Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा मांसभक्षी पौधा है ?


A) हिबिस्कस
B) ब्लैडरवर्ट
C) पोम्पी
D) मिमोसा

Answer : B

Description :


ब्लैडरवर्ट (Utricularia) कीट भक्षी पौधा है यह जलीय होता है।

 

वैसे पौधे जिनमें  Nitrogen की कमी होती है वे कीटों को भक्षण कर Nitrogen की पूर्ति करते हैं

 

इस प्रकार के पौधे में Hydrolic enzyme पाया जाता है जिसमे कीट का पाचन होता है।

Ex. Pitcher plant  या Nepenthis (कलश पौधा)


Related Questions - 1


कुनैन (Quinine) प्राप्त की जाती है


A) एकोनीटम (Aconitum) से
B) सिनकोना (Cinchona) से
C) पैपावर (Papaver) से
D) कैनाबिस (Cannabis) से

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित में से कौन-सा श्रेणी-प्रथम लिवर का उदाहरण है?


A) प्लायर
B) सरौता
C) चिमटा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मॉस में संवहन ऊतक (Conducting tissue) बने होते हैं-


A) मृदूतक (Parenchyma)
B) स्थूलकोण ऊतक (Collenchyma)
C) जाइलम
D) फ्लोएम

View Answer

Related Questions - 4


वाटसन एवं क्रिक ने जिस DNA अणु की संरचना का प्रतिरुप प्रस्तुत किए उसे अब कहते हैं-


A) A-DNA
B) Z-DNA
C) B-DNA
D) D-DNA

View Answer

Related Questions - 5


साइकस में परागण (Pollination) किस माध्यम से होता है?


A) वायु (Air)
B) कीड़े (Insects)
C) जल (Water)
D) मनुष्य (Man)

View Answer