Question :

सूची I तथा सूची II के साथ सुमेलित कीजिए-

 

  सूची-I   सूची-II
 A.  कार्बोहाइड्रेट  1.  पेप्सिन
 B.  एन्जाइम  2.  स्टार्च
 C.  हॉर्मोन     3.  क्रिएटिन
 D.  प्रोटीन  4.  प्रोजेस्टोरॉन

A) A-1, B-2, C-4, D-3
B) A-2, B-1, C-4, D-3
C) A-2, B-1, C-3, D-4
D) A-1, B-2, C-3, D-4

Answer : B

Description :


कार्बोहाइड्रेट – स्टार्च

एन्जाइम – पेप्सिन

हॉर्मोन – प्रोजेस्टोरॉन

           

Utres (गर्भाशय द्वारा श्रावित होता है)

प्रोटीन - (Casein) प्रोटीन के कारण दूध का रंग उजला एवं Creatine प्रोटीन के कारण दूध का रंग पीला होता है। मनुष्य के नाखून एवं बाल में Creatine (क्रिएटिन) प्रोटीन पाया जाता है।


Related Questions - 1


हमारे शरीर में वसा का निर्माण होता है जब-


A) शरीर में ग्लाइकोजन की मात्रा कम होती है
B) रक्त शर्करा का स्तर स्थायी हो जाता है
C) यकृत तथा मांसपेशियों में ग्लाइकोजन का भण्डारण पूर्ण हो जाता है
D) जब प्रोटीन का अंतर्ग्रहण अधिक होता है

View Answer

Related Questions - 2


पौधे के जीवन में पुष्प की मुख्य भूमिका है-


A) मधु (Honey) एवं सुगन्ध का स्त्रावण (Secretion)
B) वंश वृद्धि
C) परागण के लिए कीट पतंगों को आकर्षित करना
D) B और C

View Answer

Related Questions - 3


पौधो में जल का संवहन (Transport of water) किसके मार्ग से होता है?


A) केम्बियम
B) फ्लोइम
C) जाइलम
D) अधिचर्म

View Answer

Related Questions - 4


इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का उच्चतम आवर्धन (Magnification) होता है-


A) 2,000 गुना
B) 20,00,000 गुना
C) 20,000 गुना
D) 2,00,000 गुना

View Answer

Related Questions - 5


मनुष्यों की आँखों की स्वस्थ क्रियाशीलता कौन-सा विटामिन बढाता है?


A) विटामिन-B
B) विटामिन-C
C) विटामिन-D
D) विटामिन-A

View Answer