Question :

सूची I तथा सूची II की खोजें और वैज्ञानिकों के नाम को सुमेलित कीजिए-

 

   सूची-I    सूची-II
 A.  डीᵒ एनᵒ एᵒ संरचना  1.  जैकब और मोनोड
 B.  A, B, O रक्त समूह  2.  बारबरा मैक्लिनटॉक
 C.  जम्पिंग जीन   3.  वाटसन और क्रिक
 D.  रेग्युलेटरी जीन  4.  लैंड स्टीनर

A) A-4, B-3, C-1, D-2
B) A-3, B-4, C-1, D-2
C) A-3, B-4, C-2, D-1
D) A-4, B-3, C-2, D-1

Answer : C

Description :


डीᵒ एनᵒ एᵒ संरचना - वाटसन और क्रिक

 

A, B, O रक्त समूह - लैंड स्टीनर

 

जम्पिंग जीन - बारबरा मैक्लिनटॉक

 

रेग्युलेटरी जीन - जैकब और मोनोड


Related Questions - 1


निम्नलिखित प्राइमेट में मनुष्य का निकट सम्बन्धी है -


A) गोरिल्ला
B) चम्पैंजी
C) गिब्बन
D) ओरंगउदांग

View Answer

Related Questions - 2


फ्लोएम (Phloem) द्वारा खाद्य पदार्थ मुख्यतः स्थानान्तरित होता है-


A) फ्रक्टोस के रुप में
B) ग्लूकोस के रुप में
C) सुक्रोस के रुप में
D) स्टार्च के रुप में

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा सिल्क वर्ग से सम्बन्धित है ?


A) सेरीकल्चर (Sericulture)
B) ऐपीकल्चर (Apiculture)
C) पिसीकल्चर (Pisciculture)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


पादपों में कैल्सियम के कार्य हैं-

 

  1. कोशिका भित्ति की संरचना
  2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक
  3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक
  4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक

A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


बुद्धि भागफल (I.Q) मानसिक आयु का किससे अनुपात होता है?


A) वास्तविक आयु से
B) वास्तविक आयु से और दस से गुणा करके
C) वास्तविक आयु से और सौ से गुणा करके
D) वास्तविक आयु से और सौ से भाग करके

View Answer