Question :

पत्तियों में नहीं होते हैं-


A) फ्लोएम (Phloem)
B) लेन्टीसेल (Lenticel)
C) रन्ध्र (Stomata)
D) द्वार कोशिकाएँ

Answer : B

Description :


पत्तियों में लेन्टीसेल (Lenticel) नहीं पाया जाता है।

 

पौधे के वायवीय भागों से जल का वाष्प के रुप में उड़ना वाष्पो सर्जन कहलाता है यह क्रिया पत्ती के निम्न सतह पर उपस्थित रंध्रों (Stomata) द्वारा होती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से सूत्र-विभाजन की सबसे लम्बी Stage कौन-सी है ? 


A) प्रोफेज
B) मेटाफेज
C) एनाफेज
D) टीलोफेज

View Answer

Related Questions - 2


एकल स्ट्रैडेड वाले डी. एन. ए. कहाँ मिलते हैं?


A) टोबैको मोजेक वायरस में
B) स्मालपॉक्स वायरस में
C) सरकोमा वायरस में
D) ϕ × 174 बैक्टीरियोफेज में

View Answer

Related Questions - 3


ऊष्मा द्वारा तत्काल नष्ट हो जाने वाला विटामिन है-


A) राइबोफ्लेविन
B) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
C) टोकॉफेरॉल
D) थायेमीन

View Answer

Related Questions - 4


मिऑसिस के लिए कौनसा कथन सही है ?


A) मिऑसिस I समसूत्री विभाजन है
B) मिऑसिस I अर्द्धसूत्री विभाजन है
C) मिऑसिस II अर्द्धसूत्री विभाजन है
D) मिऑसिस I और II दोनों अर्द्धसूत्री विभाजन है

View Answer

Related Questions - 5


सूत्री विभाजन के बीच किस अवस्था में गुणसूत्र विपरीत ध्रवों की ओर गति करते हैं ?


A) प्रोफेज (Prophase)
B) मेटाफेट (Metaphase)
C) टीलोफेज (Telophase)
D) ऐनाफेज (Anaphase)

View Answer