Question :
A) डायबिटीज
B) टी.बी. (राजयक्ष्मा)
C) घेंघा रोग
D) रक्ताल्पता (एनीमिया)
Answer : C
नमक का आयोडीकरण लोक स्वास्थ्य का मापदंड है जो रोकता है -
A) डायबिटीज
B) टी.बी. (राजयक्ष्मा)
C) घेंघा रोग
D) रक्ताल्पता (एनीमिया)
Answer : C
Description :
नमक का आयोडीकरण लोकस्वास्थ्य का मापदंड है जो घेंघा रोग (Goiter) से रोकता है।
Related Questions - 1
वायु में सल्फर डाइआक्साइड द्वारा प्रदूषक का सूचक है-
A) लाइकेन
B) फर्न
C) काली फफूँद
D) माँस
Related Questions - 2
एपीफाइट वे पौधे हैं, जो दूसरे पौधों पर आश्रित हैं-
A) भोजन के लिए
B) छाया के लिए
C) जल के लिए
D) यांत्रिक अवलम्बन के लिए
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा लार (Saliva) का लाभ नहीं है?
A) यह निगलने में मदद करती है
B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
C) यह मुख तथा दाँतों को साफ रखती है
D) यह होठों तथा जिह्वा की गति को अनुकूल बनाकर बोलने में मदद करती है।
Related Questions - 4
खरगोश तथा मनुष्य में सबसे छोटी हड्डी है ?
A) नेसल (Nasal)
B) पैटेला (Patella)
C) पैलेटाइन (Palatine)
D) स्टेपीज (Stapes)
Related Questions - 5
पिता A रुधिर वर्ग और माता B वर्ग की हो तो इसकी सन्तानों में कौन-सा रुधिर वर्ग सम्भव है ?
A) केवल A
B) केवल B
C) केवल AB
D) A, B, O, AB चारों