Question :

एन्टीजन है-


A) एक एन्जाइम
B) एक प्रोटीन
C) उपजात पदार्थ
D) हॉरमोन

Answer : B

Description :


* एन्टीजन (Antigen) प्रोटीन के बने होते हैं।

* जब कोई बाहरी जीव (Organism) किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है तो वह परोक्ष अथवा अपरोक्ष रुप से कुछ प्रोटीन यौगिक का उत्पादन करता है। इसी प्रोटीन को एण्टीजन्स कहते हैं।

* शरीर में एण्टीजन्स के विरुद्ध दूसरे प्रोटीन का निर्माण होता है जिसे Antibody कहते हैं यह बिमारियों से रक्षा करता है।

* सभी एन्जाइम प्रोटीन होते हैं लेकिन सभी प्रोटीन एन्जाइम नहीं होते हैं।


Related Questions - 1


क्लाइमेट शब्द किस भाषा से लिया गया है ?


A) अंग्रेजी
B) लेटिन
C) ग्रीक
D) जर्मन

View Answer

Related Questions - 2


शकरकन्द में क्या रुपान्तरण होता है?


A) जड़
B) तना
C) कलिका
D) पुष्पाक्ष

View Answer

Related Questions - 3


अम्ल का स्वाद होता है-


A) मीठा
B) नमकीन
C) खट्टा
D) तीखा

View Answer

Related Questions - 4


उत्सर्जन (Excretion) की इकाई है


A) न्यूरॉन
B) एक्सॉन
C) नेफ्रॉन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सबसे पहले किस प्रकार का श्वशन (respiration) विकसित हुआ ?


A) एरोबिक
B) ऐनएरोबिक
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer