Question :

एन्टीजन है-


A) एक एन्जाइम
B) एक प्रोटीन
C) उपजात पदार्थ
D) हॉरमोन

Answer : B

Description :


* एन्टीजन (Antigen) प्रोटीन के बने होते हैं।

* जब कोई बाहरी जीव (Organism) किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है तो वह परोक्ष अथवा अपरोक्ष रुप से कुछ प्रोटीन यौगिक का उत्पादन करता है। इसी प्रोटीन को एण्टीजन्स कहते हैं।

* शरीर में एण्टीजन्स के विरुद्ध दूसरे प्रोटीन का निर्माण होता है जिसे Antibody कहते हैं यह बिमारियों से रक्षा करता है।

* सभी एन्जाइम प्रोटीन होते हैं लेकिन सभी प्रोटीन एन्जाइम नहीं होते हैं।


Related Questions - 1


पौधों की लम्बाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है-


A) सोडियम
B) कैल्शियम
C) नाइट्रोजन
D) फॉस्फोरस

View Answer

Related Questions - 2


अशुद्धि से पूर्ण रुप से मुक्त परम शुद्ध जल को कहा जाता है-


A) आसुत जल
B) खनिज जल
C) झरने का जल
D) उबाला हुआ जल

View Answer

Related Questions - 3


हाइबरनेशन के समय मेढ़क श्वसन करता है


A) बाह्रा गिल्स द्वारा
B) फेफड़े एवं बक्कोफैरिनजियल लाइनिंग द्वारा
C) बाह्रा गिल्स एवं फेफड़ों द्वारा
D) नम त्वचा द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


क्लोरोफिल किसमें पाया जाता है - 


A) ल्यूकोप्लास्ट्स
B) क्लोरोप्लास्ट के ग्राना
C) स्ट्रोमा
D) मेम्ब्रेन

View Answer

Related Questions - 5


ग्लाइकोलिसिस में ग्लूकोज अन्त में परिवर्तित होता है-


A) पायरुविक अम्ल के दो अणुओं
B) पायरुविक अम्ल के एक अणु
C) Acetyl CoA
D) ऐल्कोहॉल + CO2

View Answer