Question :

एन्टीजन है-


A) एक एन्जाइम
B) एक प्रोटीन
C) उपजात पदार्थ
D) हॉरमोन

Answer : B

Description :


एन्टीजन (Antigen) प्रोटीन के बने होते हैं।

 

जब कोई बाहरी जीव (Organism) किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है तो वह परोक्ष अथवा अपरोक्ष रुप से कुछ प्रोटीन यौगिक का उत्पादन करता है। इसी प्रोटीन को एण्टीजन्स कहते हैं।

 

शरीर में एण्टीजन्स के विरुद्ध दूसरे प्रोटीन का निर्माण होता है जिसे Antibody कहते हैं यह बिमारियों से रक्षा करता है।

 

सभी एन्जाइम प्रोटीन होते हैं लेकिन सभी प्रोटीन एन्जाइम नहीं होते हैं।


Related Questions - 1


अम्ल वर्षा (Acid rain) में होता है-


A) सल्फ्यूरिक अम्ल
B) ओजोन
C) नाइट्रेट्स
D) नाइट्राइट्स

View Answer

Related Questions - 2


भ्रूण को भोजन किस माध्यम से प्राप्त होता है?


A) माता की धमनियों से
B) गर्भाशय द्वारा
C) गर्भनाल द्वारा
D) एम्नियोटिक शेक द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


एक कोशिका में सर्वाधिक पाए जाने वाले पदार्थ है-


A) न्यूक्लिक अम्ल (Nucleic acid)
B) वसा (Fats)
C) कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates)
D) प्रोटीन (Protein)

View Answer

Related Questions - 4


प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत हैं। इन चारों में, नुकीला एक मूलवाला दाँत _________ कहलाता है -


A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक

View Answer

Related Questions - 5


गलसुआ (मम्प्स) एक वायरल रोग है जो सूजन पैदा करता है-


A) कर्णपूर्व (Parotid) ग्रंथि में
B) अधोजिह्वा (Sublingual) ग्रंथि में
C) अधोजंभ (Submaxillary) ग्रंथि में
D) अवाक्षि (Infra orbital) ग्रंथि में

View Answer