Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा मांसभक्षी पौधा है ?


A) हिबिस्कस
B) बटरवर्ट्स
C) पोम्पी
D) मिमोसा

Answer : B

Description :


ब्लैडरवर्ट (Utricularia) कीट भक्षी पौधा है यह जलीय होता है।

वैसे पौधे जिनमें Nitrogen की कमी होती है वे कीटों को भक्षण कर Nitrogen की पूर्ति करते हैं

इस प्रकार के पौधे में Hydrolic enzyme पाया जाता है जिसमे कीट का पाचन होता है।

Ex. Pitcher plant  या Nepenthis (कलश पौधा)


Related Questions - 1


किस रुप में प्रोटीन्स का शरीर में संचरण होता है ?


A) एन्जाइम
B) वसीय अम्ल
C) न्यूक्लीय अम्ल
D) अमीनो अम्ल

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सी जांच एक बच्चे के पिता का निर्धारण करती है?


A) ब्लड ग्रुप
B) टिसू कल्चर
C) डी.एन.ए. फिंगर प्रिटिंग
D) थ्रू जेनेटिक कोड

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से अंकुरण के लिए सामान्यतः किसकी आवश्यकता नहीं होती है?


A) पानी
B) प्रकाश
C) हवा
D) ताप

View Answer

Related Questions - 4


जीन्स (Genes) किसके बने होते हैं -


A) हिस्टोन
B) पॉली न्यूक्लियोटाइड्स
C) हाइड्रोकार्बन
D) लाइपोप्रोटीन

View Answer

Related Questions - 5


कैन्सर (Cancer) निम्नलिखित में से एक के कारण होता है-


A) समसूत्री विभाजन द्वारा निर्मित कोशिकाओं में DNA की मात्रा असमान होने से
B) अनियन्त्रित एवं तीव्र अर्धसूत्री विभाजन द्वारा
C) समसूत्री विभाजन को नियन्त्रित करने की प्रक्रिया के बन्द होने से
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer