Question :

प्याज को छीलने या काटने पर आँखों में प्रभूत मात्रा में आँसू आने का कारण है-


A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
B) कोशिकाओं में एमीनों एसिड की उपस्थिति
C) मैग्नीशियम की उपस्थिति
D) अमोनिया गैस की उपस्थिति

Answer : A

Description :


प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक के कारण प्याज को छीलने या काटने पर आँखों से आँसू निकलते हैं।

 

* प्याज में एलाइल प्रोपाइल डाइसल्फाइड नामक पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण एक विशेष प्रकार की गंध होती है।

* प्याज में SO2 गैस होता है जो जल में घुलकर H2SO4 बनाता है प्याज काटने पर जब यह आँख में पड़ता है तब आँख से आँसू निकलते हैं।


Related Questions - 1


वृद्धि हॉर्मेन (Growth hormone) स्त्रावित होता है -


A) A थाइरॉइड (Thyroid) सें
B) जननांगों (Sex-organs) से
C) ऐड्रीनल (Adrenal) सें
D) पिट्यूटरी (Pituitary) से

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा लार (Saliva) का लाभ नहीं है?


A) यह निगलने में मदद करती है
B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
C) यह मुख तथा दाँतों को साफ रखती है
D) यह होठों तथा जिह्वा की गति को अनुकूल बनाकर बोलने में मदद करती है।

View Answer

Related Questions - 3


एन्जाइम होते है -


A) सूक्ष्म जीव
B) प्रोटीन
C) अकार्बनिक यौगिक
D) फफूँदी (Moulds)

View Answer

Related Questions - 4


प्रतिजैविक औषधि अधिकतर किसमें मिलती है ?


A) जीवाणु
B) विषाणु
C) शैवाल
D) फफूँदी

View Answer

Related Questions - 5


एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है?


A) AIDS
B) टाइफाइड
C) पोलियो
D) कैंसर

View Answer