Question :

निम्न में से किसके सूई से मधुमेह नियंत्रित किया जा सकता है?


A) पेन्सिलीन
B) इन्सुलिन
C) टेट्रासाइक्लिन
D) मेटासिन

Answer : B

Description :


इन्सुलिन के सूई से मधुमेह को नियंत्रित किया जाता है।


Related Questions - 1


कोशिका (Cell) शब्द किसने दिया था ?


A) ल्यूवेन होक
B) रॉबर्ट हुक
C) रॉबर्ट ब्राउन
D) फ्लेमिंग

View Answer

Related Questions - 2


यदि माता-पिता दोनों रंजकहीन (Albino) होंगे, तो उनकी-


A) आधी सन्तानों रंजकहीन होंगी
B) सब सन्तानें रंजकहीन होंगी
C) तीन-चौथाई सन्तानें रंजकहीन होंगी
D) कोई सन्तान रंजकहीन नहीं होगी

View Answer

Related Questions - 3


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


वनस्पति कोशिका तथा प्राणि कोशिका का अन्तर किसकी उपस्थिति से स्पष्ट होता है?


A) कोशिका भित्ति
B) माइटोकॉण्ड्रिया
C) केन्द्रिका
D) प्लाज्मा झिल्ली

View Answer

Related Questions - 5


जड़ में पार्श्व जड़ों के निकलने का स्थान है-


A) अन्तस्त्वचा
B) मूल त्वचा
C) बल्कुट (Cortex)
D) परिरम्भ

View Answer