Question :

प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी तरंग लम्बाई है-


A) बैंगनी रोशनी में
B) लाल रोशनी में
C) पीली रोशनी में
D) हरी रोशनी में

Answer : B

Description :


प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी लाल रोशनी होता है। लाल प्रकाश में सबसे अधिक प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सबसे कम बैंगनी प्रकाश में होता है।

 

हरे प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण के लिए 1 से 2% ही प्रकाश की आवश्यकता होती है।


Related Questions - 1


हाइबरनेशन के समय मेढ़क श्वसन करता है


A) बाह्रा गिल्स द्वारा
B) फेफड़े एवं बक्कोफैरिनजियल लाइनिंग द्वारा
C) बाह्रा गिल्स एवं फेफड़ों द्वारा
D) नम त्वचा द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


प्रतिवर्ती क्रिया का केन्द्र है -


A) स्पाइनल कॉर्ड
B) सतही तंत्रिका तंत्र
C) मोटर तंत्रिका
D) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन समजात अंगों का उदाहरण है ?


A) कीटों में भोजन ग्रहण हेतु मुख उपांग
B) मधुमक्खी तथा बिच्छू के डंक
C) ड्रैको तथा चमगादड़ के पैटेजियम
D) पक्षियों तथा कीटों के पंख

View Answer

Related Questions - 4


भ्रूण को भोजन किस माध्यम से प्राप्त होता है?


A) माता की धमनियों से
B) गर्भाशय द्वारा
C) गर्भनाल द्वारा
D) एम्नियोटिक शेक द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


सूर्य के प्रकाश से पराबैंगनी विकिरण (Ultraviolet Radiation) की क्रिया से क्या उत्पन्न होता है ?


A) कार्बन मोनोऑक्साइड (Co)
B) ओजोन (O3)
C) सल्फर डाइऑक्साइड (SO2)
D) फ्लोराइड्स (Fluorides)

View Answer