Question :

प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी तरंग लम्बाई है-


A) बैंगनी रोशनी में
B) लाल रोशनी में
C) पीली रोशनी में
D) हरी रोशनी में

Answer : B

Description :


प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी लाल रोशनी होता है। लाल प्रकाश में सबसे अधिक प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सबसे कम बैंगनी प्रकाश में होता है।

 

हरे प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण के लिए 1 से 2% ही प्रकाश की आवश्यकता होती है।


Related Questions - 1


एपीफाइट वे पौधे हैं, जो दूसरे पौधों पर आश्रित हैं-


A) भोजन के लिए
B) छाया के लिए
C) जल के लिए
D) यांत्रिक अवलम्बन के लिए

View Answer

Related Questions - 2


पीत ज्वर (Yellow fever) का स्थानान्तरण होता है-


A) मादा क्यूलेक्स द्वारा
B) मादा एनोफिलीज द्वारा
C) मादा ऐडीज द्वारा
D) घरेलू मक्खी द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


प्रकाशसंश्लेषण की प्रकाश-प्रक्रिया में क्या होता है?


A) जल के अणुओं का अपघटन
B) CO2 से H2 की प्रक्रिया
C) PGAL अणुओं से शर्करा निर्माण
D) O2 और CO2 का संयोजन

View Answer

Related Questions - 4


यकृत (Liver) द्वारा बनाया पित्त (Bile) पित्ताशय (Gall bladder) में किसके द्वारा पहुँचता है ?


A) हिपैटो - गॉल डक्ट
B) हिपैटी - पैंक्रियाटिक डक्ट
C) सिस्टिक - डक्ट
D) हिपैटिक - डक्ट

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौनसा साधारणतया वायुप्रदूषक (Pollutant) नहीं है ?


A) CO2
B) CO
C) SO2
D) हाइड्रोकार्बन

View Answer