Question :

प्याज को छीलने या काटने पर आँखों में प्रभूत मात्रा में आँसू आने का कारण है-


A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
B) कोशिकाओं में एमीनों एसिड की उपस्थिति
C) मैग्नीशियम की उपस्थिति
D) अमोनिया गैस की उपस्थिति

Answer : A

Description :


प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक के कारण प्याज को छीलने या काटने पर आँखों से आँसू निकलते हैं।

 

* प्याज में एलाइल प्रोपाइल डाइसल्फाइड नामक पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण एक विशेष प्रकार की गंध होती है।

* प्याज में SO2 गैस होता है जो जल में घुलकर H2SO4 बनाता है प्याज काटने पर जब यह आँख में पड़ता है तब आँख से आँसू निकलते हैं।


Related Questions - 1


एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्यक फॉस्फोरस कहाँ से मिल सकता है?


A) सोयाबीन
B) मछली
C) चावल
D) दूध

View Answer

Related Questions - 2


आवृतबीजी पौधों के बीज में होता है -


A) केवल बीजपत्र
B) केवल भ्रूणपोष
C) केवल प्लम्युल और रेडीकील
D) सुप्त एम्ब्रियो

View Answer

Related Questions - 3


भूखा व्यक्ति शरीर के किस भण्डार का सबसे पहले उपयोग करता है ?


A) वसा
B) ग्लाइकोजन
C) प्रोटीन
D) ग्लूकोस

View Answer

Related Questions - 4


टिटनेस बीमारी को इस नाम से भी जाना जाता है-


A) रिंग वर्म
B) लॉकजॉ
C) टिन्नीटस
D) एथलीट फुट

View Answer

Related Questions - 5


जीन का आकार होता है-


A) नियमित आकार के
B) सर्पाकार के
C) अनियमित आकार के
D) त्रिशंकु आकार के

View Answer