Question :

मधुमक्खियाँ में संचारण (Communication) का साधन है -


A) गंध
B) ध्वनि
C) नाच
D) उपर्युक्त सभी

Answer : C

Description :


मधुमक्खियों में संचरण (Communication) का साधन नाच (Dance) है |

 

* मधुमक्खी में Dance का पता Von Frish ने लगाया |

* मधुमक्खियाँ एक दूसरे को सुगंध (Smells) से पहचानती है |

* मधुमक्खी में Formic acid पायी जाती है जिससे गठिया की दवा बनायी जाती है |


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से शरीर की द्वितीय सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?


A) यकृत
B) गुर्दा
C) पेट
D) अग्न्याशय

View Answer

Related Questions - 2


मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित ग्रंथि है-


A) थाइमस
B) यकृत्
C) अग्न्याशय
D) प्लीहा (Spleen)

View Answer

Related Questions - 3


वायरस को सजीव कहा जाता है, क्योंकि -


A) इन्हें किस्टलीकृत कर सकते है
B) ये संख्या में बढ़ सकते है
C) इनमें विभिन्न कोशिकांग नहीं होते
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


R.N.A का मुख्य कार्य है-


A) पाचन क्रिया में सहायता करना
B) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना
C) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


पादप कोशिका में जन्तु कोशिका से भिन्नता के लिए निम्नलिखित में से एक लक्षण प्रमुख है-


A) सभी पादप कोशिकाओं में क्लोरोफिल होता है
B) पादप कोशिकाओं में केवल Smooth ER होता है
C) पादप कोशिकाओं की कोशा-भित्ति सेलूलोज की बनी होती है
D) पादप कोशिकाएँ विशिष्ट नहीं होती हैं

View Answer