Question :

एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्यक फॉस्फोरस कहाँ से मिल सकता है?


A) सोयाबीन
B) मछली
C) चावल
D) दूध

Answer : D

Description :


- दूध से एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्यक फॉस्फोरस मिलता है।

- सोयाबीन में सबसे अधिक प्रोटीन लगभग 42% पाया जाता है।

- चावल से carbohydrates (Starch) एवं मछली से Vit A एवं Vit D प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


मछली वर्ग की पहचान किस अंग से होती है ?


A) ग्रामीण गिलों (Pharynageal)
B) डर्मल शल्क (Dermal scales)
C) युग्मित पक्षों (paired fins) से
D) उर्पयक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 2


एक कोशिका में सर्वाधिक पाए जाने वाले पदार्थ है-


A) न्यूक्लिक अम्ल (Nucleic acid)
B) वसा (Fats)
C) कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates)
D) प्रोटीन (Protein)

View Answer

Related Questions - 3


डाइनोसोरों का ‘सुनहरा काल ’ किस महाकल्प को कहते हैं ?


A) सीनोज्वायक काल
B) पेलियोज्वायक काल
C) अर्किजोज्वायक काल
D) मीसोज्वायक काल

View Answer

Related Questions - 4


आँख के लेंस के धुंधला हो जाने को क्या कहते हैं?


A) मायोपिया
B) हाईपर मायोपिया
C) नेत्र-श्लेष्मा
D) मोतियाबिन्द

View Answer

Related Questions - 5


ट्रिपेनोसोमिएसिस (Trypanosomiasis) रोग की वाहक है -


A) लाउस (Louse)
B) सैण्ड मक्खी (Sand fly)
C) शीशी मक्खी (Tse-tse fly)
D) फायर मक्खी (Fire fly)

View Answer