Question :

पत्तियों में नहीं होते हैं-


A) फ्लोएम (Phloem)
B) लेन्टीसेल (Lenticel)
C) रन्ध्र (Stomata)
D) द्वार कोशिकाएँ

Answer : B

Description :


पत्तियों में लेन्टीसेल (Lenticel) नहीं पाया जाता है।

 

पौधे के वायवीय भागों से जल का वाष्प के रुप में उड़ना वाष्पो सर्जन कहलाता है यह क्रिया पत्ती के निम्न सतह पर उपस्थित रंध्रों (Stomata) द्वारा होती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से एक एन्जाइम का स्त्रावण (Secretion) यीस्ट द्वारा होता है जो किण्डन (fermentation) के लिए उत्तरदायी है, वह है-


A) इनवरटेज
B) लाइपेज
C) इनोलेज
D) जाइमेज

View Answer

Related Questions - 2


वायरस (Virus) की सर्वप्रथम खोज किसने की थी ?


A) W.M. Stanley
B) K.M. Smith
C) D. lwanowski
D) E.C. Stakman

View Answer

Related Questions - 3


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


जेली, स्टार्च, प्रोटीन उदाहरण है-


A) द्रव का गैस में विलयन
B) द्रव का द्रव में विलयन
C) द्रव का ठोस में विलयन
D) गैस का द्र्व में विलयन

View Answer

Related Questions - 5


पीलिया (Jaundice) का कारण है-


A) बैक्टीरिया (Bacteria)
B) वायरस (Virus)
C) प्रोटोजोआ (Protozoa)
D) गोल कृमि (Pound worm)

View Answer