Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा मांसभक्षी पौधा है ?


A) हिबिस्कस
B) बटरवर्ट्स
C) पोम्पी
D) मिमोसा

Answer : B

Description :


ब्लैडरवर्ट (Utricularia) कीट भक्षी पौधा है यह जलीय होता है।

वैसे पौधे जिनमें Nitrogen की कमी होती है वे कीटों को भक्षण कर Nitrogen की पूर्ति करते हैं

इस प्रकार के पौधे में Hydrolic enzyme पाया जाता है जिसमे कीट का पाचन होता है।

Ex. Pitcher plant  या Nepenthis (कलश पौधा)


Related Questions - 1


‘ओजोन दिवस’ मनाया जाता है-


A) जनवरी, 30 को
B) अप्रैल, 21 को
C) सितम्बर, 16 को
D) दिसम्बर, 5 को

View Answer

Related Questions - 2


डायबीटिस इन्सीपिड्स रोग होता है-


A) ग्लूकेगोन की कमी से
B) इन्सुलिन की कमी से
C) थाइरॉक्सिन की कमी से
D) उपर्यक्त मे से किसी के द्वारा नहीं

View Answer

Related Questions - 3


लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है, यह दर्शाता है-


A) प्रभाविता का नियम
B) अपूर्ण प्रभाविता का नियम
C) उत्परिवर्तन
D) संकर

View Answer

Related Questions - 4


भूमि अपरदन (Soil erosion) की रोकथाम सम्भव है-


A) पुनः वन रोपण (Afforestation) से
B) वनों के विनाश (Deforestation) से
C) फसलों के प्रत्यावर्तन (Crop rotation) से
D) चरागाह प्रबन्ध से

View Answer

Related Questions - 5


किस अवस्था में एरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटेलिस (Erythroblastosis foetalis) रोग गर्भपात कर सकता है?


A) Rh- पति तथा Rh-
B) Rh- पति तथा Rh+
C) Rh+ पति तथा Rh-
D) Rh+ पति तथा Rh+

View Answer