Question :

एन्टीजन है-


A) एक एन्जाइम
B) एक प्रोटीन
C) उपजात पदार्थ
D) हॉरमोन

Answer : B

Description :


* एन्टीजन (Antigen) प्रोटीन के बने होते हैं।

* जब कोई बाहरी जीव (Organism) किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है तो वह परोक्ष अथवा अपरोक्ष रुप से कुछ प्रोटीन यौगिक का उत्पादन करता है। इसी प्रोटीन को एण्टीजन्स कहते हैं।

* शरीर में एण्टीजन्स के विरुद्ध दूसरे प्रोटीन का निर्माण होता है जिसे Antibody कहते हैं यह बिमारियों से रक्षा करता है।

* सभी एन्जाइम प्रोटीन होते हैं लेकिन सभी प्रोटीन एन्जाइम नहीं होते हैं।


Related Questions - 1


हरबेरियम है-


A) सूखे रुप में जड़ी-बूटियों का संग्रह
B) एक उद्यान जहाँ विविध प्रकार की जड़ी बूटियाँ हो
C) एक केन्द्र जहाँ चिकित्सा-उपयुक्त पादपों का संग्रह किया जाता है
D) एक केन्द्र जहाँ पादपों के सूखे नमूनों का संरक्षण किया जाता है।

View Answer

Related Questions - 2


बेरी-बेरी (Beri-Beri) रोग किस विटामिन की कमी से होता है?


A) विटामिन A
B) विटामिन B1
C) विटामिन C
D) विटामिन B12

View Answer

Related Questions - 3


रूधिर में अधिकतर CO2 ले जायी जाती है -


A) कार्बोनिक अम्ल के रूप में
B) सोडियम कार्बोनेट के रूप में
C) कार्बोनेट आयनों के रूप में
D) बाइकार्बोनेट के रूप में

View Answer

Related Questions - 4


प्रतिजैविक औषधि पेनिसिलीन प्राप्त की जाती है-


A) फंगस
B) विषाणु
C) पुष्पित पौधों
D) बैक्टीरिया

View Answer

Related Questions - 5


रूधिर दाब (Blood pressure)  का नियन्त्रण करता है -


A) एड्रीनल (Adrenal)
B) थाइमस (Thymus)
C) थायरॉइड (Thyroid)
D) कॉर्पस लूटियस (Cropus Luteum)

View Answer