लाल रक्त कणिकाओं में कौनसा तत्व ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड के वाहक का कार्य करता है ?
A) प्लेटलेट्स
B) ग्लोबुलिन
C) फाइब्रीनोजिन
D) हीमोग्लोबिन
Answer : D
Description :
RBC में हीमोग्लोबिन पाया जाता है जो O2 एवं CO2 के वाहक का कार्य करता है।
Hemoglobin O2 से प्रतिक्रिया का Oxy Hemoglobin बनाकर शरीर के विभिन्न कोशिकाओं में पहुँचाता है कोशिका में पहुँचने के बाद O2 मुक्त हो जाता है। एवं Glucose O2 की मौजूदगी में CO2 एवं जल का निर्माण करता है।
Hemoglobin CO2 से प्रतिक्रिया कर Carboxy Hemoglobin के रुप में Lungs (फेफड़ा) में पहुँचता है एवं जब साँस छोड़ी जाती है तब CO2 शरीर से बाहर निकलता है।
ग्लोबुलिन (Globuline) एक प्रकार का प्रोटीन है जो Blood Plasma में पाया जाता है।
Related Questions - 1
शरीर मे सबसे अधिक पाया जाने वाला ऊतक है -
A) संयोजी ऊतक(Connective tissue)
B) उपकला ऊतक(Epithelial tissue)
C) पेशी ऊतक(Muscular tissue)
D) तंत्रिका ऊतक (Nervous tissue)
Related Questions - 2
क्लोरोफिल किसमें पाया जाता है -
A) ल्यूकोप्लास्ट्स
B) क्लोरोप्लास्ट के ग्राना
C) स्ट्रोमा
D) मेम्ब्रेन
Related Questions - 3
नमक का आयोडीकरण लोक स्वास्थ्य का मापदंड है जो रोकता है -
A) डायबिटीज
B) टी.बी. (राजयक्ष्मा)
C) घेंघा रोग
D) रक्ताल्पता (एनीमिया)
Related Questions - 4
प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा रुपान्तरित होती है-
A) यांत्रिकी ऊर्जा में
B) रासायनिक ऊर्जा में
C) ऊष्मा ऊर्जा में
D) विकिरण ऊर्जा में
Related Questions - 5
रेशम का कीड़ा अपने जीवन-चक्र (Life Cycle) के किस चरण में वाणिज्यिक तन्तु पैदा करता है ?
A) अण्डा (Egg)
B) लार्वा (Larva)
C) प्यूपा (Pupa)
D) इमीगो (Imago)