Question :

खाद्य-पदार्थों में अधिक मात्रा में नमक और चीनी डालकर उन्हें लम्बे समय तक परिरक्षित किया जा सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अधिक नमक और चीनी-


A) सूक्ष्मजीवी कोशिकाओं का द्रव्य-सकुंचन करते हैं
B) के कारण सूक्ष्मजीवी कोशिकाएं फट जाती हैं
C) के कारण सूक्ष्मजीवी कोशिकाओं का आकार बदल जाता है
D) खाद्य-पदार्थों से पानी निकाल देते हैं

Answer : A

Description :


सूक्ष्मजीवी कोशिकाओं का द्रव्य-सकुंचन के कारण खाद्य-पदार्थो में अधिक मात्रा में नमक और चीनी डालकर उन्हें लम्बे समय तक परिरक्षित किया जा सकता है।


Related Questions - 1


हरगोविन्द खुराना को नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ-


A) आनुवंशिक कोड की खोज में
B) ओरल कान्ट्रासेप्टिव के लिए
C) प्रतिरक्षा विज्ञान (Immounology) के लिए
D) हॉर्मोन (Hormone) की खोज हेतु

View Answer

Related Questions - 2


किसी घोल की अम्लता या क्षारीयता नापने के लिए पीएच स्केल किसने सबसे पहले दिया?


A) फैंकॉइस रॉउल्ट
B) सोरेन सोरेनसेन
C) एडवर्ड फैंकलैंड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


पनीर (Cheese) बनाने में किस किण्वक का प्रयोग होता है-


A) रेनिन
B) पेप्सीन
C) ट्रिप्सिन
D) एमाइलेज

View Answer

Related Questions - 4


सूची I तथा सूची II के साथ सुमेलित कीजिए-

 

  सूची-I   सूची-II
 A.  कार्बोहाइड्रेट  1.  पेप्सिन
 B.  एन्जाइम  2.  स्टार्च
 C.  हॉर्मोन     3.  क्रिएटिन
 D.  प्रोटीन  4.  प्रोजेस्टोरॉन

A) A-1, B-2, C-4, D-3
B) A-2, B-1, C-4, D-3
C) A-2, B-1, C-3, D-4
D) A-1, B-2, C-3, D-4

View Answer

Related Questions - 5


वायरस (Virus) रोग है -


A) इन्फ्लुऐंजा (Influenza)
B) डिप्थीरिया (Diphtheria)
C) टाइफाइड (Typhoid)
D) हैजा (Cholera)

View Answer