Question :

श्वसन में कार्बोहाइड्रेट निम्नलिखित में विखण्डित हो जाता है-


A) ग्लाइकोजन
B) कार्बन-डाइऑक्साइड और जल
C) ऑक्सीजन और कार्बनडाइऑक्साइड
D) ग्लूकोज

Answer : B

Description :


श्वसन की क्रिया में कार्बोहाइड्रेट कार्बन-डाइऑक्साइड एवं जल में विखण्डित हो जाता है।

C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O + 686 Cal ऊर्जा

* श्वसन एक अपचयी प्रक्रिया है। (Catabolic process)


Related Questions - 1


अम्ल वर्षा (Acid rain) होती है जब जल, पर्यावरणीय प्रदूषक से संयोग करता है, जैसे-


A) CO तथा CO2
B) SO2 तथा SO3
C) ओजोन
D) नाइट्रोजन ऑक्साइड या नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 2


जेन्थोफिल है?


A) रंगहीन
B) हरे रंग का
C) पीले रंग का
D) लाल रंग का

View Answer

Related Questions - 3


कार्बनिक यौगिकों के विखण्डन से ऊर्जा उत्पादन के लिए होता है -


A) उपापचय (Metabolism)
B) उपचय (Anabolism)
C) अपचय (Catabolism)
D) नरभक्षिता (Cannibalism)

View Answer

Related Questions - 4


रबड़क्षीर वाहिका (Latex vessels) किसमें मिलती हैं?


A) जाइलम
B) फ्लोएम
C) कॉर्टेक्स
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


अम्ल वर्षा वास्तव में मिश्रण है-


A) सल्फ्यूरिक अम्ल व नाइट्रिक अम्ल का
B) हेक्सेन व मीथेन का
C) ऐसीटिक अम्ल व ब्रोमीन का
D) ऐस्कॉर्बिक अम्ल व सिट्रिक अम्ल का

View Answer