Question :
A) प्लेटलेट्स
B) प्लाज्मा
C) हीमोग्लोबिन
D) सीरम
Answer : A
खून का वह महत्वपूर्ण घटक, जो स्पंदन में सहायता करता है-
A) प्लेटलेट्स
B) प्लाज्मा
C) हीमोग्लोबिन
D) सीरम
Answer : A
Description :
प्लेटलेट्स रक्त स्कंदन (Blood Clott) में सहायता करता है।
इसका निर्माण Red Bone Marrow (लाल अस्थि मज्जा) में होता है। इसकी मृत्यु Spleen (प्लीहा) में होती है।
Related Questions - 1
कोशिकाओं में तत्कालीन ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से एक लिया जाता है-
A) प्रोटीन
B) विटामिन सी
C) सुक्रोज
D) ग्लूकोज
Related Questions - 2
प्याज को छीलने या काटने पर आँखों में प्रभूत मात्रा में आँसू आने का कारण है-
A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
B) कोशिकाओं में एमीनों एसिड की उपस्थिति
C) मैग्नीशियम की उपस्थिति
D) अमोनिया गैस की उपस्थिति
Related Questions - 3
गुणसूत्रों में होता है-
A) केवल प्रोटीन
B) डीएनए तथा प्रोटीन
C) डीएनए, आरएनए तथा हिस्टोन
D) डीएनए, आरएनए, स्टोन तथा अहिस्टोनी प्रोटीन
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा दुग्ध प्रोटीन (Milk protein) है ?
A) लैक्टोजेन (Lactogen)
B) मायोसिन (myosin)
C) कैसीन (Casein)
D) रेनिन (Rennin)
Related Questions - 5
यदि माता-पिता दोनों रंजकहीन (Albino) होंगे, तो उनकी-
A) आधी सन्तानों रंजकहीन होंगी
B) सब सन्तानें रंजकहीन होंगी
C) तीन-चौथाई सन्तानें रंजकहीन होंगी
D) कोई सन्तान रंजकहीन नहीं होगी