Question :

पत्तियों में नहीं होते हैं-


A) प्लोएम (Phloem)
B) लेन्टीसेल (Lenticel)
C) रन्ध्र (Stomata)
D) द्वार कोशिकाएँ

Answer : B

Description :


पत्तियों में लेन्टीसेल (Lenticel) नहीं पाया जाता है।

 

पौधे के वायवीय भागों से जल का वाष्प के रुप में उड़ना वाष्पो सर्जन कहलाता है यह क्रिया पत्ती के निम्न सतह पर उपस्थित रंध्रों (Stomata) द्वारा होती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस जन्तु में तंत्रिका तंत्र तो होता है, परन्तु मस्तिष्क नहीं होता है ?


A) अमीबा
B) केंचुआ
C) कॉकरोच
D) हाइड्रा

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा जन्तु श्वसन तो करता है, परन्तु श्वसन अंग नही होते ?


A) कॉकरोच
B) मेढक का टैडपोल पार्वा
C) केंचुआ
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


अधिक समय तक जब किसी व्यक्ति मे रक्तस्राव (Bleeding) रूकता नही तो इसका कारण निम्नलिखित में से किसी एक में दोष (Defect) होता है-                                


A) आर. बी. सी. (RBC)
B) रूधिर प्लाज्मा (Blood Plasma)
C) बिम्बाणु (Thrombocytes)
D) लसीका कोशिका (Lymphocytes)

View Answer

Related Questions - 4


‘आयरन’ किस खाद्य सामग्री में उपलब्ध है ?


A) अंडे एवं मांस
B) पनीर
C) हरी सब्जियाँ
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 5


सिरका (vinegar) का खट्टापन किसके कारण होता है?


A) नाइट्रिक अम्ल
B) टारटरिक अम्ल
C) एसिटिक अम्ल
D) लेक्टिक अम्ल

View Answer