Question :

सूची I तथा सूची II के साथ सुमेलित कीजिए-

 

  सूची-I   सूची-II
 A.  कार्बोहाइड्रेट  1.  पेप्सिन
 B.  एन्जाइम  2.  स्टार्च
 C.  हॉर्मोन     3.  क्रिएटिन
 D.  प्रोटीन  4.  प्रोजेस्टोरॉन

A) A-1, B-2, C-4, D-3
B) A-2, B-1, C-4, D-3
C) A-2, B-1, C-3, D-4
D) A-1, B-2, C-3, D-4

Answer : B

Description :


कार्बोहाइड्रेट – स्टार्च

एन्जाइम – पेप्सिन

हॉर्मोन – प्रोजेस्टोरॉन

           

Utres (गर्भाशय द्वारा श्रावित होता है)

प्रोटीन - (Casein) प्रोटीन के कारण दूध का रंग उजला एवं Creatine प्रोटीन के कारण दूध का रंग पीला होता है। मनुष्य के नाखून एवं बाल में Creatine (क्रिएटिन) प्रोटीन पाया जाता है।


Related Questions - 1


मानव की उत्पत्ति किस युग में हुई?


A) प्लीस्टोओसीन
B) मायोसीन
C) प्लायोसीन
D) ओलिगोसीन

View Answer

Related Questions - 2


मानव शरीर में फेसियल हड्डियों की संख्या होती है-


A) पाँच
B) सत्रह
C) आठ
D) चौदह

View Answer

Related Questions - 3


शरीर मे सबसे बलशाली पेशी पायी जाती है -


A) भुजा में (In Arm)
B) जाँघ में (In Thigh)
C) जबड़े में (In Jaw)
D) ह्रदय में (In heart)

View Answer

Related Questions - 4


त्वचा से प्रतिदिन पानी खर्च होता है लगभग-


A) 400 मिलीलीटर
B) 900 मिलीलीटर
C) 200 मिलीलीटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


आर-एच कारक (Rh-Factor) के खोजवर्ता हैं -


A) रीसस
B) लैण्डस्टीनर
C) बीनर
D) लैण्डस्टीरन एवं बीनर

View Answer