यकृत में यूरिया का संश्लेषण होता है
A) नाइट्रोजन-चक्र द्वारा
B) क्रेब्स चक्र द्वारा
C) ग्लाइकोलाइसिस चक्र
D) आर्नीथीन- चक्र द्वारा
Answer : D
Description :
आर्नीथीन-चक्र के द्वारा यकृत में यूरिया का संश्लेषण होता है।
* Cytoplasm में Respiration की क्रिया O2 की अनुपस्थिति में होता है इस प्रकिया को glycolysis कहते हैं। Glycolysis में glucose के एक अणु टूटकर Pyruvic acid के दो अणु बनाता है glucolysis मे 4ATP का निर्माण होता है। जिसमें 2ATP खर्च हो जाता है तथा शेष 2ATP बचता है। Glucose के टूटने की क्रिया को Glycolysis कहते हैं।
* Mitochondria में श्वसन की क्रिया O2 की उपस्थिति में होता है इस श्वसन को Aerobic respiration कहते हैं Mitochondria से जो श्वसन की क्रिया होता है उसे Kreb’s cycle कहते हैं। पूरे प्रक्रिया में एक glucose से कुल 38ATP का निर्माण होता है।
* प्रकृति से नाइट्रोजन से व्युत्पन्न विविध यौगिकों का निर्माण, उपभोग और उपयोग के बाद पुनः नाइट्रोजन का बनना नाइट्रोजन चक्र कहलाता है।
Related Questions - 1
गलसुआ (मम्प्स) एक वायरल रोग है जो सूजन पैदा करता है-
A) कर्णपूर्व (Parotid) ग्रंथि में
B) अधोजिह्वा (Sublingual) ग्रंथि में
C) अधोजंभ (Submaxillary) ग्रंथि में
D) अवाक्षि (Infra orbital) ग्रंथि में
Related Questions - 2
आरोहण मूल (Climbing root) पाई जाती है-
A) पान में
B) ऑर्किड्स में
C) सतावर में
D) बरगद में
Related Questions - 3
एड्स (AIDS) का कारण है -
A) रुधिर कैशर (Leukaemia)
B) जीवाणु (Bacteria)
C) TMV
D) HTL V-III
Related Questions - 4
जीवाणु की खोज की थी -
A) A. V. Leeuwenhoek
B) Robert Hooke
C) Robert Kock
D) Louis Pasteur
Related Questions - 5
एण्टीरेबीज का टीका कब दिया जाता है?
A) कुत्ता काटने पर
B) बचपन में ही
C) 5 वर्ष की उम्र में
D) साँप काटने पर