Question :

मानव शरीर के किस अंग में हड्डियों की संख्या सर्वाधिक है?


A) अंगुलियों
B) मस्तिष्क
C) छाती
D) कशेरुकाएँ

Answer : D

Description :


रीढ़ की अस्थियाँ (केशेरुकियों) की संख्या-33


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा लार (Saliva) का लाभ नहीं है?


A) यह निगलने में मदद करती है
B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
C) यह मुख तथा दाँतों को साफ रखती है
D) यह होठों तथा जिह्वा की गति को अनुकूल बनाकर बोलने में मदद करती है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पेट के जीवाणुओं का नाश करता है?


A) H2SO4
B) HCI
C) HNO3
D) H3PO4

View Answer

Related Questions - 3


वाटसन एवं क्रिक ने जिस DNA अणु की संरचना का प्रतिरुप प्रस्तुत किए उसे अब कहते हैं-


A) A-DNA
B) Z-DNA
C) B-DNA
D) D-DNA

View Answer

Related Questions - 4


प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलती है-


A) पाचन में
B) श्वसन में
C) वाष्पोत्सर्जन में
D) प्रकाश संश्लेषण में

View Answer

Related Questions - 5


कार्बनिक यौगिकों के विखण्डन से ऊर्जा उत्पादन के लिए होता है -


A) उपापचय (Metabolism)
B) उपचय (Anabolism)
C) अपचय (Catabolism)
D) नरभक्षिता (Cannibalism)

View Answer