Question :

खाद्य-पदार्थों में अधिक मात्रा में नमक और चीनी डालकर उन्हें लम्बे समय तक परिरक्षित किया जा सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अधिक नमक और चीनी-


A) सूक्ष्मजीवी कोशिकाओं का द्रव्य-सकुंचन करते हैं
B) के कारण सूक्ष्मजीवी कोशिकाएं फट जाती हैं
C) के कारण सूक्ष्मजीवी कोशिकाओं का आकार बदल जाता है
D) खाद्य-पदार्थों से पानी निकाल देते हैं

Answer : A

Description :


सूक्ष्मजीवी कोशिकाओं का द्रव्य-सकुंचन के कारण खाद्य-पदार्थो में अधिक मात्रा में नमक और चीनी डालकर उन्हें लम्बे समय तक परिरक्षित किया जा सकता है।


Related Questions - 1


कौन-सा अंग रोगाणुओं का विनाश करता है तथा शरीर का पुलिस रक्षक कहलाता है ?


A) टॉन्सिल (Tonsil)
B) यकृत (Liver)
C) वृक्क (kidney)
D) लसिका ऊतक (Lymphatic tissue)

View Answer

Related Questions - 2


लोहे की कमी से पत्ती में होता है-


A) पत्ती शीर्ष में ऊतक क्षय
B) छोटी पत्ती रोग
C) प्रोटीन संश्लेषण की कमी
D) पहले नई पत्तियों में अन्तर्शिरीय हरिमहीनता (Chlorosis) होना

View Answer

Related Questions - 3


विकिरण ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा के रुप में एकत्रित की जाती है-


A) संचित भोजन में
B) ATP में
C) DNA में
D) RNA में

View Answer

Related Questions - 4


सबसे अधिक लोहा पाया जाता है-


A) केला
B) हरी सब्जी
C) दूध
D) सेब

View Answer

Related Questions - 5


पृथ्वी के सभी जीवित जीवों को क्या कहते हैं - 


A) जीव-मण्डल (Biosphere)
B) समुदाय (Community)
C) बायोम (Biome)
D) सहवास (Association)

View Answer