Question :

पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


कीट निम्नलिखित से सम्बन्धित है-


A) पोरीफेरा
B) सीलनट्रेटा
C) एनिलिडा
D) आर्थोपोडा

View Answer

Related Questions - 2


जल क्रान्ति (Water logging) कहाँ होती है ? 


A) चिकनी मिट्टी (Clay)
B) दोमट मिट्टी (Loam)
C) बजरी (Gravel)
D) बालू मिट्टी (Sand)

View Answer

Related Questions - 3


एक ही पादप में एक पुष्प के परागकणों का दूसरे पुष्प के वर्तिकाग्र पर जाना कहलाता है -


A) समकाल पक्वता (Homogamy)
B) भिन्न काल पक्वता
C) गीटोनोगैमी (Geitonogamy)
D) जीनोगैमी (Xenogamy)

View Answer

Related Questions - 4


सेरिब्रम (Cerebrum) किससे संबंधित है?


A) यकृत
B) ह्रदय
C) मस्तिष्क
D) नाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


चट्टानों पर रंगीन चित्रकारी सर्वप्रथम किसने की ?


A) क्रीमेगनॉन मानव
B) जावा मानव
C) पीकिंग मानव
D) नीयण्डरथल मानव

View Answer