Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा मांसभक्षी पौधा है ?


A) हिबिस्कस
B) बटरवर्ट्स
C) पोम्पी
D) मिमोसा

Answer : B

Description :


ब्लैडरवर्ट (Utricularia) कीट भक्षी पौधा है यह जलीय होता है।

वैसे पौधे जिनमें Nitrogen की कमी होती है वे कीटों को भक्षण कर Nitrogen की पूर्ति करते हैं

इस प्रकार के पौधे में Hydrolic enzyme पाया जाता है जिसमे कीट का पाचन होता है।

Ex. Pitcher plant  या Nepenthis (कलश पौधा)


Related Questions - 1


CO2 का उपयोग किसमें होता है?


A) प्रकाशिक प्रक्रिया
B) अन्धकार प्रक्रिया
C) फोटोलिसिस
D) ग्रेना निर्माण

View Answer

Related Questions - 2


क्लोरोफिल के निर्माण के लिए पौधों को दो धात्विक तत्वों (Metalic elements) की आवश्यकता होती है, वे हैं-


A) आयरन व मैग्नीशिमय (Iron and Magnisium)
B) आयरन तथा कैल्शियम (Iron and Calcium)
C) मैग्नीशियम एवं कैल्शियम (Magnesium and Calcium)
D) कॉपर व कैल्शियम(Copper and Calcium)

View Answer

Related Questions - 3


जीवों तथा वातावरण के पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन कहलाता है -


A) इकोतंत्र (Ecosystem)
B) इकोलोजी (Ecology)
C) औटइकोलोजी (Autecology)
D) सिनइकोनोजी (Synecology)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा सिल्क वर्ग से सम्बन्धित है ?


A) सेरीकल्चर (Sericulture)
B) ऐपीकल्चर (Apiculture)
C) पिसीकल्चर (Pisciculture)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा विटामिन रक्त को जमाने में मदद करता है?


A) विटामिन-A
B) विटामिन-B
C) विटामिन-K
D) विटामिन-C

View Answer