Question :

प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी तरंग लम्बाई है-


A) बैंगनी रोशनी में
B) लाल रोशनी में
C) पीली रोशनी में
D) हरी रोशनी में

Answer : B

Description :


प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी लाल रोशनी होता है। लाल प्रकाश में सबसे अधिक प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सबसे कम बैंगनी प्रकाश में होता है।

 

हरे प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण के लिए 1 से 2% ही प्रकाश की आवश्यकता होती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा सिल्क वर्ग से सम्बन्धित है ?


A) सेरीकल्चर (Sericulture)
B) ऐपीकल्चर (Apiculture)
C) पिसीकल्चर (Pisciculture)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


जीव वैज्ञानिक 5 जून का दिन किस लिए मनाते हैं ? 


A) विश्व जनसंख्या दिवस
B) विश्व पर्यावरण दिवस
C) विश्व स्वच्छता दिवस
D) वन संरक्षण दिवस

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है, सही विकल्प चुनिए-

 

1. यूग्लीन – जन्तु एवं वनस्पति की संयोजी कड़ी

2. नियोपिलाइना – आर्थ्रोपोडा मौलस्का की संयोजी कड़ी

3. पेरीपेटस – एनीलिडा-आर्थ्रोपोडा की संयोजी कड़ी

4. ऑर्किआप्टेरिक्स – सरीसृप तथा पक्षियों की संयोजी कड़ी


A) 1, 3, 4
B) 2
C) 2, 3
D) 3, 4

View Answer

Related Questions - 4


पाइनस है-


A) वृक्ष
B) झाड़ी
C) शाक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


रेनिन (Rennin) का स्रवण करने वाला अंग है-


A) यकृत (liver)
B) आमाशय (stomach)
C) वृक्क (kidney)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer