Question :

प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी तरंग लम्बाई है-


A) बैंगनी रोशनी में
B) लाल रोशनी में
C) पीली रोशनी में
D) हरी रोशनी में

Answer : B

Description :


प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी लाल रोशनी होता है। लाल प्रकाश में सबसे अधिक प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सबसे कम बैंगनी प्रकाश में होता है।

 

हरे प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण के लिए 1 से 2% ही प्रकाश की आवश्यकता होती है।


Related Questions - 1


अम्ल वर्षा (Acid rain) होती है जब जल, पर्यावरणीय प्रदूषक से संयोग करता है, जैसे-


A) CO तथा CO2
B) SO2 तथा SO3
C) ओजोन
D) नाइट्रोजन ऑक्साइड या नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौनसा एक अंग वसा का भंजन कर कोलेस्टेरॉल उत्पन्न करता है ?


A) आंत्र (Intestine)
B) यकृत (Liver)
C) फुफ्फुस (Lungs)
D) वृक्क (Kidneys)

View Answer

Related Questions - 3


“लाइकेन” एक प्रकार का द्वैत पादप है, जो दो विभिन्न वर्गो के पौधों के सहजीवी साहचर्य से बनता है, ये किन दो वर्गो के पौधे होते हैं?


A) कवक और सांस
B) कवक और बैक्टीरिया
C) शैवाल और कवक
D) शैवाल और मांस

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
A. इलेक्ट्रोएनसिफैलोग्राफ 1. ह्रदय रोगों का निदानकारी यन्त्र
B. इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ 2. मस्तिष्क रोगों का निदानकारी यन्त्र
C. स्फिग्नोमैनोमीटर 3. ह्रदय की धड़कन सुनना
D. स्टेथोस्कोप 4. रक्तचाप नापना

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 5


नमक का आयोडीकरण लोक स्वास्थ्य का मापदंड है जो रोकता है -


A) डायबिटीज
B) टी.बी. (राजयक्ष्मा)
C) घेंघा रोग
D) रक्ताल्पता (एनीमिया)

View Answer