Question :

नमक का आयोडीकरण लोक स्वास्थ्य का मापदंड है जो रोकता है -


A) डायबिटीज
B) टी.बी. (राजयक्ष्मा)
C) घेंघा रोग
D) रक्ताल्पता (एनीमिया)

Answer : C

Description :


नमक का आयोडीकरण लोकस्वास्थ्य का मापदंड है जो घेंघा रोग (Goiter) से रोकता है।


Related Questions - 1


पादप कोशिका में जन्तु कोशिका से भिन्नता के लिए निम्नलिखित में से एक लक्षण प्रमुख है-


A) सभी पादप कोशिकाओं में क्लोरोफिल होता है
B) पादप कोशिकाओं में केवल Smooth ER होता है
C) पादप कोशिकाओं की कोशा-भित्ति सेलूलोज की बनी होती है
D) पादप कोशिकाएँ विशिष्ट नहीं होती हैं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा सिल्क वर्ग से सम्बन्धित है ?


A) सेरीकल्चर (Sericulture)
B) ऐपीकल्चर (Apiculture)
C) पिसीकल्चर (Pisciculture)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सर्वप्रथम जेनेटिक कोड बताया-


A) वाटसन एंव क्रिक ने
B) डॉo हरगोविन्द खुराना
C) बीडल तथा टौटम ने
D) किंग्स, वाटसन तथा क्रिक ने

View Answer

Related Questions - 4


यकृत में यूरिया का संश्लेषण होता है


A) नाइट्रोजन-चक्र द्वारा
B) क्रेब्स चक्र द्वारा
C) ग्लाइकोलाइसिस चक्र
D) आर्नीथीन- चक्र द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


‘क्रायोथिरेपी’ क्या है ?


A) गर्म उपचार
B) बर्फ द्वारा उपचार
C) मालिश द्वारा उपचार
D) किरणों द्वारा उपचार

View Answer