Question :

प्याज को छीलने या काटने पर आँखों में प्रभूत मात्रा में आँसू आने का कारण है-


A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
B) कोशिकाओं में एमीनों एसिड की उपस्थिति
C) मैग्नीशियम की उपस्थिति
D) अमोनिया गैस की उपस्थिति

Answer : A

Description :


प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक के कारण प्याज को छीलने या काटने पर आँखों से आँसू निकलते हैं।

 

* प्याज में एलाइल प्रोपाइल डाइसल्फाइड नामक पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण एक विशेष प्रकार की गंध होती है।

* प्याज में SO2 गैस होता है जो जल में घुलकर H2SO4 बनाता है प्याज काटने पर जब यह आँख में पड़ता है तब आँख से आँसू निकलते हैं।


Related Questions - 1


दीमक (Termite) लकड़ी का पाचन ऐसे एन्जाइम की सहायता से करती है, जो स्रावित होता है-


A) लार ग्रन्थियों से
B) मध्यांत्र में कोशिकाओं से
C) सहजीवी प्रोटोजोआ द्वारा
D) शरीर के बाहर जीवाणु तथा कवकों द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


निम्न के द्वारा दूध खट्टा किया जाता है?


A) प्रोटोजोआ
B) बैक्टीरिया
C) वायरस
D) निमेटोड

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा मांसभक्षी पौधा है ?


A) हिबिस्कस
B) बटरवर्ट्स
C) पोम्पी
D) मिमोसा

View Answer

Related Questions - 4


AB रुधिर वर्ग के व्यक्ति का रुधिर दिया जा सकता है -


A) A को
B) AB को
C) B को
D) O को

View Answer

Related Questions - 5


क्लोरोफिल किसमें पाया जाता है - 


A) ल्यूकोप्लास्ट्स
B) क्लोरोप्लास्ट के ग्राना
C) स्ट्रोमा
D) मेम्ब्रेन

View Answer