Question :

फूल का चमकीला तथा आकर्षक अंश है-


A) दलपुंज
B) बाह्य दल
C) दल
D) पुष्प वृंत

Answer : A

Description :


फूल का चमकीला तथा आकर्षक अंश दलपुंज (corolla) होता है।

 

Corolla रंगीन होता है यह हरा रंग को छोड़कर अन्य रंगों में पाया जाता है।

 

Calyx (बाह्य दल पुंज) यह प्रायः हरे रंग का होता है तथा या Flower का बाहरी भाग होता है।

 

Flower के डंठल को pedicel (पुष्प वृत) कहते हैं


Related Questions - 1


गुणसूत्रों में होता है-


A) केवल प्रोटीन
B) डीएनए तथा प्रोटीन
C) डीएनए, आरएनए तथा हिस्टोन
D) डीएनए, आरएनए, स्टोन तथा अहिस्टोनी प्रोटीन

View Answer

Related Questions - 2


जलीय अपघटन (Hydrolysis) में ऊर्जा मुक्त होती है


A) ऊष्मा के रुप में
B) गतिज ऊर्जा में
C) प्रकाश ऊजा में
D) विभव ऊर्जा में

View Answer

Related Questions - 3


पादप जो चट्टानों की सतह पर उगते हैं - 


A) लिथोफाइट्स (Lithophytes)
B) एरेमोफाइट्स (Eremophytes)
C) कैज्मोंफाइ़ट्स (Chasmophytes)
D) सैमोंफाइट्स (Psammophytes)

View Answer

Related Questions - 4


अवांछनीय पौधों (Unwanted plants) को कहते है-


A) घास (Grass)
B) रीड्स (Reeds)
C) खरपतवार (Weeds)
D) क्षुप (Shrub)

View Answer

Related Questions - 5


अधिकांश पादप वायरस में जेनेटिक पदार्थ है -


A) डी. एऩ. ए.
B) आर. एन. ए.
C) प्रोटीन
D) लाइसोजाइम

View Answer