Question :

लाल रक्त कणिकाओं में कौनसा तत्व ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड के वाहक का कार्य करता है ?


A) प्लेटलेट्स
B) ग्लोबुलिन
C) फाइब्रीनोजिन
D) हीमोग्लोबिन

Answer : D

Description :


RBC में हीमोग्लोबिन पाया जाता है जो O2 एवं CO2 के वाहक का कार्य करता है।

 

Hemoglobin O2 से प्रतिक्रिया का Oxy Hemoglobin बनाकर शरीर के विभिन्न कोशिकाओं में पहुँचाता है कोशिका में पहुँचने के बाद O2 मुक्त हो जाता है। एवं Glucose O2 की मौजूदगी में CO2 एवं जल का निर्माण करता है।

 

Hemoglobin CO2 से प्रतिक्रिया कर Carboxy Hemoglobin  के रुप में Lungs (फेफड़ा) में पहुँचता है एवं जब साँस छोड़ी जाती है तब CO2 शरीर से बाहर निकलता है।

 

ग्लोबुलिन (Globuline) एक प्रकार का प्रोटीन है जो Blood Plasma में पाया जाता है।


Related Questions - 1


संसार की अधिकतम खाद्यान्न फसलें (Food crops) किस कुल से सम्बन्धित हैं?


A) ग्रैमिनी (Graminae)
B) सोलेनेसी (Solanaceae)
C) लेग्यूमिनोसी (Leguminosae)
D) क्रूसीफेरी (cruciferae)

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से क्या एक तेलहन है ?


A) इलाइची
B) लहसुन
C) लौंग
D) राई

View Answer

Related Questions - 3


यदि माता-पिता दोनों रंजकहीन (Albino) होंगे, तो उनकी-


A) आधी सन्तानों रंजकहीन होंगी
B) सब सन्तानें रंजकहीन होंगी
C) तीन-चौथाई सन्तानें रंजकहीन होंगी
D) कोई सन्तान रंजकहीन नहीं होगी

View Answer

Related Questions - 4


जीव विज्ञान के जनक (Father of Biology) हैं -


A) अरस्तू (Aristotle)
B) गाल्टन (Galton)
C) सुकरात (Socrates)
D) जी.जे. मेण्डेल (G.J. Mendel)

View Answer

Related Questions - 5


पेस मेकर का सम्बन्ध है -


A) किडनी
B) दिमाग
C) पांव
D) ह्रदय

View Answer