Question :

एन्टीजन है-


A) एक एन्जाइम
B) एक प्रोटीन
C) उपजात पदार्थ
D) हॉरमोन

Answer : B

Description :


* एन्टीजन (Antigen) प्रोटीन के बने होते हैं।

* जब कोई बाहरी जीव (Organism) किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है तो वह परोक्ष अथवा अपरोक्ष रुप से कुछ प्रोटीन यौगिक का उत्पादन करता है। इसी प्रोटीन को एण्टीजन्स कहते हैं।

* शरीर में एण्टीजन्स के विरुद्ध दूसरे प्रोटीन का निर्माण होता है जिसे Antibody कहते हैं यह बिमारियों से रक्षा करता है।

* सभी एन्जाइम प्रोटीन होते हैं लेकिन सभी प्रोटीन एन्जाइम नहीं होते हैं।


Related Questions - 1


शरीर में अधिकतम ऊर्जा संचय किस पदार्थ के रुप में होता है ?


A) प्रोट्रीन
B) ग्लाइकोजन
C) विटामिन
D) वसा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से अंकुरण के लिए सामान्यतः किसकी आवश्यकता नहीं होती है?


A) पानी
B) प्रकाश
C) हवा
D) ताप

View Answer

Related Questions - 3


एन्टीबायोटिक क्लोरेलिन प्राप्त होता है-


A) जीवाणु से
B) विषाणु से
C) शैवाल से
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


पीलिया (Jaundice) का कारण है-


A) बैक्टीरिया (Bacteria)
B) वायरस (Virus)
C) प्रोटोजोआ (Protozoa)
D) गोल कृमि (Pound worm)

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी किरणें आँखो से नहीं देखी जा सकती है


A) पराबैगनी किरणें
B) गामा किरणें
C) अवरक्त किरणें
D) उपर्युक्त सभी

View Answer