यकृत में यूरिया का संश्लेषण होता है
A) नाइट्रोजन-चक्र द्वारा
B) क्रेब्स चक्र द्वारा
C) ग्लाइकोलाइसिस चक्र
D) आर्नीथीन- चक्र द्वारा
Answer : D
Description :
आर्नीथीन-चक्र के द्वारा यकृत में यूरिया का संश्लेषण होता है।
* Cytoplasm में Respiration की क्रिया O2 की अनुपस्थिति में होता है इस प्रकिया को glycolysis कहते हैं। Glycolysis में glucose के एक अणु टूटकर Pyruvic acid के दो अणु बनाता है glucolysis मे 4ATP का निर्माण होता है। जिसमें 2ATP खर्च हो जाता है तथा शेष 2ATP बचता है। Glucose के टूटने की क्रिया को Glycolysis कहते हैं।
* Mitochondria में श्वसन की क्रिया O2 की उपस्थिति में होता है इस श्वसन को Aerobic respiration कहते हैं Mitochondria से जो श्वसन की क्रिया होता है उसे Kreb’s cycle कहते हैं। पूरे प्रक्रिया में एक glucose से कुल 38ATP का निर्माण होता है।
* प्रकृति से नाइट्रोजन से व्युत्पन्न विविध यौगिकों का निर्माण, उपभोग और उपयोग के बाद पुनः नाइट्रोजन का बनना नाइट्रोजन चक्र कहलाता है।
Related Questions - 1
‘आइरिस’ का क्या काम होता है?
A) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
B) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
C) प्रतिबिम्ब लेंस को चित्र भेजना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
मनुष्य और जानवरों की आँत में पाये जाने वाला जीवाणु है-
A) Bacillus brevis
B) Escherichia coli
C) Streptococcus lactis
D) Pseudomonas citri
Related Questions - 3
उत्परिवर्तनवाद (Mutation theroy) प्रस्तुत किया-
A) डार्विन (Darwin)
B) मेण्डल (Mendel)
C) मेण्डल (Mendel)
D) डी व्रिज (De Vries)
Related Questions - 4
मानव विकास (Evolution of man) कहाँ हुआ -
A) मध्य अफ्रीका
B) मध्य एशिया
C) आस्ट्रेलिया
D) अमेरीका