Question :

‘O’ रक्त समूह वाले आदमी का रक्त किसे दिया जा सकता है ?


A) A रक्त समूह को
B) B रक्त समूह को
C) AB रक्त समूह को
D) सभी रक्त समूह को

Answer : D

Description :


“O” Blood group वाला व्यक्ति सभी Blood group वाले व्यक्ति (A, B, AB) को Blood दे सकता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा जन्तु द्विलिंगी (Hemaphrodite) होता हैं ?


A) मधुमक्खी (Honey Bee)
B) एस्केरिस (Ascaris)
C) जोंक (Leach)
D) मक्खी (Honey Fly)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है, सही विकल्प चुनिए-

 

1. यूग्लीन – जन्तु एवं वनस्पति की संयोजी कड़ी

2. नियोपिलाइना – आर्थ्रोपोडा मौलस्का की संयोजी कड़ी

3. पेरीपेटस – एनीलिडा-आर्थ्रोपोडा की संयोजी कड़ी

4. ऑर्किआप्टेरिक्स – सरीसृप तथा पक्षियों की संयोजी कड़ी


A) 1, 3, 4
B) 2
C) 2, 3
D) 3, 4

View Answer

Related Questions - 3


ग्लूकोज का ग्लाइकोजन में परिवर्तन यकृत में होता है, किन्तु इसका संग्रह होता है -


A) यकृत (Liver) में
B) तिल्ली (Spleen) में
C) यकृत तथा पेशियों (Liver and muscles) में
D) A तथा B में

View Answer

Related Questions - 4


अम्ल वर्षा वास्तव में मिश्रण है-


A) सल्फ्यूरिक अम्ल व नाइट्रिक अम्ल का
B) हेक्सेन व मीथेन का
C) ऐसीटिक अम्ल व ब्रोमीन का
D) ऐस्कॉर्बिक अम्ल व सिट्रिक अम्ल का

View Answer

Related Questions - 5


आवृतबीजी पादपों में भ्रूणकोष प्रायः होता है -


A) अगुणित
B) द्विगुणित
C) त्रिगुणित
D) किसी भी प्रकार का

View Answer