Question :
A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
B) कोशिकाओं में एमीनों एसिड की उपस्थिति
C) मैग्नीशियम की उपस्थिति
D) अमोनिया गैस की उपस्थिति
Answer : A
प्याज को छीलने या काटने पर आँखों में प्रभूत मात्रा में आँसू आने का कारण है-
A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
B) कोशिकाओं में एमीनों एसिड की उपस्थिति
C) मैग्नीशियम की उपस्थिति
D) अमोनिया गैस की उपस्थिति
Answer : A
Description :
प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक के कारण प्याज को छीलने या काटने पर आँखों से आँसू निकलते हैं।
* प्याज में एलाइल प्रोपाइल डाइसल्फाइड नामक पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण एक विशेष प्रकार की गंध होती है।
* प्याज में SO2 गैस होता है जो जल में घुलकर H2SO4 बनाता है प्याज काटने पर जब यह आँख में पड़ता है तब आँख से आँसू निकलते हैं।
Related Questions - 1
वह प्रक्रिया जिसका प्रयोग पौधे रात में ऊर्जा प्राप्त करने के लिए करते हैं-
A) परासरण
B) श्वसन
C) दहन
D) प्रकाश संश्लेषण
Related Questions - 2
शीतकाल में तुषार पाले का वितरण कहाँ पाया जाता है ?
A) कम तापमान पर वाष्पोत्सर्जन नही होता
B) ऊतकों में निर्जलीकरण तथा यांत्रिक क्षति हो जाती है
C) कम तापक्रम पर श्वसन क्रिया रुक जाती है
D) कम तापमान पर प्रकाशसंश्लेषण नहीं होता
Related Questions - 3
सबसे पहले किस प्रकार का श्वशन (respiration) विकसित हुआ ?
A) एरोबिक
B) ऐनएरोबिक
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
सही जोड़ मिलाइए-
(A) कॉस्मोलोजी | 1. पुष्पों का अध्ययन |
(B) इकोलोजी | 2. स्नायु तन्तुओं का अध्ययन |
(C) एन्थोलोजी | 3. ब्रह्माण्ड का अध्ययन |
(D) पोमोलोजी | 4. फलों का अध्ययन |
(E) न्यूरोलोजी | 5. पर्यावरण का अध्ययन |
A) A-4, B-2, C-5, D-1, E-3
B) A-3, B-1, C-2, D-5, E-4
C) A-5, B-1, C-3, D-2, E-4
D) A-3, B-5, C-1, D-4, E-2
Related Questions - 5
किस परिस्थिति में एक नारी भी वर्णान्ध (Colour blind) हो सकती है?
A) यदि उसका पिता वर्णान्ध और माता वाहक है
B) यदि उसका पिता सामान्य और माता वाहक है
C) यदि उसका पिता सामान्य है और माता सामान्य है, वाहक नहीं
D) यदि उसका पिता सामान्य और माता वर्णान्ध है