Question :

मानव शरीर के किस अंग में हड्डियों की संख्या सर्वाधिक है?


A) अंगुलियों
B) मस्तिष्क
C) छाती
D) कशेरुकाएँ

Answer : D

Description :


रीढ़ की अस्थियाँ (केशेरुकियों) की संख्या-33


Related Questions - 1


स्तनधारियों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है -


A) तन्तु पट (Diaphragm)
B) चार कोष्ठीय ह्रदय (Four chamberd heart)
C) दाँत विन्यास (Dentition)
D) अत्यधिक विकसित मस्तिष्क (Highly Developed brain)

View Answer

Related Questions - 2


मनुष्य का एक कवक जनित रोग (Fungal borne disease) है-


A) कॉलेरा (Cholera)
B) तपेदिक (Tuberculosis)
C) प्लेग (Plague)
D) रिंगवॉर्म (Ringworm)

View Answer

Related Questions - 3


सूची I तथा सूची II की खोजें और वैज्ञानिकों के नाम को सुमेलित कीजिए-

 

   सूची-I    सूची-II
 A.  डीᵒ एनᵒ एᵒ संरचना  1.  जैकब और मोनोड
 B.  A, B, O रक्त समूह  2.  बारबरा मैक्लिनटॉक
 C.  जम्पिंग जीन   3.  वाटसन और क्रिक
 D.  रेग्युलेटरी जीन  4.  लैंड स्टीनर

A) A-4, B-3, C-1, D-2
B) A-3, B-4, C-1, D-2
C) A-3, B-4, C-2, D-1
D) A-4, B-3, C-2, D-1

View Answer

Related Questions - 4


हरे पौधे दिन के समय कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बजाय वायुमण्डल में ऑक्सीजन छोड़ते प्रतीत होते हैं, क्योंकि


A) हरे पौधे रात के समय श्वसन नहीं करते
B) हरे पौधे केवल रात के समय श्वसन करते हैं
C) हरे पौधे दिन के समय श्वसन करते हैं पर रात के समय प्रकाश-संश्लेषण करते हैं
D) दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है

View Answer

Related Questions - 5


नदियों, तालाबों आदि में पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को कहा जाता है-


A) प्रवाल
B) शैवाल
C) फंगस
D) अमीबा

View Answer