Question :

‘O’ रक्त समूह वाले आदमी का रक्त किसे दिया जा सकता है ?


A) A रक्त समूह को
B) B रक्त समूह को
C) AB रक्त समूह को
D) सभी रक्त समूह को

Answer : D

Description :


“O” Blood group वाला व्यक्ति सभी Blood group वाले व्यक्ति (A, B, AB) को Blood दे सकता है।


Related Questions - 1


एक सच्चा फल होता है -


A) विकसित अण्डाशय
B) विकसित बीजाण्ड
C) निषेचित एवं विकसित अण्डाशय
D) निषेचित एवं विकसित बीजाण्ड

View Answer

Related Questions - 2


आनुवंशिक यात्रिकी (Genetic engineering) में -


A) एक जीव के जीन्स में परिवर्तन किया जाता है
B) उसके गुणसूत्रों में परिवर्तन किया जाता है
C) टेस्ट ट्यूब बेबी (Test tube baby) बनाए जाते हैं
D) उपर्यक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है। इसे किसके द्वारा रोका जा सकता है ?


A) समुचित सिंचाई द्वारा
B) ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा
C) उर्वरक के प्रयोग को बढ़ाकर
D) खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर

View Answer

Related Questions - 4


शरीर मे सबसे अधिक पाया जाने वाला ऊतक है -


A) संयोजी ऊतक(Connective tissue)
B) उपकला ऊतक(Epithelial tissue)
C) पेशी ऊतक(Muscular tissue)
D) तंत्रिका ऊतक (Nervous tissue)

View Answer

Related Questions - 5


एक जीव दूसरे जीव पर वृद्धि करता है, परन्तु उससे भोजन नहीं लेता तो वह कहलाता है-


A) अधिपादप (Epiphytic)
B) परजीवी (Parasitic)
C) मृतोपजीवी(Saprophytic)
D) सहजीवी

View Answer