Question :

नमक का आयोडीकरण लोक स्वास्थ्य का मापदंड है जो रोकता है -


A) डायबिटीज
B) टी.बी. (राजयक्ष्मा)
C) घेंघा रोग
D) रक्ताल्पता (एनीमिया)

Answer : C

Description :


नमक का आयोडीकरण लोकस्वास्थ्य का मापदंड है जो घेंघा रोग (Goiter) से रोकता है।


Related Questions - 1


लाइकेन्स बहुत अधिक संवेदनशील होती हैं, किसके लिए-


A) CO2
B) SO2 और CO
C) थूल
D) रेडियोआइसोटोप्स

View Answer

Related Questions - 2


किसी निश्चित क्षेत्र जैसे तालाब आदि में पौधों व जन्तुओं के बीच पारस्परिक सम्बन्ध को कहा जाता है -


A) बायोम (biome)
B) समुदाय (Community)
C) पारिस्थितिक तन्त्र (Ecosystem)
D) बायोस्फियर (Biosphere)

View Answer

Related Questions - 3


कीटो का मुख्य लक्षण है -


A) दो जोड़ी पंख (Two pair wings)
B) तीन जोड़ी टाँगे (three pair leg)
C) संयुक्त नेत्र (Compound Eye)
D) एक लम्बा उदर (Long abdomen)

View Answer

Related Questions - 4


कोशिका के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही नहीं है ?


A) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से सम्बन्धित होते हैं
B) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते हैं
C) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है
D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएँ विद्यमान हैं

View Answer

Related Questions - 5


एक सच्चा फल होता है -


A) विकसित अण्डाशय
B) विकसित बीजाण्ड
C) निषेचित एवं विकसित अण्डाशय
D) निषेचित एवं विकसित बीजाण्ड

View Answer