Question :

फूल का चमकीला तथा आकर्षक अंश है-


A) दलपुंज
B) बाह्य दल
C) दल
D) पुष्प वृंत

Answer : A

Description :


फूल का चमकीला तथा आकर्षक अंश दलपुंज (corolla) होता है।

 

Corolla रंगीन होता है यह हरा रंग को छोड़कर अन्य रंगों में पाया जाता है।

 

Calyx (बाह्य दल पुंज) यह प्रायः हरे रंग का होता है तथा या Flower का बाहरी भाग होता है।

 

Flower के डंठल को pedicel (पुष्प वृत) कहते हैं


Related Questions - 1


किस चीज की कमी रतौंधी मे फलित होती है ?


A) विटामिन ‘ए’ की कमी
B) भोजन में हरी सब्जियों की अपर्याप्तता
C) विटामिन ‘बी’ कमी
D) आँखों की समुचित देख-रेख में कमी

View Answer

Related Questions - 2


अधिकतर पौधे भूमि से किस रुप में नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं?


A) स्वतन्त्र नाइट्रोजन
B) नाइट्रिक अम्ल
C) नाइट्राइट
D) नाइट्रेट

View Answer

Related Questions - 3


वाटसन एवं क्रिक ने जिस DNA अणु की संरचना का प्रतिरुप प्रस्तुत किए उसे अब कहते हैं-


A) A-DNA
B) Z-DNA
C) B-DNA
D) D-DNA

View Answer

Related Questions - 4


रतौंधी निम्नलिखित के कारण होती है-


A) एड्रीनेलिन के अधिक स्राव से
B) विटामिन-ए की कमी से
C) एक्स-क्रोमोसोम द्वारा वंशानुक्रम से
D) अधिक शराब पीने से

View Answer

Related Questions - 5


‘ग्लूकोमा व ट्रेकोमा’ बीमारी है-


A) गर्दन की
B) कानों की
C) मस्तिष्क की
D) आँखों की

View Answer