Question :

पौधों में जल की ऊपर की ओर गति कहलाती है-


A) जल स्राव
B) वाष्पन
C) वाष्पोत्सर्जन
D) रसारोहण

Answer : D

Description :


पौधों में जल की ऊपर की ओर गति रसारोहण (Ascent of Sap) कहलाती है।


Related Questions - 1


मानव-मलेशिया परजीवी के जीवन चक्र के एनाफिलिस को सर्वप्रथम खोजा था -


A) रोनाल्ड रॉस (Ronald Ross) ने
B) वॉन विअर (Von-Beer)
C) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग (A. Fleming) ने
D) सैली (Sally) ने

View Answer

Related Questions - 2


एन्थ्रोलॉजी अध्ययन करता है-


A) हड्डियों का
B) तंत्रिका तंत्र का
C) मांसपेशियों का
D) जोड़ों का

View Answer

Related Questions - 3


हाइबरनेशन के समय मेढ़क श्वसन करता है


A) बाह्रा गिल्स द्वारा
B) फेफड़े एवं बक्कोफैरिनजियल लाइनिंग द्वारा
C) बाह्रा गिल्स एवं फेफड़ों द्वारा
D) नम त्वचा द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है। इसे किसके द्वारा रोका जा सकता है ?


A) समुचित सिंचाई द्वारा
B) ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा
C) उर्वरक के प्रयोग को बढ़ाकर
D) खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर

View Answer

Related Questions - 5


‘विटामिन’ सहायता नहीं करता है -


A) ऊत्तकों में इन्जाइम के निर्माण में
B) उपापचय में आवेजक के रुप में
C) रोगों से रक्षा करने में
D) पाचन क्रिया में

View Answer