Question :

कुहनी की संधि को मोड़ने (फ्लेक्शन) एवं विस्तार (एक्सटेंशन) में कौनसी मांसपेशियाँ सहायक हैं ?


A) पेक्टोरालिस मेजर एवं डेल्टायड
B) क्वाड्रिसेप्स फेमोरिस एवं गैस्ट्रोनिमियस
C) बाइसेप्स एवं ट्राइसेप्स
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


बाइसेप्स एवं ट्राइसेप्स माँसपेशिया कुहनी की संधि को मोड़ने (फ्लेक्शन) एवं विस्तार (एक्सटेंशन) में सहायक होती है।


Related Questions - 1


मस्तिष्क के किस भाग में शरीर के ताप को नियंत्रण करने का केन्द्र होता है ?


A) अग्रमस्तिष्क (Fore brain)
B) अनुमस्तिष्क (Cerbellum)
C) प्रमरितष्क (Cerbrum)
D) हाइपोथेलेमस (Hypothalamus)

View Answer

Related Questions - 2


उपापचय (Metabolism) की दृष्टि में निम्नलिखित में से किस अवस्था की कोशिका ज्यादा सक्रिय होती है?


A) इंटरफेज (Interphase)
B) टीलोफेज (Telophase)
C) प्रोफेज (Prophase)
D) मेटाफेज (Metaphase)

View Answer

Related Questions - 3


वायरस होते है -


A) एककोशिकीय (Unicellular)
B) अकोशिकीय (Acellular)
C) बहुकोशिकीय (Multicellular)
D) स्वतंत्र जीन (Independent genes)

View Answer

Related Questions - 4


मांसपेशियों में किस तत्व के पर्याप्त होने से खिलाड़ी देर तक नहीं थकता है ?


A) फैटी एसिड
B) ग्लाइकोजन
C) एमिनो एसिड
D) बायोटिन

View Answer

Related Questions - 5


जोंक (Leech) अपने शिकार से लगातार रक्त धारा प्राप्त करता है ________________  को उसमें उड़ेल कर |


A) हिपैरिन
B) हिरुडिन
C) इन्सुलिन
D) पेप्सिन

View Answer