Question :

कवकों में संगृहीत भोज्य पदार्थ (Reserve food material) है-


A) ग्लाइकोजन
B) मण्ड
C) सुक्रोज
D) माल्टोज

Answer : A

Description :


कवकों में भोज्य पदार्थ ग्लाइकोजन के रुप में संग्रहित Reserve food Material संचित रहता है।

 

Algae में भोज्य पदार्थ मण्ड (Starch) के रुप से संचित होता है।


Related Questions - 1


यकृत में यूरिया का संश्लेषण होता है


A) नाइट्रोजन-चक्र द्वारा
B) क्रेब्स चक्र द्वारा
C) ग्लाइकोलाइसिस चक्र
D) आर्नीथीन- चक्र द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


_______  में प्रतिरक्षी बनते हैं ?


A) लाल अस्थिमज्जा
B) प्लीहा
C) यकृत
D) लसिका

View Answer

Related Questions - 3


पादपों में कैल्सियम के कार्य हैं-

 

  1. कोशिका भित्ति की संरचना
  2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक
  3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक
  4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक

A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


लार की प्रकृति होती है -


A) अम्लीय
B) क्षारीय
C) उदासीन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


CO2 का उपयोग किसमें होता है?


A) प्रकाशिक प्रक्रिया
B) अन्धकार प्रक्रिया
C) फोटोलिसिस
D) ग्रेना निर्माण

View Answer