Question :

सूची I तथा सूची II के साथ सुमेलित कीजिए-

 

  सूची-I   सूची-II
 A.  कार्बोहाइड्रेट  1.  पेप्सिन
 B.  एन्जाइम  2.  स्टार्च
 C.  हॉर्मोन     3.  क्रिएटिन
 D.  प्रोटीन  4.  प्रोजेस्टोरॉन

A) A-1, B-2, C-4, D-3
B) A-2, B-1, C-4, D-3
C) A-2, B-1, C-3, D-4
D) A-1, B-2, C-3, D-4

Answer : B

Description :


कार्बोहाइड्रेट – स्टार्च

एन्जाइम – पेप्सिन

हॉर्मोन – प्रोजेस्टोरॉन

           

Utres (गर्भाशय द्वारा श्रावित होता है)

प्रोटीन - (Casein) प्रोटीन के कारण दूध का रंग उजला एवं Creatine प्रोटीन के कारण दूध का रंग पीला होता है। मनुष्य के नाखून एवं बाल में Creatine (क्रिएटिन) प्रोटीन पाया जाता है।


Related Questions - 1


खरगोश में दाँत होते हैं -


A) होमोडोन्ट
B) एक्रोडोन्ट
C) थीकोडोन्ट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


फाइलेरिया रोग का संचरण होता है -


A) गृह मधुमक्खी द्वारा (By housefly)
B) क्यूलेक्स द्वारा (By culex)
C) तिलचट्टा द्वारा (By cockroach)
D) एडिस द्वारा (By aedes)

View Answer

Related Questions - 3


डार्विनिज्म है -


A) उपार्जित लक्षणों की वंशागति
B) जनन द्रव्य की निरन्तरता
C) प्राकृतिक चयन
D) उत्परिवर्तन

View Answer

Related Questions - 4


मछली वर्ग की पहचान किस अंग से होती है ?


A) ग्रामीण गिलों (Pharynageal)
B) डर्मल शल्क (Dermal scales)
C) युग्मित पक्षों (paired fins) से
D) उर्पयक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 5


पेनिसिलीन (Penicillin) किसने खोजी थी?


A) अलेक्जेन्डर फ्लेमिंग
B) रॉबर्ट कोच
C) ए.एफ. ब्लेकेस्ली
D) ई.ए.बेसी

View Answer