Question :

हरबेरियम है-


A) सूखे रुप में जड़ी-बूटियों का संग्रह
B) एक उद्यान जहाँ विविध प्रकार की जड़ी बूटियाँ हो
C) एक केन्द्र जहाँ चिकित्सा-उपयुक्त पादपों का संग्रह किया जाता है
D) एक केन्द्र जहाँ पादपों के सूखे नमूनों का संरक्षण किया जाता है।

Answer : A

Description :


सूखे रुप में जड़ी-बूटियों का संग्रह को हरबेरियम कहा जाता है।


Related Questions - 1


हरे पौधे दिन के समय कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बजाय वायुमण्डल में ऑक्सीजन छोड़ते प्रतीत होते हैं, क्योंकि


A) हरे पौधे रात के समय श्वसन नहीं करते
B) हरे पौधे केवल रात के समय श्वसन करते हैं
C) हरे पौधे दिन के समय श्वसन करते हैं पर रात के समय प्रकाश-संश्लेषण करते हैं
D) दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है

View Answer

Related Questions - 2


सामान्य व्यक्ति में 100 मिली रक्त में कोलेस्ट्रॉल स्तर किसके बीच रहता है-


A) 250 से 350 मिग्रा
B) 150 से 250 मिग्रा
C) 100 से 150 मिग्रा
D) 50 से 100 मिग्रा

View Answer

Related Questions - 3


वह कौन-सा तत्व है जो दन्त इनेमल को कठोर बनाता है ?


A) कैल्शियम
B) फ्लोरीन
C) आयोडीन
D) सोडियम

View Answer

Related Questions - 4


अधिकतर पौधे भूमि से किस रुप में नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं?


A) स्वतन्त्र नाइट्रोजन
B) नाइट्रिक अम्ल
C) नाइट्राइट
D) नाइट्रेट

View Answer

Related Questions - 5


जीवाणु को पादप मानते है, क्योंकि


A) इनमें दृढ़ कोशिका भित्ति होती है
B) वे गति नहीं करते है
C) सभी जगह उपस्थित होते हैं
D) विखण्डन (Fission) द्वारा (Multiply) करते हैं

View Answer