यकृत में यूरिया का संश्लेषण होता है
A) नाइट्रोजन-चक्र द्वारा
B) क्रेब्स चक्र द्वारा
C) ग्लाइकोलाइसिस चक्र
D) आर्नीथीन- चक्र द्वारा
Answer : D
Description :
आर्नीथीन-चक्र के द्वारा यकृत में यूरिया का संश्लेषण होता है।
* Cytoplasm में Respiration की क्रिया O2 की अनुपस्थिति में होता है इस प्रकिया को glycolysis कहते हैं। Glycolysis में glucose के एक अणु टूटकर Pyruvic acid के दो अणु बनाता है glucolysis मे 4ATP का निर्माण होता है। जिसमें 2ATP खर्च हो जाता है तथा शेष 2ATP बचता है। Glucose के टूटने की क्रिया को Glycolysis कहते हैं।
* Mitochondria में श्वसन की क्रिया O2 की उपस्थिति में होता है इस श्वसन को Aerobic respiration कहते हैं Mitochondria से जो श्वसन की क्रिया होता है उसे Kreb’s cycle कहते हैं। पूरे प्रक्रिया में एक glucose से कुल 38ATP का निर्माण होता है।
* प्रकृति से नाइट्रोजन से व्युत्पन्न विविध यौगिकों का निर्माण, उपभोग और उपयोग के बाद पुनः नाइट्रोजन का बनना नाइट्रोजन चक्र कहलाता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है, सही विकल्प चुनिए-
1. यूग्लीन – जन्तु एवं वनस्पति की संयोजी कड़ी
2. नियोपिलाइना – आर्थ्रोपोडा मौलस्का की संयोजी कड़ी
3. पेरीपेटस – एनीलिडा-आर्थ्रोपोडा की संयोजी कड़ी
4. ऑर्किआप्टेरिक्स – सरीसृप तथा पक्षियों की संयोजी कड़ी
A) 1, 3, 4
B) 2
C) 2, 3
D) 3, 4
Related Questions - 2
मानव शरीर के किस अंग में हड्डियों की संख्या सर्वाधिक है?
A) अंगुलियों
B) मस्तिष्क
C) छाती
D) कशेरुकाएँ
Related Questions - 3
दीर्घकालीन कठिन परिश्रम के पश्चात् मांसपेशियों में होने वाली थकान किस कारण से अनुभव होती है?
A) ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी
B) मांसपेशियों के तन्तुओं में अल्प क्षति
C) ग्लूकोज का अवक्षय (Depletion)
D) लेक्टिक एसिड का अभाव
Related Questions - 4
कोशिका सिद्धान्त (Cell theory) प्रतिपादित किया-
A) ए.डी. हर्शे एवं एस. ई. लूरिया ने
B) सट्टन एवं बोवेरी (Sutton and Boveri) ने
C) श्लीडन एवं श्वान ने
D) जैकव एवं मोनाड ने
Related Questions - 5
सुक्रोज में होता है-
A) ग्लूकोज एवं गेलेक्टोज
B) ग्लूकोज एवं फ्रक्टोज
C) फ्रक्टोज एवं गेलेक्टोज
D) ग्लूकोज, फ्रक्टोज एवं गेलेक्टोज