Question :

प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी तरंग लम्बाई है-


A) बैंगनी रोशनी में
B) लाल रोशनी में
C) पीली रोशनी में
D) हरी रोशनी में

Answer : B

Description :


प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी लाल रोशनी होता है। लाल प्रकाश में सबसे अधिक प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सबसे कम बैंगनी प्रकाश में होता है।

 

हरे प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण के लिए 1 से 2% ही प्रकाश की आवश्यकता होती है।


Related Questions - 1


अधिक समय तक जब किसी व्यक्ति मे रक्तस्राव (Bleeding) रूकता नही तो इसका कारण निम्नलिखित में से किसी एक में दोष (Defect) होता है-                                


A) आर. बी. सी. (RBC)
B) रूधिर प्लाज्मा (Blood Plasma)
C) बिम्बाणु (Thrombocytes)
D) लसीका कोशिका (Lymphocytes)

View Answer

Related Questions - 2


मनुष्य के शरीर में निष्किय अंगों (Vestigial organs) का समूह है-


A) कृमि रुप परिशेषिका, आलीक्रेनन प्रवर्ध, रोम तथा काकलिया
B) बुद्धि दंत, स्तन ग्रन्थियाँ, पटेला तथा कॉक्सीवोन
C) निमेषक पटल, कृमि रुप परिशेषिका, कर्ण पेशियाँ, कॉक्सी अस्थि
D) रोम, कर्ण पेशियाँ, पटेला तथा एटलस कशेरुक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन शीत-रक्त (Cold-Blooded) जानवर है ?


A) छिपकली
B) मेढक
C) मछली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बरसात के दिनों में भूमि फिसलनदार (Slippery) हो जाती है-


A) हरित-शैवाल के कारण
B) नील- हरित शैवाल के कारण
C) माँस के कारण
D) ब्राउन शैवाल के कारण

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित प्राइमेट में मनुष्य का निकट सम्बन्धी है -


A) गोरिल्ला
B) चम्पैंजी
C) गिब्बन
D) ओरंगउदांग

View Answer