Question :

प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी तरंग लम्बाई है-


A) बैंगनी रोशनी में
B) लाल रोशनी में
C) पीली रोशनी में
D) हरी रोशनी में

Answer : B

Description :


प्रकाशसंश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी लाल रोशनी होता है। लाल प्रकाश में सबसे अधिक प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सबसे कम बैंगनी प्रकाश में होता है।

 

हरे प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं होती है।

 

प्रकाश संश्लेषण के लिए 1 से 2% ही प्रकाश की आवश्यकता होती है।


Related Questions - 1


ब्रायोफाइट्स है-


A) जलीय
B) स्थलीय
C) उभयचर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


लैंगरहेंस के उपदीप पाये जाते हैं -


A) यकृत (Liver) में
B) अग्न्याशय (Pancreas) में
C) प्लीहा (Spleen) में
D) पिट्यूटरी (Pituitary) में

View Answer

Related Questions - 3


फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है। इसे किसके द्वारा रोका जा सकता है ?


A) समुचित सिंचाई द्वारा
B) ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा
C) उर्वरक के प्रयोग को बढ़ाकर
D) खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर

View Answer

Related Questions - 4


पादप जो चट्टानों की सतह पर उगते हैं - 


A) लिथोफाइट्स (Lithophytes)
B) एरेमोफाइट्स (Eremophytes)
C) कैज्मोंफाइ़ट्स (Chasmophytes)
D) सैमोंफाइट्स (Psammophytes)

View Answer

Related Questions - 5


रेशम किससे उत्पन्न होता है?


A) रेशम के कीड़े के अण्डे से
B) रेशम के कीड़े के प्यूपा से
C) रेशम के कीड़े के लारवा से
D) स्वयं कीड़े से

View Answer