Question :

सूची I तथा सूची II का सुमेलन कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 A. लैंगरहैंस द्वीप  1. कैल्सिट्रॉन
 B. पीयूष ग्रंथि  2. एपिनेफ्रीन
 C. थाइराइड ग्रंथि  3. वृद्धि हॉर्मोन
 D. एड्रिनल ग्रंथि  4. इन्सुलिन

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 4 3 2 1
C) 4 3 1 2
D) 3 2 4 1

Answer : C

Description :


लैंगरहैंस द्वीप - इन्सुलिन

पीयूष ग्रंथि - वृद्धि हार्मोन

थाइराइड ग्रंथि- कैल्सिट्रॉन 

एड्रिनल ग्रंथि - एपिनेफ्रीन


Related Questions - 1


प्रकाशसंश्लेषण में क्लोरोफिल का कार्य है-


A) प्रकाश अवशोषण
B) जल का अवशोषण
C) CO2 का अवशोषण
D) प्रकाश अवशोषण और जल का प्रकाशिक अपघटन

View Answer

Related Questions - 2


एक AB ग्रुप वाला व्यक्ति खून दे सकता है-


A) ‘A’ और ‘B’ को
B) केवल ‘AB’ को
C) ‘A’, ‘B’ एवं ‘O’ को
D) इन सभी को

View Answer

Related Questions - 3


कोशिका में भोजन या ग्लूकोज का ऑक्सीकरण कहाँ होता है?


A) क्रोमोसोम्स
B) कोशिका द्रव्य
C) केन्द्रक
D) माइटोकॉण्ड्रिया

View Answer

Related Questions - 4


जल क्रान्ति (Water logging) कहाँ होती है ? 


A) चिकनी मिट्टी (Clay)
B) दोमट मिट्टी (Loam)
C) बजरी (Gravel)
D) बालू मिट्टी (Sand)

View Answer

Related Questions - 5


किसी घोल की अम्लता या क्षारीयता नापने के लिए पीएच स्केल किसने सबसे पहले दिया?


A) फैंकॉइस रॉउल्ट
B) सोरेन सोरेनसेन
C) एडवर्ड फैंकलैंड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer