Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा मांसभक्षी पौधा है ?


A) हिबिस्कस
B) बटरवर्ट्स
C) पोम्पी
D) मिमोसा

Answer : B

Description :


ब्लैडरवर्ट (Utricularia) कीट भक्षी पौधा है यह जलीय होता है।

वैसे पौधे जिनमें Nitrogen की कमी होती है वे कीटों को भक्षण कर Nitrogen की पूर्ति करते हैं

इस प्रकार के पौधे में Hydrolic enzyme पाया जाता है जिसमे कीट का पाचन होता है।

Ex. Pitcher plant  या Nepenthis (कलश पौधा)


Related Questions - 1


‘श्वेत क्रांति’ नाम संबन्धित है


A) के. रंगराज
B) वर्गीस कुरियन
C) एम.एस. स्वामिनाथन
D) जे, वी. नार्लिकर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा जन्तु श्वसन तो करता है, परन्तु श्वसन अंग नही होते ?


A) कॉकरोच
B) मेढक का टैडपोल पार्वा
C) केंचुआ
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


फ्लोएम (Phloem) द्वारा खाद्य पदार्थ मुख्यतः स्थानान्तरित होता है-


A) फ्रक्टोस के रुप में
B) ग्लूकोस के रुप में
C) सुक्रोस के रुप में
D) स्टार्च के रुप में

View Answer

Related Questions - 4


रसायन प्रयोगशाला (Chemistry Lab) में उपयोग में लाए जाने वाला लिटमस (Litmus) प्राप्त किया जाता है-


A) हरी शैवाल (Green Algae) से
B) शैक (Lichens) से
C) कवक (Fungi) से
D) नीली-हरित शैवाल (Blue-green Algae) से

View Answer

Related Questions - 5


जलीय वातावरण में सूक्ष्मजन्तु और पादपों को सम्मिलित रूप से कहते हैं - 


A) सहभोजी
B) शाकाहारी
C) Fauna और Flora
D) प्लवक (Plankton)

View Answer