Question :

यकृत में यूरिया का संश्लेषण होता है


A) नाइट्रोजन-चक्र द्वारा
B) क्रेब्स चक्र द्वारा
C) ग्लाइकोलाइसिस चक्र
D) आर्नीथीन- चक्र द्वारा

Answer : D

Description :


आर्नीथीन-चक्र के द्वारा यकृत में यूरिया का संश्लेषण होता है।

 

* Cytoplasm में Respiration की क्रिया O2 की अनुपस्थिति में होता है इस प्रकिया को glycolysis कहते हैं। Glycolysis में glucose के एक अणु टूटकर Pyruvic acid के दो अणु बनाता है glucolysis मे 4ATP का निर्माण होता है। जिसमें 2ATP खर्च हो जाता है तथा शेष 2ATP बचता है। Glucose के टूटने की क्रिया को Glycolysis कहते हैं।

 

* Mitochondria में श्वसन की क्रिया O2 की उपस्थिति में होता है इस श्वसन को Aerobic respiration कहते हैं Mitochondria से जो श्वसन की क्रिया होता है उसे Kreb’s cycle कहते हैं। पूरे प्रक्रिया में एक glucose से कुल 38ATP का निर्माण होता है।

 

* प्रकृति से नाइट्रोजन से व्युत्पन्न विविध यौगिकों का निर्माण, उपभोग और उपयोग के बाद पुनः नाइट्रोजन का बनना नाइट्रोजन चक्र कहलाता है।


Related Questions - 1


वरमी-कम्पोस्ट (खाद) किस करह की खाद है ?


A) प्राकृतिक खाद
B) सब्जियों से बनी खाद
C) केंचुओं द्वारा उत्पादित जैविक खाद
D) रासायनिक खाद

View Answer

Related Questions - 2


प्याज है-


A) प्रकंद(राइजोम)
B) बल्ब
C) ट्यूबर
D) कॉर्न

View Answer

Related Questions - 3


DNA आनुवंशिक पदार्थ है- इसका प्रबल प्रमाण है -


A) क्रोमोसोम मे DNA होता है
B) बैक्टीरिया में transformation प्रयोग
C) केन्द्रक में DNA की उपस्थति
D) कोशिका द्रव्य में DNA का न होना

View Answer

Related Questions - 4


सेरिब्रम (Cerebrum) किससे संबंधित है?


A) यकृत
B) ह्रदय
C) मस्तिष्क
D) नाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा पादप जीवित जीवाश्म (Fossil) है?


A) पाइनस
B) साइकस
C) मेटासिकोया
D) फर्न

View Answer