Question :

एन्टीजन है-


A) एक एन्जाइम
B) एक प्रोटीन
C) उपजात पदार्थ
D) हॉरमोन

Answer : B

Description :


* एन्टीजन (Antigen) प्रोटीन के बने होते हैं।

* जब कोई बाहरी जीव (Organism) किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है तो वह परोक्ष अथवा अपरोक्ष रुप से कुछ प्रोटीन यौगिक का उत्पादन करता है। इसी प्रोटीन को एण्टीजन्स कहते हैं।

* शरीर में एण्टीजन्स के विरुद्ध दूसरे प्रोटीन का निर्माण होता है जिसे Antibody कहते हैं यह बिमारियों से रक्षा करता है।

* सभी एन्जाइम प्रोटीन होते हैं लेकिन सभी प्रोटीन एन्जाइम नहीं होते हैं।


Related Questions - 1


मानव शरीर का कौन-सा अंग टायफाइड से मुख्य रुप से प्रभावित होता है?


A) आमाशय
B) गुर्दे
C) फेफड़े
D) आँतें

View Answer

Related Questions - 2


यदि कोशिका के राइबोसोम्स नष्ट कर दिए जायें तो-


A) प्रकाशसंश्लेषण नहीं होगा
B) श्वसन नहीं होगा
C) वसा संचय नहीं होगा
D) प्रोटीन संश्लेषण नहीं होगा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सी संरचना प्रोकैरियोटिक कोशिका में नहीं पाई जाती है ?


A) राइबोसोम
B) कोशिका झिल्ली
C) केन्द्रक झिल्ली
D) कोशिका भित्ति

View Answer

Related Questions - 4


एक ही पादप में एक पुष्प के परागकणों का दूसरे पुष्प के वर्तिकाग्र पर जाना कहलाता है -


A) समकाल पक्वता (Homogamy)
B) भिन्न काल पक्वता
C) गीटोनोगैमी (Geitonogamy)
D) जीनोगैमी (Xenogamy)

View Answer

Related Questions - 5


मवेशियों में अरगोटिज्म रोग होता है-


A) जीवाणुओं द्वारा
B) विषाणुओं द्वारा
C) कवकों द्वारा
D) कीटों द्वारा

View Answer