Question :

अनाक्सी श्वसन (Anaerobic respiration) में शर्करा के अपूर्ण आक्सीकरण से क्या बनता है?


A) CO2
B) ग्लूकोज
C) जल + कार्बन डाइऑक्साइड
D) ऐल्कोहॉल + CO2

Answer : D

Description :


अनाक्सी श्वसन (Anaerobic respiration) में शर्करा के अपूर्ण आक्सीकरण से ऐल्कोहॉल या Lactic Acid एवं कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) बनता है।


Related Questions - 1


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


एन्जाइम होते है -


A) सूक्ष्म जीव
B) प्रोटीन
C) अकार्बनिक यौगिक
D) फफूँदी (Moulds)

View Answer

Related Questions - 3


फूल का चमकीला तथा आकर्षक अंश है-


A) दलपुंज
B) बाह्य दल
C) दल
D) पुष्प वृंत

View Answer

Related Questions - 4


वृक्क (Kidney) की खराबी के कारण रक्त में यूरिया की मात्रा बढ़ने को कहते हैं -


A) यूरेमिया (Uremia)
B) एनुरिया (Anuria)
C) यूरोक्रोमिया (Urochromia)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


फसलों का हेर फेर किस लिए आवश्यक है ? 


A) विभिन्न फसल पाने के लिए
B) खनिजों के गुण बढ़ाने के लिए
C) प्रोटीन के गुण बढ़ाने के लिए
D) मृदा की उर्वरता बढ़ाने के लिए

View Answer