Question :

सर्वप्रथम जेनेटिक कोड बताया-


A) वाटसन एंव क्रिक ने
B) डॉo हरगोविन्द खुराना
C) बीडल तथा टौटम ने
D) किंग्स, वाटसन तथा क्रिक ने

Answer : B

Description :


Genetic Code की खोज 1968 में डॉo हरगोविन्द खुराना ने किया इसके लिए उन्हें 1968 में नोबेल पुरस्कार दिया गया।

 

One gene one enzyme का concept बीडल तथा टौटम के द्वारा दिया गया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित पादप अंगों में से कौन-सा अंग श्वसन अंग है?


A) फूल
B) पत्ती
C) जड़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


आलू किस कुल का है?


A) ग्रैमिनी
B) कम्पोजिटी
C) सोलेनेसी
D) कुकुरबिटेसी

View Answer

Related Questions - 3


फसलों का हेर फेर किस लिए आवश्यक है ? 


A) विभिन्न फसल पाने के लिए
B) खनिजों के गुण बढ़ाने के लिए
C) प्रोटीन के गुण बढ़ाने के लिए
D) मृदा की उर्वरता बढ़ाने के लिए

View Answer

Related Questions - 4


एन्टीजन है-


A) एक एन्जाइम
B) एक प्रोटीन
C) उपजात पदार्थ
D) हॉरमोन

View Answer

Related Questions - 5


पत्तियों में नहीं होते हैं-


A) फ्लोएम (Phloem)
B) लेन्टीसेल (Lenticel)
C) रन्ध्र (Stomata)
D) द्वार कोशिकाएँ

View Answer