Question :

प्याज को छीलने या काटने पर आँखों में प्रभूत मात्रा में आँसू आने का कारण है-


A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
B) कोशिकाओं में एमीनों एसिड की उपस्थिति
C) मैग्नीशियम की उपस्थिति
D) अमोनिया गैस की उपस्थिति

Answer : A

Description :


प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक के कारण प्याज को छीलने या काटने पर आँखों से आँसू निकलते हैं।

 

प्याज में एलाइल प्रोपाइल डाइसल्फाइड नामक पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण एक विशेष प्रकार की गंध होती है।

 

प्याज में SO2 गैस होता है जो जल में घुलकर H2 SO4 बनाता है प्याज काटने पर जब यह आँख में पड़ता है तब आँख से आँसू निकलते हैं।


Related Questions - 1


मियोसिस (meiosis) की किस स्टेज पर गुणसूत्रों की संख्या आधी हो जाती है ?


A) मेटाफेज I
B) एनाफेज I
C) मेटाफेज II
D) ऐनाफेज II

View Answer

Related Questions - 2


शरीर की सबसे मजबूत स्नायु है-


A) रेक्टस फीमरस
B) सोलियस
C) स्टरनोमस्टोइड
D) बाइसेप्स

View Answer

Related Questions - 3


प्रतिजैविक औषधि अधिकतर किसमें मिलती है ?


A) जीवाणु
B) विषाणु
C) शैवाल
D) फफूँदी

View Answer

Related Questions - 4


कुनैन (Quinine) प्राप्त की जाती है


A) एकोनीटम (Aconitum) से
B) सिनकोना (Cinchona) से
C) पैपावर (Papaver) से
D) कैनाबिस (Cannabis) से

View Answer

Related Questions - 5


नदियों, तालाबों आदि में पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को कहा जाता है-


A) प्रवाल
B) शैवाल
C) फंगस
D) अमीबा

View Answer