Question :

एन्टीजन है-


A) एक एन्जाइम
B) एक प्रोटीन
C) उपजात पदार्थ
D) हॉरमोन

Answer : B

Description :


* एन्टीजन (Antigen) प्रोटीन के बने होते हैं।

* जब कोई बाहरी जीव (Organism) किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है तो वह परोक्ष अथवा अपरोक्ष रुप से कुछ प्रोटीन यौगिक का उत्पादन करता है। इसी प्रोटीन को एण्टीजन्स कहते हैं।

* शरीर में एण्टीजन्स के विरुद्ध दूसरे प्रोटीन का निर्माण होता है जिसे Antibody कहते हैं यह बिमारियों से रक्षा करता है।

* सभी एन्जाइम प्रोटीन होते हैं लेकिन सभी प्रोटीन एन्जाइम नहीं होते हैं।


Related Questions - 1


रेशों की फसल जो भारत मे सबसे अधिक क्षेत्र में होती है -  


A) जूट
B) कपास
C) फ्लेक्स
D) सेमल

View Answer

Related Questions - 2


वयस्क मनुष्य के प्रति मिनट ह्रदय धड़कन की दर का सामान्य परास क्या है ?


A) 50 से 59
B) 60 से 80
C) 81 से 90
D) 91 से 110

View Answer

Related Questions - 3


हमारे शरीर में वसा का निर्माण होता है जब-


A) शरीर में ग्लाइकोजन की मात्रा कम होती है
B) रक्त शर्करा का स्तर स्थायी हो जाता है
C) यकृत तथा मांसपेशियों में ग्लाइकोजन का भण्डारण पूर्ण हो जाता है
D) जब प्रोटीन का अंतर्ग्रहण अधिक होता है

View Answer

Related Questions - 4


क्रोमोसोम किसके बने होते है - 


A) DNA
B) RNA
C) प्रोटीन
D) उपर्युक्त सभी के द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


बीज किससे बनता है?


A) भ्रूण से
B) भ्रूणकोष से
C) अण्डाशय से
D) बीजाण्ड से

View Answer