Question :

कोशिकाओं में तत्कालीन ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से एक लिया जाता है-


A) प्रोटीन
B) विटामिन सी
C) सुक्रोज
D) ग्लूकोज

Answer : D

Description :


कोशिकाओं में तत्कालीन ऊर्जा उत्पादन के लिए Glucose का सेवन किया जाता है।


Related Questions - 1


कोशा में प्रोटीन संश्लेषण का स्थान है -


A) माइटोकॉण्ड्रिया
B) केन्द्रक
C) राइबोसोम
D) केन्द्रिकाएँ

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौनसा एक अंग वसा का भंजन कर कोलेस्टेरॉल उत्पन्न करता है ?


A) आंत्र (Intestine)
B) यकृत (Liver)
C) फुफ्फुस (Lungs)
D) वृक्क (Kidneys)

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से किसमें ऊर्जा का उत्पादन होता है?


A) श्वसन में
B) प्रकाश संश्लेषण में
C) रसारोहण में
D) इनमें से किसी में नहीं

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम ट्रांसजेनिक (Transgenic) पौधा, जिसका प्रयोग व्यावसायिक स्तर पर उत्पादन के लिए हुआ था-


A) कपास
B) टमाटर
C) तम्बाकू
D) चावल

View Answer

Related Questions - 5


क्लोरोफिल के निर्माण के लिए पौधों को दो धात्विक तत्वों (Metalic elements) की आवश्यकता होती है, वे हैं-


A) आयरन व मैग्नीशिमय (Iron and Magnisium)
B) आयरन तथा कैल्सियम (Iron and Calcium)
C) मैग्नीशियम एवं कैल्सियम (Magnesium and Calcium)
D) कॉपर व कैल्सियम (Copper and Calcium)

View Answer