Question :

श्वसन में कार्बोहाइड्रेट निम्नलिखित में विखण्डित हो जाता है-


A) ग्लाइकोजन
B) कार्बन-डाइऑक्साइड और जल
C) ऑक्सीजन और कार्बनडाइऑक्साइड
D) ग्लूकोज

Answer : B

Description :


श्वसन की क्रिया में कार्बोहाइड्रेट कार्बन-डाइऑक्साइड एवं जल में विखण्डित हो जाता है।

C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O + 686 Cal ऊर्जा

* श्वसन एक अपचयी प्रक्रिया है। (Catabolic process)


Related Questions - 1


नमक का आयोडीकरण लोक स्वास्थ्य का मापदंड है जो रोकता है -


A) डायबिटीज
B) टी.बी. (राजयक्ष्मा)
C) घेंघा रोग
D) रक्ताल्पता (एनीमिया)

View Answer

Related Questions - 2


परागण का अर्थ है -


A) परागधानी (Anther) से परागकण का वर्तिकाग्र (Stigma) पर जाना
B) परागकण का अंकुरण
C) परागनली (Pollen tube) की बीजाण्ड (Ovule) में वृद्धि
D) पुष्य में कीड़ों का आना

View Answer

Related Questions - 3


चार रक्त समुदाय A, AB, B तथा O में से कौन-सा रक्त समुदाय वैश्विक दाता कहलाता है ?


A) AB
B) A
C) O
D) B

View Answer

Related Questions - 4


किसके बीजाणुओं में क्लोरोप्लास्ट होता है?


A) यीस्ट (Yeast)
B) राइजोपस
C) फ्यूनेरिया
D) ड्रायोप्टेरिस (Dryopteris)

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी जांच एक बच्चे के पिता का निर्धारण करती है?


A) ब्लड ग्रुप
B) टिसू कल्चर
C) डी.एन.ए. फिंगर प्रिटिंग
D) थ्रू जेनेटिक कोड

View Answer