Question :

एण्टीरेबीज का टीका कब दिया जाता है?


A) कुत्ता काटने पर
B) बचपन में ही
C) 5 वर्ष की उम्र में
D) साँप काटने पर

Answer : A

Description :


एण्टीरेबीज का टीका कुत्ता के काटने पर दिया जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है?


A) विटामिन-A
B) विटामिन-B
C) विटामिन-C
D) विटामिन-D

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सी गैस वायु को प्रदूषित नहीं करती है?


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) कार्बन मोनोऑक्साइड
C) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
D) सल्फर डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 3


पादपों को मिट्टी से जो जल मिलता हैं, वह है - 


A) वाहित जल (Run away water)
B) गुरूत्वीय जल (Gravitational water)
C) केशिका जल (Capillary)
D) आर्द्रता जल

View Answer

Related Questions - 4


सिरका (Vinegar) का खट्टापन किसके कारण होता है?


A) नाइट्रिक अम्ल
B) टारटरिक अम्ल
C) एसिटिक अम्ल
D) लेक्टिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 5


जब दो जीव साथ रहें तथा एक को लाभ हो तथा दूसरे को कोई लाभ न हो तो वह कहलाता है -


A) पेरासिटिज्म (Parasitism)
B) प्रीडेशन (Predation)
C) सिम्बायोसिस (symbiosis)
D) कॉमेन्सलिज्म (Commensalism)

View Answer