Question :

उर्वरकों में यह तत्व अनुपस्थित होता है-


A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) क्लोरीन
D) फास्फोरस

Answer : C

Description :


उर्वरकों में क्लोरीन अनुपस्थित होता है।


Related Questions - 1


मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट निम्नलिखित रुप में संग्रहित रहता है-


A) चीनी
B) स्टार्च
C) ग्लूकोस
D) ग्लाइकोजन

View Answer

Related Questions - 2


सूची I तथा सूची II की खोजें और वैज्ञानिकों के नाम को सुमेलित कीजिए-

 

   सूची-I    सूची-II
 A.  डीᵒ एनᵒ एᵒ संरचना  1.  जैकब और मोनोड
 B.  A, B, O रक्त समूह  2.  बारबरा मैक्लिन्टॉक
 C.  जम्पिंग जीन   3.  वाटसन और क्रिक
 D.  रेग्युलेटरी जीन  4.  लैंडस्टीनर

A) A-4, B-3, C-1, D-2
B) A-3, B-4, C-1, D-2
C) A-3, B-4, C-2, D-1
D) A-4, B-3, C-2, D-1

View Answer

Related Questions - 3


मनुष्य के वृक्क में पथरी बनती है -


A) वसाओं के ब्लाकेज से
B) वृक्क में बालू के कणों से
C) वृक्क में प्रोटीन्स के लोकेलाइजेशन से
D) वृक्क के पेल्विस मे ऑक्जेलेट जैसे लवणों के क्रिस्टलों से

View Answer

Related Questions - 4


‘विटामिन’ सहायता नहीं करता है -


A) ऊत्तकों में इन्जाइम के निर्माण में
B) उपापचय में आवेजक के रुप में
C) रोगों से रक्षा करने में
D) पाचन क्रिया में

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि अंतः तथा बाह्य स्त्रावी दोनों है ?


A) यकृत (Liver)
B) पैक्रिथास (Pancreas)
C) थाइमस (Thymus)
D) थाइरॉइड (Thyroid)

View Answer