यकृत में यूरिया का संश्लेषण होता है
A) नाइट्रोजन-चक्र द्वारा
B) क्रेब्स चक्र द्वारा
C) ग्लाइकोलाइसिस चक्र
D) आर्नीथीन- चक्र द्वारा
Answer : D
Description :
आर्नीथीन-चक्र के द्वारा यकृत में यूरिया का संश्लेषण होता है।
* Cytoplasm में Respiration की क्रिया O2 की अनुपस्थिति में होता है इस प्रकिया को glycolysis कहते हैं। Glycolysis में glucose के एक अणु टूटकर Pyruvic acid के दो अणु बनाता है glucolysis मे 4ATP का निर्माण होता है। जिसमें 2ATP खर्च हो जाता है तथा शेष 2ATP बचता है। Glucose के टूटने की क्रिया को Glycolysis कहते हैं।
* Mitochondria में श्वसन की क्रिया O2 की उपस्थिति में होता है इस श्वसन को Aerobic respiration कहते हैं Mitochondria से जो श्वसन की क्रिया होता है उसे Kreb’s cycle कहते हैं। पूरे प्रक्रिया में एक glucose से कुल 38ATP का निर्माण होता है।
* प्रकृति से नाइट्रोजन से व्युत्पन्न विविध यौगिकों का निर्माण, उपभोग और उपयोग के बाद पुनः नाइट्रोजन का बनना नाइट्रोजन चक्र कहलाता है।
Related Questions - 1
पादप कोशिका में जन्तु कोशिका से भिन्नता के लिए निम्नलिखित में से एक लक्षण प्रमुख है-
A) सभी पादप कोशिकाओं में क्लोरोफिल होता है
B) पादप कोशिकाओं में केवल Smooth ER होता है
C) पादप कोशिकाओं की कोशा-भित्ति सेलूलोज की बनी होती है
D) पादप कोशिकाएँ विशिष्ट नहीं होती हैं
Related Questions - 2
Related Questions - 3
Related Questions - 4
ग्लूकोज का ग्लाइकोजन में परिवर्तन यकृत में होता है, किन्तु इसका संग्रह होता है -
A) यकृत (Liver) में
B) तिल्ली (Spleen) में
C) यकृत तथा पेशियों (Liver and muscles) में
D) A तथा B में
Related Questions - 5
एण्टीरेबीज का टीका कब दिया जाता है?
A) कुत्ता काटने पर
B) बचपन में ही
C) 5 वर्ष की उम्र में
D) साँप काटने पर