Question :

लाल रक्त कणिकाओं में कौनसा तत्व ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड के वाहक का कार्य करता है ?


A) प्लेटलेट्स
B) ग्लोबुलिन
C) फाइब्रीनोजिन
D) हीमोग्लोबिन

Answer : D

Description :


RBC में हीमोग्लोबिन पाया जाता है जो O2 एवं CO2 के वाहक का कार्य करता है।

 

Hemoglobin O2 से प्रतिक्रिया का Oxy Hemoglobin बनाकर शरीर के विभिन्न कोशिकाओं में पहुँचाता है कोशिका में पहुँचने के बाद O2 मुक्त हो जाता है। एवं Glucose O2 की मौजूदगी में CO2 एवं जल का निर्माण करता है।

 

Hemoglobin CO2 से प्रतिक्रिया कर Carboxy Hemoglobin  के रुप में Lungs (फेफड़ा) में पहुँचता है एवं जब साँस छोड़ी जाती है तब CO2 शरीर से बाहर निकलता है।

 

ग्लोबुलिन (Globuline) एक प्रकार का प्रोटीन है जो Blood Plasma में पाय जाता है।


Related Questions - 1


पौधों की चालनी-नलिका कोशिकाओं और स्तनधारियों की लाल रक्त कोशिकाओं की संरचना में एक विशेष समानता है-


A) केन्द्रक (Nucleus) की अनुपस्थिति
B) हरितलवक (Chloroplast) की अनुपस्थिति
C) कोशिका भित्ति (Cell wall) की अनुपस्थिति
D) हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) की अनुपस्थिति

View Answer

Related Questions - 2


मांसपेशियों में किस तत्व के पर्याप्त होने से खिलाड़ी देर तक नहीं थकता है ?


A) फैटी एसिड
B) ग्लाइकोजन
C) एमिनो एसिड
D) बायोटिन

View Answer

Related Questions - 3


एक AB ग्रप वाला व्यक्ति खून दे सकता है-


A) ‘A’ और ‘B’ को
B) केवल ‘AB’ को
C) ‘A’, ‘B’ एवं ‘O’ को
D) इन सभी को

View Answer

Related Questions - 4


एक जीव जिसमें दो समरूपी आनुवंशिकी कारकों का जोड़ा होता है, कहलाता हैं - 


A) विषययुग्मजी (Heterozygous)
B) संकर (Hybrid)
C) समययुग्मजी (Homozygous)
D) प्रभावी (Dominant)

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव निर्मित तन्तु है ?


A) ऊन
B) रेयान
C) रेशम
D) कपास

View Answer