Question :

श्वसन में कार्बोहाइड्रेट निम्नलिखित में विखण्डित हो जाता है-


A) ग्लाइकोजन
B) कार्बन-डाइऑक्साइड और जल
C) ऑक्सीजन और कार्बनडाइऑक्साइड
D) ग्लूकोज

Answer : B

Description :


श्वसन की क्रिया में कार्बोहाइड्रेट कार्बन-डाइऑक्साइड एवं जल में विखण्डित हो जाता है।

C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O + 686 Cal ऊर्जा

 

श्वसन एक अपचयी प्रक्रिया है। (Catabolic process)

 


Related Questions - 1


किस रुप में प्रोटीन्स का शरीर में संचरण होता है ?


A) एन्जाइम
B) वसीय अम्ल
C) न्यूक्लीय अम्ल
D) अमीनो अम्ल

View Answer

Related Questions - 2


भ्रूण को भोजन किस माध्यम से प्राप्त होता है?


A) माता की धमनियों से
B) गर्भाशय द्वारा
C) गर्भनाल द्वारा
D) एम्नियोटिक शेक द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी किरणें आँखो से नहीं देखी जा सकती है


A) पराबैगनी किरणें
B) गामा किरणें
C) अवरक्त किरणें
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन आधुनिक मानव का सबसे निकट सम्बन्धी है ?


A) ओरैंगुटान (Orangutan)
B) गौरिल्ला (Gorilla)
C) गिब्बन (Gibbon)
D) सिनैनथ्रोपस

View Answer

Related Questions - 5


तारककेन्द्र (Centriole) पाया जाता है-


A) प्राणी कोष में
B) लाल शैवाल में
C) प्रोकैरियोट में
D) पुष्पित पौधों में

View Answer