लाल रक्त कणिकाओं में कौनसा तत्व ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड के वाहक का कार्य करता है ?
A) प्लेटलेट्स
B) ग्लोबुलिन
C) फाइब्रीनोजिन
D) हीमोग्लोबिन
Answer : D
Description :
RBC में हीमोग्लोबिन पाया जाता है जो O2 एवं CO2 के वाहक का कार्य करता है।
Hemoglobin O2 से प्रतिक्रिया का Oxy Hemoglobin बनाकर शरीर के विभिन्न कोशिकाओं में पहुँचाता है कोशिका में पहुँचने के बाद O2 मुक्त हो जाता है। एवं Glucose O2 की मौजूदगी में CO2 एवं जल का निर्माण करता है।
Hemoglobin CO2 से प्रतिक्रिया कर Carboxy Hemoglobin के रुप में Lungs (फेफड़ा) में पहुँचता है एवं जब साँस छोड़ी जाती है तब CO2 शरीर से बाहर निकलता है।
ग्लोबुलिन (Globuline) एक प्रकार का प्रोटीन है जो Blood Plasma में पाया जाता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन शीत-रक्त (Cold-Blooded) जानवर है ?
A) छिपकली
B) मेढक
C) मछली
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
आँख का अन्दरुनी पीछे का पृष्ठ कहलाता है-
A) पुतली (प्यूपिल)
B) दृष्टि पटल (रेटिना)
C) रक्त पटल (कोरोयड)
D) स्वच्छमण्डल (कॉर्निया)
Related Questions - 3
पौधो में जल का संवहन (Transport of water) किसके मार्ग से होता है?
A) केम्बियम
B) फ्लोइम
C) जाइलम
D) अधिचर्म
Related Questions - 4
कोशिका के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही नहीं है ?
A) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से सम्बन्धित होते हैं
B) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते हैं
C) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है
D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएँ विद्यमान हैं
Related Questions - 5
बरसात के दिनों में भूमि फिसलनदार (Slippery) हो जाती है-
A) हरित-शैवाल के कारण
B) नील- हरित शैवाल के कारण
C) माँस के कारण
D) ब्राउन शैवाल के कारण