Question :

प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी तरंग लम्बाई है-


A) बैंगनी रोशनी में
B) लाल रोशनी में
C) पीली रोशनी में
D) हरी रोशनी में

Answer : B

Description :


प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी लाल रोशनी होता है। लाल प्रकाश में सबसे अधिक प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सबसे कम बैंगनी प्रकाश में होता है।

 

हरे प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण के लिए 1 से 2% ही प्रकाश की आवश्यकता होती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा मानव रक्त का घटक नहीं है ?


A) DNA
B) प्लाज्मा
C) RBC (लाल रुधिर कणिका)
D) प्लेटलेट्स

View Answer

Related Questions - 2


‘O’ रक्त समूह वाले आदमी का रक्त किसे दिया जा सकता है ?


A) A रक्त समूह को
B) B रक्त समूह को
C) AB रक्त समूह को
D) सभी रक्त समूह को

View Answer

Related Questions - 3


एक लम्बे संकर (Tt) पौधे मे स्वपरागण (Self pollination) कराने पर लम्बे व बौने 3 : 1 में प्राप्त होते हैं, यह परिणाम सिद्ध करता है-


A) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम (Law of Independent assortment)
B) पृथक्करण का नियम (Law of segregation)
C) प्रभाविता का नियम (Law of dominance)
D) सहलग्नता का नियम (Law of linkage)

View Answer

Related Questions - 4


कोई B प्रकार के रक्त वाला व्यक्ति किसी आकस्मिक संकट में किस प्रकार के रक्त वाले व्यक्ति को रक्त दान कर सकता है ?


A) B या A
B) AB या A
C) A या O
D) AB या B

View Answer

Related Questions - 5


प्लेग किसके द्वारा फैलता है ?


A) रैट फ्ली (Rat flea) के काटने से
B) चूहों के काटने से
C) उपर्यक्त दोनों के काटने से
D) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं

View Answer