Question :

मधुमक्खियाँ में संचारण (Communication) का साधन है -


A) गंध
B) ध्वनि
C) नाच
D) उपर्युक्त सभी

Answer : C

Description :


मधुमक्खियों में संचरण (Communication) का साधन नाच (Dance) है |

 

* मधुमक्खी में Dance का पता Von Frish ने लगाया |

* मधुमक्खियाँ एक दूसरे को सुगंध (Smells) से पहचानती है |

* मधुमक्खी में Formic acid पायी जाती है जिससे गठिया की दवा बनायी जाती है |


Related Questions - 1


सदाबहार पौधे वर्ष भर हरे रहते हैं, कारण-


A) ठण्डा वातावरण
B) पत्तियाँ न गिरने से
C) एक अन्तराल के बाद कम संख्या में पत्तियाँ गिरती हैं
D) वर्षभर नमी का उपलब्ध होना

View Answer

Related Questions - 2


रतौंधी निम्नलिखित के कारण होती है-


A) एड्रीनेलिन के अधिक स्राव से
B) विटामिन-ए की कमी से
C) एक्स-क्रोमोसोम द्वारा वंशानुक्रम से
D) अधिक शराब पीने से

View Answer

Related Questions - 3


वृद्धि हॉर्मेन (Growth hormone) स्त्रावित होता है -


A) A थाइरॉइड (Thyroid) सें
B) जननांगों (Sex-organs) से
C) ऐड्रीनल (Adrenal) सें
D) पिट्यूटरी (Pituitary) से

View Answer

Related Questions - 4


एक जीव दूसरे जीव पर वृद्धि करता है, परन्तु उससे भोजन नहीं लेता तो वह कहलाता है-


A) अधिपादप (Epiphytic)
B) परजीवी (Parasitic)
C) मृतोपजीवी(Saprophytic)
D) सहजीवी

View Answer

Related Questions - 5


सबसे पहले किस प्रकार का श्वशन (respiration) विकसित हुआ ?


A) एरोबिक
B) ऐनएरोबिक
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer