Question :

कवकों में संग्रहित भोज्य पदार्थ (Reserve food material) है-


A) ग्लाइकोजन
B) मण्ड
C) सुक्रोज
D) माल्टोज

Answer : A

Description :


कवकों में भोज्य पदार्थ ग्लाइकोजन के रुप में संग्रहित Reserve food Material संचित रहता है।

 

Algae में भोज्य पदार्थ मण्ड (Starch) के रुप से संचित होता है।


Related Questions - 1


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


समुद्री ककड़ी (सी-कुकम्बर) निम्नलिखित में से किसे इंगित करता है?


A) एक समुद्री शैवाल
B) एक समुद्री अकशेरुकी (इन्वर्टीब्रेट)
C) सलाद के लिए एक सब्जी
D) एक मछली

View Answer

Related Questions - 3


प्रकाशसंश्लेषण का प्रथम चरण है-


A) कार्बन डाइऑक्साइड का एक-5 कार्बन से संलग्न
B) ए.टी.पी. का निर्माण (Formation of ATP)
C) जल का प्रकाश अपघटन (Hydrolysis of water)
D) पर्णहरित के इलेक्ट्रॉन का प्रकाश के फोटॉन द्वारा उत्तेजन

View Answer

Related Questions - 4


जड़ में पार्श्व जड़ों के निकलने का स्थान है-


A) अन्तस्त्वचा
B) मूल त्वचा
C) बल्कुट (Cortex)
D) परिरम्भ

View Answer

Related Questions - 5


मृदा कण की सतह पर मजबूती से चिपकी पतली जल पर्त कहलाती है - 


A) वाहित जल (Run away water)
B) आर्द्रता जल (Hygroscopic water)
C) कोशिका जल (Capillary water)
D) गुरूत्वीय जल (Gravitational water)

View Answer