Question :

मानव शरीर में भोजन के पाचन के संदर्भ में लाइपेज का स्राव कहां होता है?


A) आमाशय
B) यकृत
C) अग्न्याशय
D) बृहदान्त्र

Answer : C

Description :


- मानव शरीर में लाइपेज (Lipase) Pancreas से श्रावित होता है।

 

- Lipase, Fats (वसा) को fatty acid एवं glycerol में परिवर्तित करता है।

 

- Lipase  के अलावे Pancreas Trypsin एवं Amylase को भी श्रावित करता है।


Related Questions - 1


हरे पौधे दिन के समय कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बजाय वायुमण्डल में ऑक्सीजन छोड़ते प्रतीत होते हैं, क्योंकि


A) हरे पौधे रात के समय श्वसन नहीं करते
B) हरे पौधे केवल रात के समय श्वसन करते हैं
C) हरे पौधे दिन के समय श्वसन करते हैं पर रात के समय प्रकाश-संश्लेषण करते हैं
D) दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है

View Answer

Related Questions - 2


खरगोश में दाँत होते हैं -


A) होमोडोन्ट
B) एक्रोडोन्ट
C) थीकोडोन्ट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सर्पदंश का प्रभाव शरीर के किस अंग पर सबसे पहले होता है ?


A) नाड़ी मण्डल पर
B) मस्तिष्क पर
C) तंत्रिका तंत्र
D) फेफड़ो पर

View Answer

Related Questions - 4


प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी तरंग लम्बाई है-


A) बैंगनी रोशनी में
B) लाल रोशनी में
C) पीली रोशनी में
D) हरी रोशनी में

View Answer

Related Questions - 5


वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) की मात्रा है लगभग - 


A) 0.003%
B) 0.03%
C) 0.3%
D) 3%

View Answer