Question :

प्याज को छीलने या काटने पर आँखों में प्रभूत मात्रा में आँसू आने का कारण है-


A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
B) कोशिकाओं में एमीनों एसिड की उपस्थिति
C) मैग्नीशियम की उपस्थिति
D) अमोनिया गैस की उपस्थिति

Answer : A

Description :


प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक के कारण प्याज को छीलने या काटने पर आँखों से आँसू निकलते हैं।

 

* प्याज में एलाइल प्रोपाइल डाइसल्फाइड नामक पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण एक विशेष प्रकार की गंध होती है।

* प्याज में SO2 गैस होता है जो जल में घुलकर H2SO4 बनाता है प्याज काटने पर जब यह आँख में पड़ता है तब आँख से आँसू निकलते हैं।


Related Questions - 1


पक्षी होते हैं -


A) अमोनोटीलिक
B) यूरिओटीलिक
C) यूरिकोटीलिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पौधों में मुरझान (Wilting) किसकी अधिकता से होती है?


A) श्वसन
B) प्रकाशसंश्लेषण
C) वाष्पोत्सर्जन
D) अवशोषण

View Answer

Related Questions - 3


किसमें प्रोटीन नहीं पाया जाता?


A) मांस
B) दूध
C) चावल
D) दाल

View Answer

Related Questions - 4


वह जीव जो मृत कार्बनिक पदार्थ पर उगता है, उसे कहा जाता है -


A) स्पोरोफाइट (Sporophyte)
B) पेरासाइट (Parasite)
C) सेप्रोफाइट (Saprophyte)
D) एपीफाइट (Epiphyte)

View Answer

Related Questions - 5


आलू किस कुल का है?


A) ग्रैमिनी
B) कम्पोजिटी
C) सोलेनेसी
D) कुकुरबिटेसी

View Answer