Question :
A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
B) कोशिकाओं में एमीनों एसिड की उपस्थिति
C) मैग्नीशियम की उपस्थिति
D) अमोनिया गैस की उपस्थिति
Answer : A
प्याज को छीलने या काटने पर आँखों में प्रभूत मात्रा में आँसू आने का कारण है-
A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
B) कोशिकाओं में एमीनों एसिड की उपस्थिति
C) मैग्नीशियम की उपस्थिति
D) अमोनिया गैस की उपस्थिति
Answer : A
Description :
प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक के कारण प्याज को छीलने या काटने पर आँखों से आँसू निकलते हैं।
* प्याज में एलाइल प्रोपाइल डाइसल्फाइड नामक पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण एक विशेष प्रकार की गंध होती है।
* प्याज में SO2 गैस होता है जो जल में घुलकर H2SO4 बनाता है प्याज काटने पर जब यह आँख में पड़ता है तब आँख से आँसू निकलते हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
हाइबरनेशन के समय मेढ़क श्वसन करता है
A) बाह्रा गिल्स द्वारा
B) फेफड़े एवं बक्कोफैरिनजियल लाइनिंग द्वारा
C) बाह्रा गिल्स एवं फेफड़ों द्वारा
D) नम त्वचा द्वारा
Related Questions - 3
डाइनोसोरों का ‘सुनहरा काल ’ किस महाकल्प को कहते हैं ?
A) सीनोज्वायक काल
B) पेलियोज्वायक काल
C) अर्किजोज्वायक काल
D) मीसोज्वायक काल
Related Questions - 4
काला-अजार रोग निम्नलिखित में से किसके काटने से फैलता है ?
A) सैन्ड फ्लाई (Sand fly)
B) घरेलू मक्खी (House fly)
C) खटमल (Bed bug)
D) लाउस (Louse)
Related Questions - 5
प्रतिवर्ती क्रिया का केन्द्र है -
A) स्पाइनल कॉर्ड
B) सतही तंत्रिका तंत्र
C) मोटर तंत्रिका
D) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र