लाल रक्त कणिकाओं में कौनसा तत्व ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड के वाहक का कार्य करता है ?
A) प्लेटलेट्स
B) ग्लोबुलिन
C) फाइब्रीनोजिन
D) हीमोग्लोबिन
Answer : D
Description :
RBC में हीमोग्लोबिन पाया जाता है जो O2 एवं CO2 के वाहक का कार्य करता है।
Hemoglobin O2 से प्रतिक्रिया का Oxy Hemoglobin बनाकर शरीर के विभिन्न कोशिकाओं में पहुँचाता है कोशिका में पहुँचने के बाद O2 मुक्त हो जाता है। एवं Glucose O2 की मौजूदगी में CO2 एवं जल का निर्माण करता है।
Hemoglobin CO2 से प्रतिक्रिया कर Carboxy Hemoglobin के रुप में Lungs (फेफड़ा) में पहुँचता है एवं जब साँस छोड़ी जाती है तब CO2 शरीर से बाहर निकलता है।
ग्लोबुलिन (Globuline) एक प्रकार का प्रोटीन है जो Blood Plasma में पाया जाता है।
Related Questions - 1
वरमी-कम्पोस्ट (खाद) किस करह की खाद है ?
A) प्राकृतिक खाद
B) सब्जियों से बनी खाद
C) केंचुओं द्वारा उत्पादित जैविक खाद
D) रासायनिक खाद
Related Questions - 2
ह्रदय के ऊपरी चैम्बर को कहते हैं-
A) निलय
B) अलिन्द
C) (A) तथा (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सी किरणें आँखो से नहीं देखी जा सकती है
A) पराबैगनी किरणें
B) गामा किरणें
C) अवरक्त किरणें
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
साबूदाना किससे प्राप्त होता है-
A) पाइनस से
B) साइकस से
C) हरे शैवाल से
D) आवृतबीजी पादप से