Question :

सर्वप्रथम जेनेटिक कोड बताया-


A) वाटसन एंव क्रिक ने
B) डॉo हरगोविन्द खुराना
C) बीडल तथा टौटम ने
D) किंग्स, वाटसन तथा क्रिक ने

Answer : B

Description :


Genetic Code की खोज 1968 में डॉo हरगोविन्द खुराना ने किया इसके लिए उन्हें 1968 में नोबेल पुरस्कार दिया गया।

 

One gene one enzyme का concept बीडल तथा टौटम के द्वारा दिया गया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसको NPK निर्दिष्ट करती है?


A) नाइट्रोजन, पोटैशियम, काइनेटिन
B) नाइट्रोजन, प्रोटीन, काइनेटिन
C) नाइट्रोजन, प्रोटीन, पोटैशियम
D) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटैशियम

View Answer

Related Questions - 2


नेत्रदान में दाता के आँख का कौन-सा भाग प्रत्यारोपित किया जाता है?


A) कोर्निया
B) लेंस
C) रेटिना
D) पूरी आँख

View Answer

Related Questions - 3


शरीर मे सबसे बलशाली पेशी पायी जाती है -


A) भुजा में (In Arm)
B) जाँघ में (In Thigh)
C) जबड़े में (In Jaw)
D) ह्रदय में (In heart)

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा विटामिन वसा में घुलनशील होता है?


A) विटामिन-K
B) विटामिन-B1
C) विटामिन-B2
D) विटामिन-C

View Answer

Related Questions - 5


सूची I तथा सूची II का सुमेलन कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 A. लैंगरहैंस द्वीप  1. कैल्सिट्रॉन
 B. पीयूष ग्रंथि  2. एपिनेफ्रीन
 C. थाइराइड ग्रंथि  3. वृद्धि हॉर्मोन
 D. एड्रिनल ग्रंथि  4. इन्सुलिन

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 4 3 2 1
C) 4 3 1 2
D) 3 2 4 1

View Answer