Question :

सूची I तथा सूची II के साथ सुमेलित कीजिए-

 

  सूची-I   सूची-II
 A.  कार्बोहाइड्रेट  1.  पेप्सिन
 B.  एन्जाइम  2.  स्टार्च
 C.  हॉर्मोन     3.  क्रिएटिन
 D.  प्रोटीन  4.  प्रोजेस्टोरॉन

A) A-1, B-2, C-4, D-3
B) A-2, B-1, C-4, D-3
C) A-2, B-1, C-3, D-4
D) A-1, B-2, C-3, D-4

Answer : B

Description :


कार्बोहाइड्रेट – स्टार्च

एन्जाइम – पेप्सिन

हॉर्मोन – प्रोजेस्टोरॉन

           

Utres (गर्भाशय द्वारा श्रावित होता है)

प्रोटीन - (Casein) प्रोटीन के कारण दूध का रंग उजला एवं Creatine प्रोटीन के कारण दूध का रंग पीला होता है। मनुष्य के नाखून एवं बाल में Creatine (क्रिएटिन) प्रोटीन पाया जाता है।


Related Questions - 1


विलियम हार्वे किसकी खोज के लिए प्रसिद्ध है ?


A) श्वसन
B) रक्त स्पंदन
C) रक्त परिसंचरण
D) पाचन

View Answer

Related Questions - 2


रेनिन (Rennin) का स्रवण करने वाला अंग है-


A) यकृत (liver)
B) आमाशय (stomach)
C) वृक्क (kidney)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


ऊँचाई पर मनुष्य में लाल रुधिर कणों की संख्या बढ़ जाती है , क्योंकि वहाँ -


A) ऑक्सीजन अधिक होता है
B) ऑक्सीजन कम होता है
C) वायु में सूक्ष्म जीव होते है
D) शरीर को गर्म रखने के लिये अधिक ऊर्जा होती है

View Answer

Related Questions - 4


गर्भनिरोधक गोलियों (Contraceptive pills) में अधिकतर होता है -


A) इस्टीरोजेन + FSH
B) प्रोजोस्टीरोन + LH
C) FSH + LH
D) ओस्ट्रोजेन + प्रोजेस्टीरोन

View Answer

Related Questions - 5


बच्चों में रिकेट्स (Rickets) तथा ऑस्टियोमेलेशिया (Osteomalacia) रोग किसकी कमी से होते हैं ?


A) विटामिन A
B) विटामिन C
C) विटामिन B
D) विटामिन D

View Answer