Question :

मानव शरीर में भोजन के पाचन के संदर्भ में लाइपेज का स्राव कहां होता है?


A) आमाशय
B) यकृत
C) अग्न्याशय
D) बृहदान्त्र

Answer : C

Description :


- मानव शरीर में लाइपेज (Lipase) Pancreas से श्रावित होता है।

- Lipase, Fats (वसा) को fatty acid एवं glycerol में परिवर्तित करता है।

- Lipase  के अलावे Pancreas Trypsin एवं Amylase को भी श्रावित करता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित मं से कौन-सी स्थिति विलम्बित रक्त स्कंदन की एक शर्त है ?


A) रक्तस्राव
B) रक्तमेह
C) हीमोफीलिया
D) अरक्ता

View Answer

Related Questions - 2


जीवाश्म पाए जाते हैं-


A) आग्नेय शैल में
B) क्वार्ट्ज में
C) मिट्टी में
D) अवसादी शैल में

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित में से कौन-सा तत्व मानव जाति में प्राकृतिक रुप से नहीं पाया जाता?


A) ताँबा
B) जिंक
C) आयोडीन
D) सीसा

View Answer

Related Questions - 4


दूध से दही जमता है-


A) कवक द्वारा
B) नीले शैवाल से
C) बैक्टीरिया द्वारा
D) हरित कवक द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


पादपों को मिट्टी से जो जल मिलता हैं, वह है - 


A) वाहित जल (Run away water)
B) गुरूत्वीय जल (Gravitational water)
C) केशिका जल (Capillary)
D) आर्द्रता जल

View Answer