Question :
A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
B) कोशिकाओं में एमीनों एसिड की उपस्थिति
C) मैग्नीशियम की उपस्थिति
D) अमोनिया गैस की उपस्थिति
Answer : A
प्याज को छीलने या काटने पर आँखों में प्रभूत मात्रा में आँसू आने का कारण है-
A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
B) कोशिकाओं में एमीनों एसिड की उपस्थिति
C) मैग्नीशियम की उपस्थिति
D) अमोनिया गैस की उपस्थिति
Answer : A
Description :
प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक के कारण प्याज को छीलने या काटने पर आँखों से आँसू निकलते हैं।
* प्याज में एलाइल प्रोपाइल डाइसल्फाइड नामक पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण एक विशेष प्रकार की गंध होती है।
* प्याज में SO2 गैस होता है जो जल में घुलकर H2SO4 बनाता है प्याज काटने पर जब यह आँख में पड़ता है तब आँख से आँसू निकलते हैं।
Related Questions - 1
मनुष्यों में त्वचा के रंग का नियंत्रण होता है-
A) मल्टीपिल एलील्स द्वारा
B) लीथल जीन्स द्वारा
C) पोलीजीन्स द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
प्रकाशसंश्लेषण की क्रिया में-
A) ATP का निर्माण होता है
B) उत्पन्न ऑक्सीजन CO2 से आती है
C) कोई ATP का निर्माण नहीं होता है
D) जल माध्यम के रुप में आवश्यक है, परन्तु यह क्रिया में कोई भाग नहीं लेता
Related Questions - 3
‘ओजोन दिवस’ मनाया जाता है-
A) जनवरी, 30 को
B) अप्रैल, 21 को
C) सितम्बर, 16 को
D) दिसम्बर, 5 को
Related Questions - 4
सर्पदंश का प्रभाव शरीर के किस अंग पर सबसे पहले होता है ?
A) नाड़ी मण्डल पर
B) मस्तिष्क पर
C) तंत्रिका तंत्र
D) फेफड़ो पर
Related Questions - 5
एडवर्ड जेनर (Edward Jenner) ने खोज की थी-
A) Small-pox के वेक्सीनेशन की
B) Chicken-pox के वेक्सीनेशन की
C) Meascles के इम्युनाइजेशन की
D) Cholera के इम्युनाइजेशन की