Question :

ब्रायोफाइट्स है-


A) जलीय
B) स्थलीय
C) उभयचर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


Bryophytes (ब्रायोफाइटस) उभयचर होते हैं।

 

वैसे पौधे या जन्तु जो जल एवं स्थल दोनों जगह जीवन यापन करते हैं अभयचर कहलाते हैं

Ex. Bryophytes समूह के पौधे, मेढक, डोडवा सॉँप


Related Questions - 1


वृक्क (Kidney) की खराबी के कारण रक्त में यूरिया की मात्रा बढ़ने को कहते हैं -


A) यूरेमिया (Uremia)
B) एनुरिया (Anuria)
C) यूरोक्रोमिया (Urochromia)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


एकल कोशा प्राणियों को वर्गीकृत किया जाता है-


A) आर्थोपोड के रुप में
B) स्तनियों के रुप में
C) प्रोटोजोअन के रुप में
D) मोलस्क के रुप में

View Answer

Related Questions - 3


मस्तिष्क के किस भाग में शरीर के ताप को नियंत्रण करने का केन्द्र होता है ?


A) अग्रमस्तिष्क (Fore brain)
B) अनुमस्तिष्क (Cerbellum)
C) प्रमरितष्क (Cerbrum)
D) हाइपोथेलेमस (Hypothalamus)

View Answer

Related Questions - 4


सर्प के विष-दन्त (Poison fangs) हैं-


A) जंभिका दन्त
B) विशिष्ट रचनाएँ
C) पूर्व जंभिका दन्द
D) वोमरीय दन्त

View Answer

Related Questions - 5


मछली वर्ग की पहचान किस अंग से होती है ?


A) ग्रामीण गिलों (Pharynageal)
B) डर्मल शल्क (Dermal scales)
C) युग्मित पक्षों (paired fins) से
D) उर्पयक्त सभी से

View Answer