Question :

फूल का चमकीला तथा आकर्षक अंश है-


A) दलपुंज
B) बाह्य दल
C) दल
D) पुष्प वृंत

Answer : A

Description :


फूल का चमकीला तथा आकर्षक अंश दलपुंज (corolla) होता है।

 

Corolla रंगीन होता है यह हरा रंग को छोड़कर अन्य रंगों में पाया जाता है।

 

Calyx (बाह्य दल पुंज) यह प्रायः हरे रंग का होता है तथा या Flower का बाहरी भाग होता है।

 

Flower के डंठल को pedicel (पुष्प वृत) कहते हैं


Related Questions - 1


दीमक (Termite) लकड़ी का पाचन ऐसे एन्जाइम की सहायता से करती है, जो स्रावित होता है-


A) लार ग्रन्थियों से
B) मध्यांत्र में कोशिकाओं से
C) सहजीवी प्रोटोजोआ द्वारा
D) शरीर के बाहर जीवाणु तथा कवकों द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


विटामिन C है -


A) निकोटिनिस एसिड
B) एस्कॉर्बिक एसिड
C) कैल्सीफेरोल
D) टोकोफिरोल

View Answer

Related Questions - 3


वाष्पोत्सर्जन नापने का यन्त्र है-


A) पोटोमीटर
B) ऑक्जेनोमीटर
C) हाइड्रोमीटर
D) लेक्टोमीटर

View Answer

Related Questions - 4


सही जोड़ मिलाइए-

 

(A) कॉस्मोलोजी 1. पुष्पों का अध्ययन
(B) इकोलोजी 2. स्नायु तन्तुओं का अध्ययन
(C) एन्थोलोजी 3. ब्रह्माण्ड का अध्ययन
(D) पोमोलोजी 4. फलों का अध्ययन
(E) न्यूरोलोजी 5. पर्यावरण का अध्ययन

A) A-4, B-2, C-5, D-1, E-3
B) A-3, B-1, C-2, D-5, E-4
C) A-5, B-1, C-3, D-2, E-4
D) A-3, B-5, C-1, D-4, E-2

View Answer

Related Questions - 5


आलू किस कुल का है?


A) ग्रैमिनी
B) कम्पोजिटी
C) सोलेनेसी
D) कुकुरबिटेसी

View Answer