Question :

प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी तरंग लम्बाई है-


A) बैंगनी रोशनी में
B) लाल रोशनी में
C) पीली रोशनी में
D) हरी रोशनी में

Answer : B

Description :


प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी लाल रोशनी होता है। लाल प्रकाश में सबसे अधिक प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सबसे कम बैंगनी प्रकाश में होता है।

 

हरे प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण के लिए 1 से 2% ही प्रकाश की आवश्यकता होती है।


Related Questions - 1


हाल ही में लुप्त पक्षी है -


A) आर्कीओप्टोरिक्स (Archaeopteryx)
B) डोडो (Dodo)
C) आर्की ओराइनिस (Archaeorynis)
D) वस्टर्ड (Bostard)

View Answer

Related Questions - 2


बायोम (Biome) हैं - 


A) पृथ्वी का स्थान और उसका वायुमण्डल जिसमें जीव रहते हैं
B) जीवों का समुदाय जो परस्पर प्रतिक्रिया करे
C) स्थलीय वनस्पति
D) सागरीय वनस्पति

View Answer

Related Questions - 3


खाद्य ऊर्जा किसके द्वारा प्रदर्शित की जाती है?


A) कैलोरी
B) किलोग्राम
C) मीटर
D) kwh

View Answer

Related Questions - 4


चमगादड़, टिड्डे एवं कबूतर के पंख होते हैं -


A) समरुप (Analogous)
B) समजात (Homologous)
C) अवशेषी (Vestigial)
D) बाह्राककालीय (Exoskeleton)

View Answer

Related Questions - 5


वाइरस (Virus) की सर्वप्रथम खोज किसने की थी ?


A) W.M. Stanley
B) K.M. Smith
C) D. lwanowski
D) E.C. Stakman

View Answer