा CO2
B) SO2 तथा SO3
C) ओजोन
D) नाइट्रोजन ऑक्साइड या नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
Related Questions - 5
स्फिग्मोमैनोमीटर चिकित्सकीय उपकरण का उपयोग किसके परीक्षण के लिए किया जाता है?
A) हॉर्मोन क्रिया
B) ब्रेन ट्यूमर
C) आँत का कार्य
D) रक्त चाप