Question :

सूची I तथा सूची II के साथ सुमेलित कीजिए-

 

  सूची-I   सूची-II
 A.  कार्बोहाइड्रेट  1.  पेप्सिन
 B.  एन्जाइम  2.  स्टार्च
 C.  हॉर्मोन     3.  क्रिएटिन
 D.  प्रोटीन  4.  प्रोजेस्टोरॉन

A) A-1, B-2, C-4, D-3
B) A-2, B-1, C-4, D-3
C) A-2, B-1, C-3, D-4
D) A-1, B-2, C-3, D-4

Answer : B

Description :


कार्बोहाइड्रेट – स्टार्च

एन्जाइम – पेप्सिन

हॉर्मोन – प्रोजेस्टोरॉन

           

Utres (गर्भाशय द्वारा श्रावित होता है)

प्रोटीन - (Casein) प्रोटीन के कारण दूध का रंग उजला एवं Creatine प्रोटीन के कारण दूध का रंग पीला होता है। मनुष्य के नाखून एवं बाल में Creatine (क्रिएटिन) प्रोटीन पाया जाता है।


Related Questions - 1


1 मोल ग्लूकोज के सम्पूर्ण ऑक्सीकरण से कितने अणु ए. टी. पी. बनते हैं?


A) 28
B) 40
C) 52
D) 36

View Answer

Related Questions - 2


संसार की अधिकतम खाद्यान्न फसलें (Food crops) किस कुल से सम्बन्धित हैं?


A) ग्रैमिनी (Graminae)
B) सोलेनेसी (Solanaceae)
C) लेग्यूमिनोसी (Leguminosae)
D) क्रूसीफेरी (cruciferae)

View Answer

Related Questions - 3


मवेशियों में अरगोटिज्म रोग होता है-


A) जीवाणुओं द्वारा
B) विषाणुओं द्वारा
C) कवकों द्वारा
D) कीटों द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


लीनियस ने द्वि-नामकरण की विचारधारा सर्वप्रथम प्रकाशित की-


A) सिस्टेमा नेचुरे में
B) स्पीसीज प्लैनटैरम में
C) जेनेरा प्लान्टेरम में
D) फिलोसोफिया बोटेनिका में

View Answer

Related Questions - 5


फेफड़ो की कुल वायु क्षमता होती है-


A) 2 से 3 लिटर
B) 6 से 8 लिटर
C) 4.5 से 5 लिटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer