Question :

प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी तरंग लम्बाई है-


A) बैंगनी रोशनी में
B) लाल रोशनी में
C) पीली रोशनी में
D) हरी रोशनी में

Answer : B

Description :


प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी लाल रोशनी होता है। लाल प्रकाश में सबसे अधिक प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सबसे कम बैंगनी प्रकाश में होता है।

 

हरे प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण के लिए 1 से 2% ही प्रकाश की आवश्यकता होती है।


Related Questions - 1


कोशा में प्रोटीन संश्लेषण का स्थान है -


A) माइटोकॉण्ड्रिया
B) केन्द्रक
C) राइबोसोम
D) केन्द्रिकाएँ

View Answer

Related Questions - 2


अधिकांशतः प्रयोग किया जाने वाला प्रतिजैविक पेनिसिलिन बनता है-


A) शैवाल से
B) जीवाणु से
C) कवक से
D) रासायनिक साधनों से

View Answer

Related Questions - 3


किस प्राणी में रुधिर नहीं होता, किन्तु श्वसन होता है -


A) केंचुआ (Earthworm)
B) मेढक (Frog)
C) हाइड्रा (Hydra)
D) मीन (Fish)

View Answer

Related Questions - 4


यकृत (Liver) द्वारा बनाया पित्त (Bile) पित्ताशय (Gall bladder) में किसके द्वारा पहुँचता है ?


A) हिपैटो - गॉल डक्ट
B) हिपैटी - पैंक्रियाटिक डक्ट
C) सिस्टिक - डक्ट
D) हिपैटिक - डक्ट

View Answer

Related Questions - 5


सूत्री विभाजन के बीच किस अवस्था में गुणसूत्र विपरीत ध्रवों की ओर गति करते हैं ?


A) प्रोफेज (Prophase)
B) मेटाफेट (Metaphase)
C) टीलोफेज (Telophase)
D) ऐनाफेज (Anaphase)

View Answer