लाल रक्त कणिकाओं में कौनसा तत्व ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड के वाहक का कार्य करता है ?
A) प्लेटलेट्स
B) ग्लोबुलिन
C) फाइब्रीनोजिन
D) हीमोग्लोबिन
Answer : D
Description :
RBC में हीमोग्लोबिन पाया जाता है जो O2 एवं CO2 के वाहक का कार्य करता है।
Hemoglobin O2 से प्रतिक्रिया का Oxy Hemoglobin बनाकर शरीर के विभिन्न कोशिकाओं में पहुँचाता है कोशिका में पहुँचने के बाद O2 मुक्त हो जाता है। एवं Glucose O2 की मौजूदगी में CO2 एवं जल का निर्माण करता है।
Hemoglobin CO2 से प्रतिक्रिया कर Carboxy Hemoglobin के रुप में Lungs (फेफड़ा) में पहुँचता है एवं जब साँस छोड़ी जाती है तब CO2 शरीर से बाहर निकलता है।
ग्लोबुलिन (Globuline) एक प्रकार का प्रोटीन है जो Blood Plasma में पाया जाता है।
Related Questions - 1
वयस्क मनुष्य के प्रति मिनट ह्रदय धड़कन की दर का सामान्य परास क्या है ?
A) 50 से 59
B) 60 से 80
C) 81 से 90
D) 91 से 110
Related Questions - 2
जोंक (Leech) अपने शिकार से लगातार रक्त धारा प्राप्त करता है ________________ को उसमें उड़ेल कर |
A) हिपैरिन
B) हिरुडिन
C) इन्सुलिन
D) पेप्सिन
Related Questions - 3
कौनसा वायवीय एवं अवायवीय श्वसन में समान है ?
A) समान अवस्तर
B) ग्लाइकोलिसिस
C) पाइरुविक अम्ल
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
Related Questions - 5
खरगोश तथा मनुष्य में सबसे छोटी हड्डी है ?
A) नेसल (Nasal)
B) पैटेला (Patella)
C) पैलेटाइन (Palatine)
D) स्टेपीज (Stapes)