Question :

फसलों का हेर फेर किस लिए आवश्यक है ? 


A) विभिन्न फसल पाने के लिए
B) खनिजों के गुण बढ़ाने के लिए
C) प्रोटीन के गुण बढ़ाने के लिए
D) मृदा की उर्वरता बढ़ाने के लिए

Answer : D

Description :


फसलों का हेर-फेर मृदा की उर्वरता बढ़ाने के लिए आवश्यक है|


Related Questions - 1


लाल रुधिर कणिका ________  में बनती है-


A) यकृत
B) अस्थि मज्जा
C) वृक्क
D) ह्रदय

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किसके संश्लेषण (Synthesis) के लिए कोलेस्ट्रॉल आवश्यक होता है ?


A) इन्सुलिन (Insulin)
B) एस्ट्राडियोल (Estradiol)
C) ग्लाइकोजन (Glycogen)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


किस प्राणी में रुधिर नहीं होता, किन्तु श्वसन होता है -


A) केंचुआ (Earthworm)
B) मेढक (Frog)
C) हाइड्रा (Hydra)
D) मीन (Fish)

View Answer

Related Questions - 4


‘हाइड्रोफाइट’ कहते है-


A) बिना जल का पौधा
B) बिना मिट्टी का पौधा
C) बिना कार्बन डाइऑक्साइड का पौधा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


स्तनधारियों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है -


A) तन्तु पट (Diaphragm)
B) चार कोष्ठीय ह्रदय (Four chamberd heart)
C) दाँत विन्यास (Dentition)
D) अत्यधिक विकसित मस्तिष्क (Highly Developed brain)

View Answer