Question :

एन्टीजन है-


A) एक एन्जाइम
B) एक प्रोटीन
C) उपजात पदार्थ
D) हॉरमोन

Answer : B

Description :


* एन्टीजन (Antigen) प्रोटीन के बने होते हैं।

* जब कोई बाहरी जीव (Organism) किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है तो वह परोक्ष अथवा अपरोक्ष रुप से कुछ प्रोटीन यौगिक का उत्पादन करता है। इसी प्रोटीन को एण्टीजन्स कहते हैं।

* शरीर में एण्टीजन्स के विरुद्ध दूसरे प्रोटीन का निर्माण होता है जिसे Antibody कहते हैं यह बिमारियों से रक्षा करता है।

* सभी एन्जाइम प्रोटीन होते हैं लेकिन सभी प्रोटीन एन्जाइम नहीं होते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित मं से कौन-सी स्थिति विलम्बित रक्त स्कंदन की एक शर्त है ?


A) रक्तस्राव
B) रक्तमेह
C) हीमोफीलिया
D) अरक्ता

View Answer

Related Questions - 2


लाइसोसोम “ आत्महत्या का थैला” है, क्योंकि उसमें हैं -


A) जल अपघटक (Hydrolytic enzymes)
B) परजीवी क्रियाएं
C) भोज्य रिक्तिता
D) अपचयी एन्जाइम्स

View Answer

Related Questions - 3


पौधों में मुरझान (Wilting) किसकी अधिकता से होती है?


A) श्वसन
B) प्रकाशसंश्लेषण
C) वाष्पोत्सर्जन
D) अवशोषण

View Answer

Related Questions - 4


कवकों में संग्रहित भोज्य पदार्थ (Reserve food material) है-


A) ग्लाइकोजन
B) मण्ड
C) सुक्रोज
D) माल्टोज

View Answer

Related Questions - 5


मक्का (Maize) का दाना है -


A) बीज
B) वास्तविक फल
C) भ्रूण
D) अवास्तविक फल

View Answer