Question :
A) ग्लाइकोजन
B) मण्ड
C) सुक्रोज
D) माल्टोज
Answer : A
कवकों में संग्रहित भोज्य पदार्थ (Reserve food material) है-
A) ग्लाइकोजन
B) मण्ड
C) सुक्रोज
D) माल्टोज
Answer : A
Description :
कवकों में भोज्य पदार्थ ग्लाइकोजन के रुप में संग्रहित Reserve food Material संचित रहता है।
Algae में भोज्य पदार्थ मण्ड (Starch) के रुप से संचित होता है।
Related Questions - 1
पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-
1. कोशिका भित्ति की संरचना
2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक
3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक
4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक
A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी
Related Questions - 2
समुद्री ककड़ी (सी-कुकम्बर) निम्नलिखित में से किसे इंगित करता है?
A) एक समुद्री शैवाल
B) एक समुद्री अकशेरुकी (इन्वर्टीब्रेट)
C) सलाद के लिए एक सब्जी
D) एक मछली
Related Questions - 3
प्रकाशसंश्लेषण का प्रथम चरण है-
A) कार्बन डाइऑक्साइड का एक-5 कार्बन से संलग्न
B) ए.टी.पी. का निर्माण (Formation of ATP)
C) जल का प्रकाश अपघटन (Hydrolysis of water)
D) पर्णहरित के इलेक्ट्रॉन का प्रकाश के फोटॉन द्वारा उत्तेजन
Related Questions - 4
जड़ में पार्श्व जड़ों के निकलने का स्थान है-
A) अन्तस्त्वचा
B) मूल त्वचा
C) बल्कुट (Cortex)
D) परिरम्भ
Related Questions - 5
मृदा कण की सतह पर मजबूती से चिपकी पतली जल पर्त कहलाती है -
A) वाहित जल (Run away water)
B) आर्द्रता जल (Hygroscopic water)
C) कोशिका जल (Capillary water)
D) गुरूत्वीय जल (Gravitational water)