Question :

एन्टीजन है-


A) एक एन्जाइम
B) एक प्रोटीन
C) उपजात पदार्थ
D) हॉरमोन

Answer : B

Description :


* एन्टीजन (Antigen) प्रोटीन के बने होते हैं।

* जब कोई बाहरी जीव (Organism) किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है तो वह परोक्ष अथवा अपरोक्ष रुप से कुछ प्रोटीन यौगिक का उत्पादन करता है। इसी प्रोटीन को एण्टीजन्स कहते हैं।

* शरीर में एण्टीजन्स के विरुद्ध दूसरे प्रोटीन का निर्माण होता है जिसे Antibody कहते हैं यह बिमारियों से रक्षा करता है।

* सभी एन्जाइम प्रोटीन होते हैं लेकिन सभी प्रोटीन एन्जाइम नहीं होते हैं।


Related Questions - 1


‘O’ रक्त समूह वाले आदमी का रक्त किसे दिया जा सकता है ?


A) A रक्त समूह को
B) B रक्त समूह को
C) AB रक्त समूह को
D) सभी रक्त समूह को

View Answer

Related Questions - 2


सबसे बड़ी ग्रंथि है -


A) अग्न्याशय
B) पीयूष
C) यकृत
D) थाइरॉइड

View Answer

Related Questions - 3


एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्यक फॉस्फोरस कहाँ से मिल सकता है?


A) सोयाबीन
B) मछली
C) चावल
D) दूध

View Answer

Related Questions - 4


शरीर मे सबसे बलशाली पेशी पायी जाती है -


A) भुजा में (In Arm)
B) जाँघ में (In Thigh)
C) जबड़े में (In Jaw)
D) ह्रदय में (In heart)

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित किसकी उपस्थिति के कारण रक्त में कार्बेनिक अम्ल की सांद्रता नहीं बढ़ती है ?


A) Na+
B) K+
C) Ca++
D) Mg++

View Answer