Question :

बन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute) स्थित है-


A) मद्रास (Madras) में
B) कलकत्ता (Calcutta) में
C) शिमला (Shimla) में
D) देहरादून (Dehradun) में

Answer : D

Description :


वन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute) देहरादून (उत्तरांचल) में स्थित है।

 

भारतीय पेट्रोलिय संस्थान – देहरादून (IOC)

 

आयल एण्ड नेचुरल गैस कमीशन (ONGC) – देहरादून

 

कोलकाता- सेन्ट्रल, जूट टेक्नोलॉजी रिसर्च इन्स्टीट्यूट, राष्ट्रीय एटलस तथा विषयक मानचित्रण संगठन

 

शिमला – सेन्ट्रल पोटेटो रिसर्च इन्स्टीट्यूट


Related Questions - 1


परागण का अर्थ है -


A) परागधानी (Anther) से परागकण का वर्तिकाग्र (Stigma) पर जाना
B) परागकण का अंकुरण
C) परागनली (Pollen tube) की बीजाण्ड (Ovule) में वृद्धि
D) पुष्य में कीड़ों का आना

View Answer

Related Questions - 2


यदि माता-पिता दोनों रंजकहीन (Albino) होंगे, तो उनकी-


A) आधी सन्तानों रंजकहीन होंगी
B) सब सन्तानें रंजकहीन होंगी
C) तीन-चौथाई सन्तानें रंजकहीन होंगी
D) कोई सन्तान रंजकहीन नहीं होगी

View Answer

Related Questions - 3


लाल रक्त कणिकाओं में कौनसा तत्व ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड के वाहक का कार्य करता है ?


A) प्लेटलेट्स
B) ग्लोबुलिन
C) फाइब्रीनोजिन
D) हीमोग्लोबिन

View Answer

Related Questions - 4


नारियल में खाने योग्य भाग होता है -


A) भ्रूणपोष (Endosperm)
B) मध्य फलभित्ति
C) अन्तः फलभित्ति
D) बाह्रा फलभित्ति

View Answer

Related Questions - 5


जीन (Gene) में होता है-


A) पॉली न्यूक्लियोटाइड (Poly nucleotide)
B) हिस्टोन प्रोटीन (Histone protein)
C) लाइपोप्रोटीन (Lipoprotein)
D) हाइड्रोकार्बन्स (Hydrocarbons)

View Answer