Question :

पत्तियों में नहीं होते हैं-


A) फ्लोएम (Phloem)
B) लेन्टीसेल (Lenticel)
C) रन्ध्र (Stomata)
D) द्वार कोशिकाएँ

Answer : B

Description :


पत्तियों में लेन्टीसेल (Lenticel) नहीं पाया जाता है।

 

पौधे के वायवीय भागों से जल का वाष्प के रुप में उड़ना वाष्पो सर्जन कहलाता है यह क्रिया पत्ती के निम्न सतह पर उपस्थित रंध्रों (Stomata) द्वारा होती है।


Related Questions - 1


हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे-


A) वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते हैं
B) दिन के समय कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ते है और ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं
C) वायु को शुद्ध करने के लिए उससे आर्गन का उपभोग करते है
D) दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते है

View Answer

Related Questions - 2


‘विडाल टेस्ट’ का उपयोग किस सम्भावना की जाँच के लिए किया जाता है?


A) मलेरिया
B) टाइफाइड
C) हैजा
D) पीत ज्वर

View Answer

Related Questions - 3


एकल स्ट्रैडेड वाले डी. एन. ए. कहाँ मिलते हैं?


A) टोबैको मोजेक वायरस में
B) स्मालपॉक्स वायरस में
C) सरकोमा वायरस में
D) ϕ × 174 बैक्टीरियोफेज में

View Answer

Related Questions - 4


रबड़क्षीर वाहिका (Latex vessels) किसमें मिलती हैं?


A) जाइलम
B) फ्लोएम
C) कॉर्टेक्स
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वायु में सल्फर डाइआक्साइड द्वारा प्रदूषक का सूचक है- 


A) लाइकेन
B) फर्न
C) काली फफूँद
D) माँस

View Answer